India Corona new case Update: देश में पिछले दिनों कोरोना के मामलों में उछाल के बाद मंगलवार को गिरावट देखने को मिली. बीते 24 घंटे में 11 हजार से ज्यादा कोरोना मरीज मिले हैं. वहीं, 27 लोगों ने संक्रमण के कारण जान गंवाई है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

11 हजार से अधिक केस दर्ज


स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटे में 11,793 नए कोरोना केस दर्ज किए गए. जो सोमवार की तुलना में  5,280 कम हैं. देश में कुल 4,34,12,326 कोरोना केस हो गए हैं.


इतने मरीजों की गई जान


कोरोना से पिछले 24 घंटे में देश में 27 मरीजों की मौत हुई है. कुल मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,25,047 हो गई है. हालांकि, राहत की बात ये है कि देश में रिकवरी रेट अब 98.57 फीसदी हो गया है. देश में कुल सक्रिय केसों की संख्या 96,700 हो गई है. 


इतने लोगों का हुआ वैक्सीनेशन


देशभर में कुल ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 4,27,97,092 हो गई है. पिछले 24 घंटे में 5,280 एक्टिव केसों की संख्या में कमी आई है. देश में कुल 1,97,31,43,196 लोगों का वैक्सीनेशन हो गया है. 



ये भी पढ़ेंः Zero Star Hotel: अब फाइव स्टार नहीं जीरो स्टार होटल में लीजिए लाइफ के मजे, मिलेंगी ये खास सुविधाएं


LIVE TV