सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि तबलीगी जमात के लोगों ने बीमारी छिपाई.
Trending Photos
नई दिल्ली: देश को दिशा देने वाले 'इंडिया का DNA E-Conclave' में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने कहा कि कोरोना के खिलाफ समय से जो निर्णय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के नेतृत्व में जो लिया है, उससे स्थिति काफी नियंत्रण में रही. प्रधानमंत्री जी का मार्गदर्शन हमारे लिए महत्वपूर्ण रहा है.
Zee News के एडिटर इन चीफ सुधीर चौधरी से बातचीत करते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा, "उत्तर प्रदेश में तबलीगी जमात चुनौती बना. तबलीगी जमात के लोगों ने बीमारी छिपाई. कानून के खिलाफ काम करने वालों को कीमत चुकानी होगी."
उन्होंने कहा कि कोरोना संकट में कांग्रेस खानदान नजर नहीं आया, संकट में उनका खलनायिकी चरित्र देखने को मिला. कांग्रेस ने कहीं भी बसों की व्यवस्था नहीं की. हमने 15 हजार से ज्यादा बसों का इंतजाम किया. औरेया हादसे पर सियासत की गई. कांग्रेस शासित राज्यों ने कोरोना संक्रमण को बढ़ाया है.
CM योगी ने बातचीत के दौरान कहा, "हमने कोरोना से लड़ने की रणनीति बनाई. यूपी में कोरोना मरीजों के लिए 1 लाख बेड मौजूद हैं. यूपी में 15 लाख लोगों के लिए क्वारंटीन सेंटर मौजूद हैं. कोरोना सदी की सबसे बड़ी आपदा है. 3 करोड़, 56 लाख महिलाओं के खाते में पैसा जमा कराया. 18 करोड़ लोगों को अनाज दिया. 86 लाख लोगों के खाते में एक-एक हजार रुपये भेजे."
ये भी पढ़ें- #IndiaKaDNA: हमारा अपना कुछ नहीं, जो कुछ भी है लोक कल्याण के लिए है: योगी आदित्यनाथ
सीएम योगी ने आगे भी सावधान रहने की सलाह देते हुए कहा, "सभी लोग ध्यान रखें सार्वजनिक स्थानों पर निकलें तो मास्क जरूर लगाएं. यूपी में धार्मिक स्थलों और किसी जगह पर 5 से ज्यादा लोग जमा ना हों. दिल्ली-NCR में आवाजाही पर पाबंदी जरूरी है. आवागमन से संक्रमण का खतरा बढ़ता है."
सीएम योगी ने भविष्य की राजनीति को लेकर कहा, "अब झूठे वादों की राजनीति नहीं चलेगी. अब राजनीति में सत्य ही आधार होगा. कुछ लोग रद्दी की टोकरी में फेंके जा चुके हैं."