नई दिल्ली: आयकर विभाग (Income Tax Department) ने दिल्ली-एनसीआर, हरियाणा, पंजाब, उत्तराखंड और गोवा में 42 स्थानों पर छापेमारी कर गहने और नकदी बरामद की है. बताया जा रहा है कि विभाग ने 2.3 करोड़ रुपये से अधिक की नकदी और 2.8 करोड़ रुपये के गहने जब्त किए हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एंट्री ऑपरेशन गिरोह का भंडाफोड़
आयकर विभाग ने एक बयान में कहा, 'कई टीमों ने सोमवार को 'एंट्री ऑपरेशन' गिरोह चलाने वाले लोगों के एक बड़े नेटवर्क और नकली बिल के जरिए अधिक पैसे बनाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की. दिल्ली-एनसीआर, हरियाणा, पंजाब, उत्तराखंड और गोवा में 42 परिसरों में छापेमारी की गई.


500 करोड़ रुपये से अधिक की हेराफेरी
बयान में कहा गया कि छापेमारी में एंटी ऑपरेटर, बिचौलियों, नकदी संचालकों, लाभार्थियों और कम्पनियों और कम्पनियों के नेटवर्क को उजागर करने वाले सबूत मिले हैं. अब तक, 500 करोड़ रुपये मूल्य से अधिक की हेराफेरी के सबूतों को पहले ही पाया और जब्त किया जा चुका है.


17 बैंक लॉकर भी हुए हैं बरामद
आयकर विभाग ने बताया कि छापेमारी में 2.37 करोड़ रुपये नकद और 2.89 करोड़ रुपये मूल्य के गहने बरामद किए गए हैं. इस दौरान 17 बैंक लॉकर का भी पता चला है, जिनकी अभी तलाशी नहीं ली गई है.


VIDEO