जम्मू कश्मीर में सेना के हेलीकॉप्टर की क्रैश लैंडिंग, दोनों पायलट शहीद
Indian Army Helicopter Crash: जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले में भारतीय सेना के हेलीकॉप्टर (Indian Army Helicopter Crash) की क्रैश लैंडिंग हुई है और हादसे में दोनों पायलट शहीद हो गए.
श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले में बड़ा हादसा सामने आया है और भारतीय सेना के हेलीकॉप्टर (Indian Army Helicopter Crash) की क्रैश लैंडिंग हुई है. हादसे में दोनों पायलट शहीद हो गए हैं. हेलीकॉप्टर की क्रैश लैंडिंग जम्मू के पटनीटॉप इलाके की शिवगढ़ पहाड़ियों में हुई. पायलट की पहचान मेजर रोहित कुमार और मेजर अनुज राजपूत के रूप में हुई है.
दुर्घटना के बाद आई तेज आवाज
जम्मू-कश्मीर पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद तेज आवाज आई थी और पूरे इलाके में धुंआ फैल गया. उधमपुर रियासी रेंज के डीआईजी सुलेमान चौधरी ने कहा कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम को रवाना किया गया है.
लाइव टीवी