Bagheswar Bala Ji: बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham) में आस्था रखने वालों का कहना है कि हनुमान जी बड़े शक्तिशाली हैं. उनकी महिमा निराली है. यही वजह है कि बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Dhirendra Krishna Shastri) अपना दिव्य दरबार लगाने के अलावा 'राम' नाम की महिमा और सनातन धर्म का गुणगान करते हुए अपने प्रवचनों के अलावा भक्तों से सीधा संवाद करते हैं. पांच या सात दिन की कथा सुनने के लिए दूर से आए भक्त जब रात में कहीं जाने के बजाये बागेश्वर बाबा के दर्शन के लिए डटे रहते हैं तब वो भी अपने भक्तों को निराश नहीं करते. वो रात में दो बजे उनके बीच पहुंच कर संवाद करने लगते हैं. उनके श्रद्धालु जब भी अपने आराध्य के दर्शनों की गुहार लगाते हैं तो कई बार तो फौरन उनकी विनती सुन ली जाती है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हनुमान जी की कितनी परिक्रमा करनी चाहिए?


बागेश्वर सरकार के साथ हाल ही में हुए एक सीधे संवाद में जब एक भक्त ने अपने मन की बात पूछते हुए कहा, 'गुरू जी प्रणाम. जय जय सीता राम. मेरा सवाल है कि हनुमान जी की कितनी परिक्रमा करनी चाहिए, और क्या हनुमान जी की पीठ की तरफ से कुछ मन्नत मांगनी चाहिए', तभी बाबा ने अपने चिरपरिचित अंदाज में उसका अगला सवाल शुरू होने से पहले उसे रोकते हुए कहा-  'काहे सामने से नई सुनत का'. इसके बाद भक्त ने बात पूरी करते हुए कहा कि वो किसी मंदिर में जाते हैं जहां बाबा की पीठ की तरफ वाली दीवार पर लोग माथा लगाकर मन्नत मांगते हैं, इस वजह से उसके मन में ये सवाल आया.


बागेश्वर बाबा का जवाब


तब उस भक्त की जिज्ञासा शांत करते हुए उन्होंने कहा, 'ये बड़ा जरूरी सवाल है, वैसे तो श्री हनुमानजी की 7 परिक्रमा का वर्णन है, लेकिन हमारा जो मंतव्य है वो यह कि भगवान का भजन और उनकी परिक्रमा गिनती से नहीं होना चाहिए, क्योंकि जब वो हम लोगों को अनलिमिटेड दे रहे हैं तो हम लोगों को भी अनलिमिटेड करना चाहिए, ऐसे में जितनी सामर्थ्य हो उतना भजन और परिक्रमा करनी चाहिए. अब दूसरे सवाल का जवाब भी ले लो कि क्या हनुमानजी की पीठ पीछे मन्नत मांगनी चाहिए तो मैं कहूंगा कि आगे से न सुनैं तो पाछै मांगौ. लेकिन कोशिश सामने से ही करो. लोगों का ये भाव रहता है कि पीछे से मन्नत मांगने पर जल्दी पुकार सुनते हैं. अब रामायण के हिसाब से सुनो 'सनमुख होइ जीव मोहि जबहीं। जन्म कोटि अघ नासहिं तबहीं॥ यानी जब जब जीव भगवान के सामने आता है, तो करोड़ों जन्मों के पाप नष्ट हो जाते हैं, इसलिए परमात्मा के सामने से ही मांगना चाहिए.'


आप भी देखिए संवाद-



बागेश्वर धाम के बाबा महाराज श्री का स्वभाव, बोली और लहजा लोगों को खूब पसंद आता है. सोशल मीडिया पर भी उनकी जमकर चर्चा होती है.


ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर | आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी |