मुंबई में कल से शुरू होगी शराब की होम डिलीवरी, नहीं खुलेंगे ठेके
लॉकडाउन 4 के बीच महाराष्ट्र सरकार ने शनिवार से शराब की बिक्री की अनुमति दे दी है, लेकिन इसकी केवल होम डिलीवरी ही करनी होगी. शराब के ठेके खोलने की इजाजत नहीं दी गई है.
मुंबई: लॉकडाउन 4 के बीच महाराष्ट्र सरकार ने शनिवार से शराब की बिक्री की अनुमति दे दी है, लेकिन इसकी केवल होम डिलीवरी ही करनी होगी. शराब के ठेके खोलने की इजाजत नहीं दी गई है. बीएमसी कमिश्नर इकबाल सिंह चहल ने मुंबई में कंटेनमेंट जोन को छोड़कर शहर के बाकी हिस्सों में शराब की होम डिलीवरी की अनुमति दी है .
महाराष्ट्र्र में अब तक कोरोना वायरस संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं. कोरोना वायरस से 41 हजार से ज्यादा संक्रमित हुए हैं, जबकि 1454 लोगों की जान भी चली गई है. लॉकडाउन 4 में छूट तो दी जा रही है, लेकिन काफी एहतियात भी बरते जा रहे हैं । शराब के ठेकों पर भीड़ इकट्ठा ना हो, इसलिए शराब की होम डिलीवरी का फैसला लिया गया है.
लॉकडाउन 3 के दौरान जब शराब की बिक्री की छूट दी गई थी, उस समय ठेकों पर लंबी-लंबी कतारें लग गई थीं और सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन नहीं किया जा रहा था. इससे कोरोना के संक्रमण का खतरा और बढ़ गया था.