Indian Railway Cancelled Trains list: सर्दियों का सीजन शुरू होते ही उत्तर भारत में ट्रेनों के डिले चलने और कैंसिल होने की शुरुआत हो जाती है. दुनिया के सबसे प्रमुख और चंद बड़े नेटवर्कों में से एक भारतीय रेलवे इसका तोड़ नहीं ढूंढ पाया है. आए दिन कोहरे और मौसम की मार के चलते भारतीय रेलवे (Indian Railway) ट्रेनें रद्द कर देता है. जिसके चलते रेलवे के मुसाफिरों को तमाम परेशानियों का सामना करना पड़ता है. ऐसे में अगर आप साल के आखिरी महीने दिसंबर में यात्रा करने वाले हैं तो इस खबर को जरूर ध्यान से पढ़े लें.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

1 दिसंबर से 28 फरवरी तक कई ट्रेनें रद्द


भारतीय रेलवे ने मौसम विभाग (IMD) के पूर्वानुमानों को ध्यान में रखते हुए कई ट्रेनों को रद्द करने का फैसला किया है. इस सिलसिले में अगले महीने की शुरुआत यानी 1 दिसंबर से लखनऊ आनंद विहार समेत 11 जोड़ी ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं. कोहरे (Fog) के कारण रेलवे ने कम यात्रियों वाली ट्रेनें रद्द करने का फैसला लिया है. ट्रेनों का ये निरस्तीकरण 1 दिसंबर से 28 फरवरी तक प्रभावी रहेगा. 


आगरा फोर्ट एवं लखनऊ जं. से प्रतिदिन चलने वाली 12180/12179 आगरा फोर्ट-लखनऊ जं.-आगरा फोर्ट एक्सप्रेस 01 दिसम्बर, 2024 से 23 फरवरी, 2025 तक हर शनिवार एवं रविवार को निरस्त रहेगी तथा शेष तिथियों में पूर्ववत चलाई जायेगी.


हावड़ा से प्रतिदिन चलने वाली 13019 हावड़ा-काठगोदाम एक्सप्रेस 01, 08, 15, 22, 29 दिसम्बर, 2024 एवं 05, 12, 19, 26 जनवरी तथा 02, 09, 16, 23 फरवरी, 2025 को निरस्त रहेगी तथा शेष तिथियों में पूर्ववत चलाई जायेगी.


काठगोदाम से प्रतिदिन चलने वाली 13020 काठगोदाम-हावड़ा एक्सप्रेस 03, 10, 17, 24, 31 दिसम्बर, 2024 एवं 07, 14, 21, 28 जनवरी तथा 04, 11, 18, 25 फरवरी, 2025 को निरस्त रहेगी तथा शेष तिथियों में पूर्ववत चलाई जायेगी.


मुरादाबाद से प्रतिदिन चलने वाली 25035 मुरादाबाद-रामनगर एक्सप्रेस 03, 05, 07, 10, 12, 14, 17, 19, 21, 24, 26, 28, 31 दिसम्बर, 2024, 02, 04, 07, 09, 11, 14, 16, 18, 21, 23, 25, 28, 30 जनवरी, 01, 04, 06, 08, 11, 13, 15, 18, 20, 22, 25 एवं 27 मार्च, 2025 को निरस्त रहेगी तथा शेष तिथियों में पूर्ववत चलाई जायेगी.


दुर्ग से प्रतिदिन चलने वाली 15160 दुर्ग-छपरा एक्सप्रेस 03, 05, 08, 10, 12, 15, 17, 19, 22, 24, 26, 29, 31 दिसम्बर, 2024, 02, 05, 07, 09, 12, 14, 16, 19, 21, 23, 25, 28, 30 जनवरी, 02, 04, 06, 11, 13, 16, 18, 20, 23, 25 एवं 27 मार्च, 2025 को निरस्त रहेगी तथा शेष तिथियों में पूर्ववत चलाई जायेगी.


छपरा से प्रतिदिन चलने वाली 15159 छपरा-दुर्ग एक्सप्रेस 02, 04, 07, 09, 11, 14, 16, 18, 21, 23, 25, 28, 30 दिसम्बर, 2024, 01, 04, 06, 08, 11, 13, 15, 18, 20, 22, 25, 27, 29 जनवरी, 01, 03, 05, 08, 10, 12, 15, 17, 19, 22, 24 एवं 26 मार्च, 2025 को निरस्त रहेगी तथा शेष तिथियों में पूर्ववत चलाई जायेगी.


नई दिल्ली से प्रतिदिन चलने वाली 15128 नई दिल्ली-बनारस एक्सप्रेस 04, 07, 11, 14, 18, 21, 25, 28 दिसम्बर, 2024, 01, 04, 08, 11, 15, 18, 22, 25, 29 जनवरी, 01, 05, 08, 12, 15, 19, 22, 26 फरवरी एवं 01 मार्च, 2025 को निरस्त रहेगी तथा शेष तिथियों में पूर्ववत चलाई जायेगी.


बनारस से प्रतिदिन चलने वाली 15127 बनारस-नई दिल्ली एक्सप्रेस 03, 06, 10, 13, 17, 20, 24, 27, 31 दिसम्बर, 2024, 03, 07, 10, 14, 17, 21, 24, 28, 31 जनवरी, 04, 07, 11, 14, 18, 21, 25 एवं 28 फरवरी, 2025 को निरस्त रहेगी तथा शेष तिथियों में पूर्ववत चलाई जायेगी.


