नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) में इजरायली दूतावास (Embassy of Israel)  के पास हुए धमाके की जांच हरियाणा के मानेसर से आई नेशनल सिक्योरिटी एजेंसी (NSG) की टीम कर रही है. जांच के दौरान ब्लास्ट की जगह से NSG को एक जला हुआ गुलाबी दुपट्टा मिला है, जिसकी जांच की जा रही है. वहीं सूत्रों से मिली खबर के अनुसार, दुनिया की सबसे खूंखार खुफिया एजेंसी मोसाद भी अब इस मामले की जांच में मदद करने वाली है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जांच में इजरायली राजदूत के नाम मिली एक चिट्ठी में इस धमाके को 'ट्रेलर' बताया गया है. इसमें कहा गया है कि इरानी सैन्य कमांडर सुलेमानी और ईरान के न्यूक्लियर साइंटिस्ट मोहसिन फखरजादेह की हत्या का बदला लिया जाएगा. सूत्रों के मुताबिक इस मामले की जांच में इजरायल की खुफिया एजेंसी मोसाद भी शामिल हो सकती है.


ब्लास्ट के 3 घंटों का डाटा जुटा रही पुलिस


पुलिस (Delhi Police) के सूत्रों के मुताबिक, क्राइम ब्रांच की भी एक टीम दिल्ली ब्लास्ट मामले पर काम कर रही है. इस वक्त क्राइम ब्रांच की टीम कैब के पिक एंड ड्राप का डाटा इकट्ठा करने में जुटी हुई है. क्राइम ब्रांच को शक है कि अपराधियों ने ऑनलाइन कैब बुकिंग का सहारा लिया था. इसलिए अब्दुल कलाम रोड पर ब्लास्ट से 3 तक कितने लोगों ने कैब का पिक या ड्राप लिया, इसका डाटा निकाला जा रहा है.


ये भी पढ़ें:- ट्रैक्टर परेड हिंसा पर कपिल सिब्बल बोले- आंदोलन तोड़ने के लिए BJP ने रचा षड्यंत्र


OLA-UBER से की जा रही पूछताछ


इस संबंध में ऑनलाइन कैब सर्विस प्रोवाइडर कंपनी ओला (OLA) और उबर (UBER) से संपर्क किया जा रहा है. कंपनी से 29 तारीख को 3 बजे से लेकर 6 बजे तक के बीच की उन सभी गाड़ियों की डिटेल्स मांगी गई है, जो उस दौरान अब्दुल कलाम रोड पर मौजूद थी. और जिन्होंने वहां से किसी को पिक या ड्राप किया था. इसके अलावा क्राइम ब्रांच की टीम ने अब्दुल कलाम रोड पर लगे सीसीटीवी कैमरों की रिकॉर्डिं देखी थी. अब 3 दिन की फुटेज ली जा रही है.


VIDEO-


ये भी पढ़ें:- यह करोड़पति महिला खाती है बिल्ली का खाना, जानिए हैरान कर देने वाली वजह


कब हुई थी ये घटना?


बता चलें कि शुक्रवार को राजधानी दिल्ली के अब्दुल कलाम रोड पर स्थित इजरायली दूतावास के बाहर जोरदार ब्लास्ट हुआ था, जिसमें तीन गाड़ियों के शीशे टूट गए थे. जहां धमाका हुआ है वो जगह विजय चौक (Vijay Chowk) से मात्र 1.5 किलोमीटर की दूरी पर है. घटना के समय विजय चौक पर 'बीटिंग द रीट्रीट' (Beating the Retreat) सेरेमनी चल रही थी, जिसमें राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (Ramnath Kovind) और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) समेत कई गणमान्य लोग मौजूद थे.


LIVE TV