नई दिल्ली: देश को दिशा देने वाले 'इंडिया का DNA' E-Conclave में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कोरोना काल में कांग्रेस ने सिर्फ राजनीति की. उन्होंने कहा कि प्रवासी मजदूरों को घर पहुंचाने के लिए कांग्रेस ने बसों की व्यवस्था की ही नहीं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सीएम ने कहा, 'कोरोना संकट में कांग्रेस खानदान कहीं नजर नहीं आया. संकट की इस घड़ी में पूरे देश को उनका खलनायिकी चरित्र देखने को मिला. कांग्रेस ने कहीं भी बसों की व्यवस्था नहीं की. हमने 15 हजार से ज्यादा बसों का इंतजाम किया.


'इंडिया का DNA' में योगी आदित्यनाथ ने कहा, 'औरेया हादसे पर सियासत की गई. कांग्रेस शासित राज्यों ने कोरोना संक्रमण को बढ़ाया है. उन्होंने मजदूरों का सिर्फ मजाक बनाया है.'


ये भी पढ़ें- #IndiaKaDNA में बोले सीएम योगी आदित्यनाथ, UP में चुनौती बना तबलीगी जमात


उत्तर प्रदेश में बढ़ते कोरोना के मामलों के लिए उन्होंने दिल्ली मरकज में शामिल हुए तबलीगी जमातियों को जिम्मेदार ठहराया. सीएम ने कहा, "उत्तर प्रदेश में तबलीगी जमात चुनौती बना. तबलीगी जमात के लोगों ने बीमारी छिपाई. कानून के खिलाफ काम करने वालों को कीमत चुकानी होगी."


उन्होंने कहा कि हमने कोरोना से लड़ने की रणनीति बनाई. यूपी में कोरोना मरीजों के लिए 1 लाख बेड मौजूद हैं. यूपी में 15 लाख लोगों के लिए क्वारंटीन सेंटर मौजूद हैं. कोरोना सदी की सबसे बड़ी आपदा है. 3 करोड़, 56 लाख महिलाओं के खाते में पैसा जमा कराया. 18 करोड़ लोगों को अनाज दिया. 86 लाख लोगों के खाते में एक-एक हजार रुपये भेजे.