रेलवे के वो नियम जिनके बारे में जानना है जरूरी, वरना सफर में होगी परेशानी
Indian Railway Rules: रेलवे के कुछ नियम सभी यात्रियों को पता होने चाहिए, जिससे सफर के दौरान उन्हें किसी तरह की परेशानी का सामना ना करना पड़े. तो आइए बताते हैं उन नियमों के बारे में.
नई दिल्ली: रेलवे को देश की लाइफ लाइन कहा जाता है. ये भारतीय रेल (Indian Railway) ही है जो रोजाना करोड़ों लोगों को एक पूर्व से पश्चिम और उत्तर से दक्षिण की सैर कराती है. ऐसे में रेलवे के कुछ नियम सभी यात्रियों को पता होने चाहिए, जिससे सफर के दौरान उन्हें किसी तरह की परेशानी का सामना ना करना पड़े. तो आइए बताते हैं उन नियमों के बारे में.
Indian Railway Rules
भारतीय रेलवे के इन नियमों के बारे में सभी को जानकारी होनी चाहिए.
1.कई बार टिकट ना मिलने पर आप किसी और स्टेशन से टिकट ले सकते हैं लेकिन आपका Boarding स्टेशन वही होना चाहिए, जिससे आपको चढ़ना है. आपसे यात्रा का शुल्क वहां से ही वसूला जाएगा जहां से आपका टिकट बना है. लेकिन, आपको इससे confirm टिकट मिल जाता है. इसके साथ ही अगर आपकी ट्रेन निर्धारित स्टेशन से पहले रुक जाती है तो आपको ऐसी हालत में रिफंड मिल जाएगा. इसके साथ ही यात्रियों को वैकल्पिक यात्रा का साधन भी दिया जाता है.
2. अगर आपकी ट्रेन छूठ जाती है तो TTE अगले दो स्टेशन तक उस सीट को किसी भी यात्री को अलॉट को नहीं कर सकता है. इसके बाद वह किसी अन्य यात्री को खाली सीट अलॉट कर सकता है. अलगे दो स्टेशन तक आपके पास उस सीट का अधिकार होता है. तीसरे स्टेशन से वह अधिकार खत्म हो जाता है.
ये भी पढ़ें- Hyundai ने किया ऐसा कमेंट, यूजर्स ने कहा- कर दो इसको 'TATA'; कंपनी ने मांगी माफी
3.अगर किसी कारण से आपकी ट्रेन छूट गई है तो आप ऐसी स्थिती में रिफंड क्लेम कर सकते हैं. इसके लिए आपको Ticket Deposit Receipt फाइल करना पड़ेगा. उसके बाद अपने टिकट किराऐ का 50% तक आपको रिफंड कर दिया जाएगा.
4.ट्रेन में मिडिल बर्थ में भी सोने का एक तय नियम है. इसके अनुसार आप रात में 10 बजे से लेकर सुबह 6 बजे तक ही मिडिल बर्थ खोल कर सो सकते हैं. इसके बाद आपको बर्थ नीचे करनी होगी ताकि बाकी यात्री बैठकर यात्रा कर सकें.
5. ट्रेन के Pantry Car या IRCTC में खाना बेचने वाले लोग आपसे एमआरपी से ज्यादा पैसे नहीं ले सकते हैं. ऐसा करने पर आप रेलवे के टोल फ्री नंबर 1800111321 पर शिकायत कर सकते हैं. ऐसे लोगों का लाइसेंस तक कैंसल किया जा सकता है.
ये भी पढ़ें- इस शहर में ट्रैफिक जाम की वजह से होते हैं 3 फीसदी तलाक, पूर्व CM की पत्नी ने किया दावा
6. आप ट्रेन में अपने साथ कोई चिड़िया या कोई और पेट ले जाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको इसे लगेज वैन में रखना होगा. आप इसे यात्रियों के डिब्बे में नहीं ले जा सकते हैं. वहीं उसकी सुरक्षा की जिम्मेदारी उसके मालिक की ही होगी. इसे लगेज वैन में रखने से पहले आपको एक फार्म भरना होगा. इसके बाद ही आप इसे ट्रेन में ले जा सकते हैं.
7. इस नियम के बारे में बहुत कम यात्रियों को पता होता है कि रात 10 बजे के बाद टिकट एग्जामिनर (TTE) किसी यात्री को परेशान नहीं कर सकता है. वो सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक ही यात्रियों का टिकट चेक करना होगा. सोने के बाद उन्हें परेशान नहीं किया जा सकता है.
8. क्या टिकट हो सकती है ट्रांसफर?
अक्सर होता है कि अंतिम समय में आपकी यात्रा में फेरबदल हो जाता है और आपके स्थान पर आपके किसी करीबी को यात्रा करना पड़ता है. ऐसे में आपको अपना रेल टिकट कैंसिल कराना होता है, और जिसे यात्रा करनी है उसके लिए नया टिकट कटाना होगा. लेकिन रेलवे के नियमों के मुताबिक आपके टिकट पर आपके फैमली का कोई सदस्य यात्रा कर सकता है.
हालांकि ये नियम काफी समय से है, लेकिन बहुत से लोगों को इसकी जानकारी नहीं होती है. रेलवे नियमों के मुताबिक आप अपना टिकट केवल अपने परिवार के सदस्यों, जैसे माता-पिता, भाई-बहन, पुत्र-पुत्री या पत्नी के नाम ही ट्रांसफर करा सकते हैं. यानी आपके दोस्त आपकी टिकट पर यात्रा नहीं कर सकते हैं.