Ramban Road Collapse Update: जम्मू कश्मीर के रामबन जिले में अजीब प्राकृतिक घटना सामने आई है. गुरुवार रात को रामबन-गूल रोड पर करीब 1 किलोमीटर तक जमीन धंस गई है. इसके चलते रामबन से 6 किलोमीटर दूर पेरनोट गांव में करीब 30 घर क्षतिग्रस्त हो गए हैं. गांव की पूर्व सरपंच कैलाशा देवी बताती हैं, 'कल शाम करीब 7 बजे सबसे पहले सड़कों में छोटी-छोटी दरारें देखी गईं. ठीक हमारे सामने, रात 10-11 बजे तक सड़क करीब एक फुट तक धंस गई. इस घटना में हमारे करीब 31 घर भी क्षतिग्रस्त हो गए.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सड़क धंसने से घरों को हुआ नुकसान


कैलाशी देवी ने आगे बताया, 'सड़क धंसने की वजह से हमारी फसलें भी क्षतिग्रस्त हो गई हैं. इससे ग्रिड स्टेशन भी ढह गया. अब हमारे पास बिजली नहीं है. हम अपने विधायक से लोगों के लिए अस्थायी आवास और रहने की व्यवस्था करने का अनुरोध करते हैं. अगर फिर से बारिश हुई तो अधिक नुकसान हो सकता है. हमारे सामने रहने का संकट बढ़ गया है.' 



कई जगहों पर 10-मीटर नीचे धंस गई सड़क


जनरल रिजर्व इंजीनियर फोर्स (GREF) के ऑफिसर कमांडिंग एसके गौतम कहते हैं, 'कल शाम से सड़कों में छोटी-छोटी दरारें विकसित हो रही थीं. इस धंसाव की वजह से करीब 1000-1200 मीटर लंबी सड़क प्रभावित हुई है. क्षेत्र में भूस्खलन अब भी रुक-रुककर जारी है. कुछेक जगहों पर सड़क 10-12 मीटर नीचे धंस गई है. अभी तक मरम्मत शुरू नहीं हुई है क्योंकि आवाजाही अभी भी जारी है.'


लोगों को दूसरी जगह किया जा रहा शिफ्ट


रामबन के एडीडीसी रोशन लाल कहते हैं, 'कल शाम को रामबन से लगभग 5 किमी दूर भूस्खलन शुरू हुआ. इसके चलते सड़कें क्षतिग्रस्त हो गई हैं. आसपास के इलाकों में लगभग 30-40 घर भी प्रभावित हुए हैं. हमने टीमें तैनात की हैं और वे सर्वेक्षण कर रहे हैं. हमने उन लोगों को निकाला जिन्होंने अपने घर खो दिए हैं.'