भारत में घुसपैठियों की खैर नहीं.... दिल्ली से लेकर दुर्ग तक हो रहा ऐसा एक्शन
Identity Check: देश में अब घुसपैठियों की खैर नहीं, भारत को धर्मशाला समझकर यहां के संसाधनों पर डाका डाल रहे बांग्लादेशी और रोहिंग्याओं की शामत आ गई है. पुलिस ने कई राज्यों में अवैध घुसपैठियों के खिलाफ अभियान चलाया है.
Infiltrators in India: देश में अब घुसपैठियों के खिलाफ आर-पार की जंग शुरू हो गई है. ये घुसपैठिये भले ही बांग्लादेशी हों या फिर रोहिंग्या उनकी तलाश की जा रही है. दिल्ली से लेकर यूपी और छत्तीसगढ़ तक घुसपैठियों के खिलाफ पुलिस सड़कों पर उतर चुकी है. पुलिसवाले के हाथ में रजिस्टर है. और उन्हें लोग अपने आई कार्ड दिखा रहे हैं. पुलिस ने एक-एक कर कई लोगों के आई कार्ड और आधार कार्ड चेक किए. दरअसल दिल्ली पुलिस आईकार्ड चेक करके घुसपैठियों को ढूंढ रही है. दिल्ली में हजरत निजामुद्दीन दरगाह के पास पुलिस ने सर्च ऑपरेशन चलाया. वहां पुलिस हर संदिग्धों से उनका नाम-पता के साथ उनका आधार कार्ड-आईकार्ड चेक किया.
दिल्ली पुलिस की टीम निजामुद्दीन दरगाह के अंदर भी पहुंची. वहां भी जांच पड़ताल की. इस दौरान बिना विरोध के लोगों ने आराम से अपनी पहचान से जुड़े कागजात पुलिसवालों को दिखाए. इस जांच के दौरान पुलिस को ऐसे लोग भी मिले. जिनके पास आईडी कार्ड तो थे, लेकिन वो साफ नहीं थे. जिससे उनकी नागरिकता पर कुछ शक हुआ.