नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर पुलिस अमेरिकी असॉल्ट राइफल (American Assault Rifle) और पिस्टल पाने वाली देश की पहली पुलिस फोर्स होगी. आपको बता दें कि कश्मीर घाटी (Kashmir Valley) में पुलिस बल को आधुनिक बनाने के लिए जम्मू और कश्मीर पुलिस ने हाल ही में असॉल्ट राइफलों के लिए सरकार द्वारा ऑनलाइन पोर्टल (GeM) खरीदने के लिए निविदा (Tender) जारी किया है.


क्या है राइफल की खासियत?


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जम्मू-कश्मीर पुलिस का 500 Sig Sauer-716 Rifle और 100 Sig Sauer MPX 9mm पिस्टल खरीदने का प्लान है. मैगजीन के बिना राइफल का वजन (Weight) लगभग 3.84 Kg है और यह 650-850 प्रति मिनट फायर करती है. विशेषज्ञों का कहना है कि यह आतंकवाद विरोधी अभियानों के लिए बहुत अच्छा विकल्प साबित होगी. पुलिस का कहना है कि पुलिस बल (Police Force) को नवीनतम तकनीक से अपडेट रखने के लिए उन्होंने हमेशा नए हथियार और गैजेट खरीदे हैं.


आईजी का बयान


कश्मीर के आईजी (IG) विजय कुमार ने कहा, 'आधुनिकीकरण (Modernization) पिछले कुछ सालों से किया गया है और भविष्य में भी जारी रहेगा. हमें नए हथियार और ड्रोन (Drone) मिल रहे हैं. J&K पुलिस पिछले कुछ सालों से अप्ग्रेड हो रही है. इसके लिए तकनीकी निगरानी (Technical Monitoring) और इनपुट उत्पादन की क्षमता (Input Output Capacity) को बढ़ाना सबसे जरूरी है. साथ ही नए बुलेट प्रूफ वाहन, बुलेट प्रूफ जैकेट लिए गए हैं ताकि J&K पुलिस द्वारा किए गए ऑपरेशन सटीक हों.'


ये भी पढें: कोई बड़ी प्लानिंग कर रहा जैश-ए-मुहम्मद? RSS मुख्यालय की रेकी के बाद बढ़ाई गई सुरक्षा


8,000 बुलेट प्रूफ जैकेट्स की खरीदी


जम्मू और कश्मीर पुलिस ने हाल ही में नवीनतम तकनीक (Latest Technique) के साथ 8,000 नई हल्की बुलेट प्रूफ जैकेट्स (Bullet Proof Jackets) खरीदी हैं. पुलिस को माइन प्रूफ वाहन (Mine Proof Vehicle) भी उपलब्ध कराए गए हैं. निगरानी बढ़ाने के लिए ड्रोन और सीसीटीवी (CCTV) जैसे कई नए गैजेट्स भी खरीदे गए हैं.


फायरिंग स्किल्स पर बढ़ाया फोकस


कश्मीर के आईजी (IG) विजय कुमार ने कहा, 'जम्मू-कश्मीर पुलिस रणनीति (Strategy) और फायरिंग स्किल्स (Firing Skills) पर फोकस कर रही है. हम अपने जवानों को नए-नए गैजेट भी दे रहे हैं. यह पुलिस है जो आतंकवादी समूहों (Terrorist Groups) और आतंकवादियों के बारे में 75-85% जानकारी प्राप्त करती है. हम यह सारी जानकारी प्राप्त करने के लिए मानव इंटर और तकनीकी निगरानी दोनों का उपयोग करते हैं.'



ये भी पढें: फिरोजपुर में पाकिस्तानी नाव मिलने से हड़कंप, कुछ दूरी पर ही फंसा था PM का काफिला


2019 में खरीदी थीं राइफल्स


भारत सरकार ने भारतीय सेना के लिए 2019 में यह राइफल खरीदी थी. लगभग 72,000 राइफल्स खरीदी गईं और एलओसी और एलएसी पर तैनात अधिकांश सैनिकों को ये हथियार मुहैया कराए गए. पिछले तीन दशकों में, जम्मू और कश्मीर पुलिस केंद्र शासित प्रदेश में आतंकवाद से लड़ने में सबसे आगे रही है, और नई अमेरिकी असॉल्ट राइफलों और पिस्तौल की खरीद के साथ, विशेषज्ञों का मानना ​​है कि घाटी में एंटी टेरर अभियान (Anti Terror Campaign) को तेज (Acute) करने में यह जम्मू-कश्मीर पुलिस के लिए एक बड़ी मदद होगी.


LIVE TV