देहरादून से प्रतिदिन चलने वाली 15120 देहरादून-बनारस एक्सप्रेस 03, 06, 08, 10, 13, 15, 17, 20, 22, 24, 27, 29, 31 दिसम्बर, 2024, 03, 05, 07, 10, 12, 14, 17, 19, 21, 24, 26, 28, 31 जनवरी, 02, 04, 07, 09, 11, 14, 16, 18, 21, 23, 25 एवं 28 फरवरी, 2025 को निरस्त रहेगी तथा शेष तिथियों में पूर्ववत चलाई जायेगी.


गोरखपुर से प्रतिदिन चलने वाली 15080 गोरखपुर-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस 01, 02, 04, 06, 08, 09, 11, 13, 15, 16, 18, 20, 22, 23, 25, 27, 29, 30 दिसम्बर, 2024, 01, 03, 05, 06, 08, 10, 12, 13, 15, 17, 19, 20, 22, 24, 26, 27, 29, 31 जनवरी, 02, 03, 05, 07, 09, 10, 12, 14, 16, 17, 19, 21, 23, 24, 26 एवं 28 फरवरी, 2025 को निरस्त रहेगी तथा शेष तिथियों में पूर्ववत चलाई जायेगी.


पाटलिपुत्र से प्रतिदिन चलने वाली 15079 पाटलिपुत्र-गोरखपुर एक्सप्रेस 01, 02, 04, 06, 08, 09, 11, 13, 15, 16, 18, 20, 22, 23, 25, 27, 29, 30 दिसम्बर, 2024, 01, 03ृ, 05, 06, 08, 10, 12, 13, 15, 17, 19, 20, 22, 24, 26, 27 29, 31 जनवरी, 02, 03, 05, 07, 09, 10, 12, 14, 16, 17, 19, 21, 23, 24, 26 एवं 28 फरवरी, 2025 को निरस्त रहेगी तथा शेष तिथियों में पूर्ववत चलाई जायेगी.


छपरा से प्रतिदिन चलने वाली 15053 छपरा-लखनऊ जं. एक्सप्रेस 02, 04, 05, 08, 09, 11, 12, 15, 16, 18, 19, 22, 23, 25, 26, 29, 30 दिसम्बर, 2024, 01, 02, 05, 06, 08, 09, 12, 13, 15, 16, 19, 20, 22, 23, 26, 27 29, 30 जनवरी, 02, 03, 05, 06, 09, 10, 12, 13, 16, 17, 19, 20, 23, 24, 26 एवं 27 फरवरी, 2025 को निरस्त रहेगी तथा शेष तिथियों में पूर्ववत चलाई जायेगी.



लखनऊ जं. से प्रतिदिन चलने वाली 15054 लखनऊ जं.-छपरा एक्सप्रेस 01, 03, 04, 07, 08 10, 11, 14, 15, 17, 18, 21, 22, 24, 25, 28, 29, 31 दिसम्बर, 2024, 01, 04, 05, 07, 08, 11, 12, 14, 15, 18, 19, 21, 22, 25, 26, 28, 29 जनवरी, 01, 02, 04, 05, 08, 09, 11, 12, 15, 16, 18, 19, 22, 23, 25 एवं 26 फरवरी, 2025 को निरस्त रहेगी तथा शेष तिथियों में पूर्ववत चलाई जायेगी.


काठगोदाम से प्रतिदिन चलने वाली 15036 काठगोदाम-दिल्ली एक्सप्रेस 03, 05, 07, 10, 12, 14, 17, 19, 21, 24, 26, 28, 31 दिसम्बर, 2024, 02, 04, 07, 09, 11, 14, 16, 18, 21, 23, 25, 28, 30 जनवरी, 01, 04, 06, 08, 11, 13, 15, 18, 20, 22, 25 एवं 27 फरवरी, 2025 को निरस्त रहेगी तथा शेष तिथियों में पूर्ववत चलाई जायेगी.


लखनऊ जं. से प्रतिदिन चलने वाली 15054 लखनऊ जं.-छपरा एक्सप्रेस 01, 03, 04, 07, 08 10, 11, 14, 15, 17, 18, 21, 22, 24, 25, 28, 29, 31 दिसम्बर, 2024, 01, 04, 05, 07, 08, 11, 12, 14, 15, 18, 19, 21, 22, 25, 26, 28, 29 जनवरी, 01, 02, 04, 05, 08, 09, 11, 12, 15, 16, 18, 19, 22, 23, 25 एवं 26 फरवरी, 2025 को निरस्त रहेगी तथा शेष तिथियों में पूर्ववत चलाई जायेगी.


हर सोमवार, गुरुवार, शनिवार एवं रविवार को गोरखुर से चलने वाली 12572 गोरखपुर-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस 02, 05, 09, 12, 16, 19, 23, 26, 30 दिसम्बर, 2024, 02, 06, 09, 13, 16, 20, 23, 27, 30 जनवरी, 03, 06, 10, 13, 17, 20, 24 एवं 27 फरवरी, 2025 को निरस्त रहेगी तथा शेष तिथियों में पूर्ववत चलाई जायेगी.