Jahangirpuri Violence: पुलिस ने VHP और बजरंग दल के आयोजकों पर दर्ज किया मुकदमा
Jahangirpuri Violence investigation: हिंसा के बाद 4 फॉरेंसिक टीमों ने भी जहांगीरपुरी घटनास्थल पर पहुंचकर सबूत इकट्ठा किए हैं. पुलिस कमिश्नर ने कहा कि सीसीटीवी फुटेज और डिजिटल जानकारी के जरिए सभी एंगल से मामले की जांच की जाएगी.
Jahangirpuri Violence latest update: दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में हुई हिंसा में पुलिस ने जांच तेज कर दी है. पुलिस कमिश्नर के मुताबिक अब तक इस केस में 23 आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है और बारीकी से मामले की जांच की जा रही है. अब दिल्ली पुलिस ने बजरंग दल (Bajrang Dal) और विश्व हिन्दू परिषद (VHP) के खिलाफ भी केस दर्ज किया है.
बगैर इजाजत के यात्रा निकालने का आरोप
हिन्दूवादी संगठनों पर बगैर इजाजत के हनुमान जन्मोत्सव के मौके पर शोभायात्रा निकालने का आरोप है. पुलिस के मुताबिक आईपीसी की धारा 188 के तहत यह मुकदमा दर्ज हुआ है. इसमें कहा गया है कि विश्व हिन्दू परिषद और बजरंद दल दिल्ली प्रांत, मुखर्जी नगर जिला ने बगैर इजाजत के 16 अप्रैल को शोभायात्रा निकाली थी.
इस केस में प्रेम शर्मा (Prem Sharma) नाम के शख्स को आरोपी बताया गया है जो कि वीएचपी का जिला सेवा प्रमुख है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है. इससे पहले पुलिस 20 से ज्यादा आरोपियों की गिरफ्तारी कर चुकी है और उनकी रोहिणी कोर्ट में पेशी भी हुई थी.
अब तक 23 आरोपी गिरफ्तार
हिंसा को लेकर दिल्ली के पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना ने सोमवार को कहा कि जहांगीरपुरी हिंसा के सिलसिले में अब तक दोनों समुदायों के 23 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और इसमें शामिल लोगों को वर्ग, पंथ या धर्म के आधार पर बख्शा नहीं जाएगा.
पुलिस कमिश्नर ने इन दावों का भी खंडन किया कि हनुमान जयंती शोभायात्रा के दौरान जहांगीरपुरी की एक स्थानीय मस्जिद में भगवा झंडा फहराने का प्रयास किया गया था. उन्होंने कहा कि कुछ लोग स्थिति को तनावपूर्ण बनाए रखने के लिए सोशल मीडिया पर अफवाहें फैलाने की कोशिश कर रहे है. उन्होंने लोगों से इन पर ध्यान न देने की अपील की.
ये भी पढ़ें: Jahangirpuri Violence: ओवैसी बोले- दिल्ली दंगा प्रायोजित, सरकार चाहती थी हिंसा हो
पुलिस आयुक्त ने कहा कि शनिवार को हुईं हिंसक झड़पों की जांच क्राइम ब्रांच को सौंप दी गई है और इसे सिलसिले में 14 टीमों का गठन किया गया है. उधर, सोमवार को कोर्ट में पेशी के बाद जहांगीरपुरी हिंसा के मुख्य आरोपी असलम और अंसार की पुलिस रिमांड 2 दिन के लिए बढ़ा दी गई है.
LIVE TV