Viral News: यह करोड़पति महिला खाती है बिल्ली का खाना, जानिए हैरान कर देने वाली वजह
Advertisement
trendingNow1838420

Viral News: यह करोड़पति महिला खाती है बिल्ली का खाना, जानिए हैरान कर देने वाली वजह

अमेरिका (America) के लास वेगास (Las Vegas) में एमी एलिजाबेथ (Aimee Elizabeth) रहती हैं. हाल ही में उन्होंने एक टीवी शो (TV Show) में कहा कि वे बिल्ली का खाना (Cat Food) खाती हैं और मेहमानों को भी वही खिलाती हैं. जानिए एमी आखिर ऐसा क्यों करती हैं.

फाइल फोटो

नई दिल्ली. दुनिया में हर शख्स दौलत कमाना जाता है. इसके लिए लोग कुछ भी कर गुजरने को तैयार हो जाते हैं. हर कोई चाहता है कि उसके पास इतनी दौलत हो कि वह अच्छा खाना खा सके, बड़े घर में शानो-शौकत से रह सके और साथ ही बड़ी लग्जरी गाड़ी (Luxury Car) में शान से बैठकर घूम भी सके. अपने इन सपनों (Dreams) को सच करने के लिए लोग खूब मेहनत (Hard Work) भी करते हैं. ऐसी ही एक अजीबोगरीब खबर आज-कल वायरल (Viral News) हो रही है.

  1. करोड़पति अमेरिकी महिला खाती है बिल्ली का खाना
  2. रुपये बचाने के लिए करती है ऐसी हरकत
  3. महिला ने टीवी शो में खुद किया खुलासा

टीवी शो में महिला ने किए चौंकाने वाले खुलासे

अमेरिका (America) के लास वेगास (Las Vegas) में एमी एलिजाबेथ (Aimee Elizabeth) नामक एक महिला रहती हैं. एमी (Aimee) के पास करोड़ों रुपये हैं. उन्होंने हाल ही में एक टीवी शो (TV Show) में खुद से जुड़ी कुछ ऐसी बातें बताई हैं, जिन्हें सुनकर हर कोई हैरान रह गया.

यह भी पढ़ें- इस खूंखार 'Serial Killer' ने पीले रुमाल से कर दिए थे 931 कत्ल, मिली थी भयानक सजा

बिल्ली का खाना खाती है करो़ड़पति एमी एलिजाबेथ

एमी एलिजाबेथ (Aimee Elizabeth) ने एक टीवी शो में खुद से जुड़े कई राज खोले. एमी ने बताया कि वे कभी भी पैसों की फिजूलखर्ची नहीं करती हैं. इसके अलावा ग्रोसरी के बिल को कम करने के लिए उन्होंने कई बार बिल्ली का खाना (Cat Food) खाया है और दूसरों को भी खिलाया है. एमी की इस बात को सुनकर आप सोच रहे होंगे कि एमी गरीब महिला होगी, लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं है. एमी एलिजाबेथ ने टीवी शो मे बताया कि व् 38 करोड़ रुपयों की मालकिन हैं.

खर्चों को कम कर 1 करोड़ से ज्यादा की करती है सेविंग

एलिजाबेथ महीने में 72 हजार रुपये से ज्यादा का खर्च नहीं करती हैं और पैसा बचाने के लिए नया सामान भी नहीं खरीदती हैं. ऐसा करने से रोज लगभग 80 डॉलर की बचत हो जाती है. इस हिसाब से वे साल में 1 करोड़ 45 लाख रुपये की सेविंग कर लेती हैं.

मेहमानों को भी खिलाती हैं बिल्ली का खाना

50 वर्षीय एमी एलिजाबेथ (Aimee Elizabeth) ने टीवी शो में कहा कि उन्होंने लाइट ग्रेवी में चिकन (Chicken) और टूना मेहमानों को कई बार खिलाया है. यही उनकी बिल्ली (Cat Food) भी खाती है. एमी ने कहा कि लोगों को बिल्ली का खाना खाने में अजीब (Weird Food) लग सकता है लेकिन इससे मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता है क्योंकि ऐसा करने से पैसे बचते हैं.

यह भी पढ़ें- Madhya Pradesh के Betul जिले में लगता है भूतों का मेला, Baba के सामने आते ही कांपने लगती है बला

VIDEO-

17 साल पुरानी कार में सफर करती है महिला

एमी एलिजाबेथ (Aimee Elizabeth) भले ही करोड़ों की मालकिन हों लेकिन वे आज भी 17 साल पुरानी कार (Old Car) से सफर करती हैं. उनका कहना है कि पुरानी कार से सफर करने में ज्यादा समय लगता है लेकिन वे ऐसा करके रुपयों की काफी हचत (Saving) कर लेती हैं.

इस तरह की और रोचक खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Trending news