16 अक्टूबर: बंगाल विभाजन से लेकर Disney की स्थापना, लियाकल अली खान और ऑस्कर का जिक्र
यूं तो हर तारीख अपने भीतर एक इतिहास (History) यानी अतीत समेटे है, इस सिलसिले में बात अब आज के इतिहास की तो 16 अक्टूबर (16 Ocrober) का दिन भी देश और दुनिया (World History) से जुड़ी तमाम अच्छी-बुरी यादें ले कर आया है.
नई दिल्ली : यूं तो हर तारीख अपने भीतर एक इतिहास (History) यानी अतीत समेटे है, इस सिलसिले में बात अब आज के इतिहास की तो 16 अक्टूबर (16 Ocrober) का दिन भी देश और दुनिया (World History) से जुड़ी तमाम अच्छी-बुरी यादें ले कर आया है. इसी तारीख को बंगाल (Bengal) का विभाजन हुआ था वहीं दुनिया की कुछ हस्तियों की वजह से भी ये तारीख खास हो जाती है. तो शुरुआत भारत के स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान घटी एक बड़ी घटना से.
बंगाल का विभाजन
वर्ष 1905 में आज ही के दिन बंगाल का विभाजन हुआ था. अंग्रेजों ने बंगाल को धर्म के आधार पर, पूर्व और पश्चिम बंगाल में विभाजित किया था. इतिहास में इसे बंग-भंग (Bang-Bhang) के नाम से भी जाना जाता है. बंगाल के अलावा तब बिहार (Bihar), ओडिशा और असम ब्रिटिश भारत (British India) में बंगाल प्रेसीडेंसी (Bengal Presidency) का हिस्सा थे.
तत्कालीन वायसराय लॉर्ड कर्जन ( Viceroy Lord Curzon) ने विभाजन की घोषणा की थी, तब पश्चिम बंगाल के साथ बिहार और ओडिशा को रखा गया था, जबकि पूर्वी बंगाल में बांग्लादेश और असम को शामिल किया गया था. पूरे देश में इस फैसले का विरोध हुआ था जिसके बाद 1911 में बंगाल के बंटवारे को रद्द कर दिया गया.
लियाकत अली खान
वर्ष 1951 में आज ही के दिन पाकिस्तान के पहले प्रधानमंत्री लियाकत अली खान की हत्या कर दी गई थी. जब उन्हें गोली मारी गई, तब वो पाकिस्तान के रावलपिंडी शहर में एक रैली को संबोधित कर कहे थे. लियाकत अली का जन्म हरियाणा के करनाल में हुआ था, जो कि अविभाजित भारत के पंजाब प्रांत का एक हिस्सा था.
दिलचस्प किस्सा
दिलचस्प बात ये है कि भारत की अंतरिम सरकार में लियाकत अली वित्त मंत्री थे और उन्होंने 1946 में भारत का बजट भी पेश किया था. बंटवारे के बाद 14 अगस्त 1947 को वो पाकिस्तान के प्रधानमंत्री बन गए. जिसके बाद आर.के. षणमुगम चेट्टी को भारत का वित्त मंत्री बनाया गया.
The Walt Disney
1923 में आज ही के दिन Animations के लिए मशहूर The Walt Disney Company की स्थापना अमेरिका के California में हुई थी. उस समय इस कंपनी का नाम Disney Brothers Cartoon Studio रखा गया था. मिकी माउस, द वॉल्ट डिज़्नी कंपनी का आधिकारिक mascot है.
बच्चों में दीवानगी
Mickey Mouse जैसे Cartoon Characters की रचना करने वाले Walt Disney ने, इस कंपनी को, अपने भाई के साथ मिलकर शुरु किया था. Animation की दुनिया में Walt Disney के काम को आज भी याद किया जाता है. Walt Disney ने 26 Oscar Award जीते थे...जो आज भी एक Record है.
ऑस्कर का जन्म
वर्ष 1854 में आज ही के दिन जाने-माने लेखक Oscar Wilde (ऑस्कर वाइल्ड ) का जन्म Ireland की राजधानी Dublin में हुआ था. उन्होंने मशहूर नाटक - The Importance of Being Earnest और उपन्यास - The Picture of Dorian Gray की रचना की थी. वो अपने शानदार व्यंग्यात्मक अंदाज के लिए जाने जाते थे. उन्हें समलैंगिक होने की वजह से जेल में बंद कर दिया गया था।
और
विश्व खाद्य दिवस
जैसा कि हमने आपको बताया, आज World Food Day यानी विश्व खाद्य दिवस है. 1945 में आज ही के दिन संयुक्त राष्ट्र के Food and Agriculture Organization की स्थापना हुई थी. इस दिन को मनाने का मकसद दुनिया को भूख और कुपोषण से मुक्ति दिलाना है. इस कड़ी में आज भी दुनिया भर में अपने अपने स्तर पर आयोजन किए जाते हैं.