भारत-अमेरिका के बीच होगी 2+2 वार्ता, एस जयशंकर करेंगे अगुवाई
अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो और रक्षा मंत्री मार्क टी. एस्पर वार्ता के लिए 26 और 27 अक्टूबर को भारत का दौरा करेंगे
नई दिल्ली: विदेश मंत्रालय ने बुधवार को कहा कि अमेरिका (America) के साथ ‘टू-प्लस-टू’ मंत्री स्तरीय वार्ता के तीसरे संस्करण की भारत 27 अक्टूबर को मेजबानी करेगा. अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो और रक्षा मंत्री मार्क टी. एस्पर वार्ता के लिए 26 और 27 अक्टूबर को भारत का दौरा करेंगे.
वार्ता में भारत का प्रतिनिधित्व विदेश मंत्री एस जयशंकर (Subrahmanyam Jaishankar) और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) करेंगे. प्रथम ‘टू-प्लस-टू’ वार्ता सितंबर 2018 में दिल्ली में हुई थी, जिसके पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस तंत्र को मंजूरी दी थी. वार्ता का दूसरा संस्करण पिछले साल दिसंबर में वाशिंगटन में हुआ था.
ये भी पढ़ें:- 23 दोस्तों को लेकर ब्लाइंड डेट करने पहुंची प्रेमिका, बिल देखकर भाग गया ब्वॉयफ्रेंड
मंत्री स्तरीय वार्ता का नया ढांचा, दोनों देशों के बीच रणनीतिक साझेदारी के लिए आगे की ओर सोच रखने वाली दूरदृष्टि मुहैया करने को लेकर आरंभ किया गया. वार्ता के तीसरे संस्करण में दोनों पक्षों के हिंद-प्रशांत क्षेत्र और भारत के पड़ोस के क्षेत्र के अलावा अहम द्विपक्षीय मुद्दों पर पर चर्चा होने की उम्मीद है.
LIVE TV