दिल्ली में जल भराव के चलते 2 बच्चों की डूबने से मौत, अभी भी कई इलाके लबालब
Advertisement
trendingNow12312959

दिल्ली में जल भराव के चलते 2 बच्चों की डूबने से मौत, अभी भी कई इलाके लबालब

Breaking News Live updates: देश-दुनिया की तमाम खबरों के लिए आप चलते रहिए इस लाइव ब्लॉग के साथ....

दिल्ली में जल भराव के चलते 2 बच्चों की डूबने से मौत, अभी भी कई इलाके लबालब
LIVE Blog
29 June 2024
17:45 PM

दिल्ली में जल भराव के चलते 2 बच्चों की डूबने से मौत, अभी भी कई इलाके लबालब

दिल्ली के आउटर नार्थ जिले के बादली थाने के अंर्तगत यह घटना आज दोपहर ढाई बजे के आसपास हुई है जहाँ एक अंडरपास में एक जगह जलभराव हो गया था जिसमे करीब 10 साल के दो बच्चे मौज मस्ती करने कूद गए थे और शुरुआती जानकारी के मुताबिक डूबने से उनकी मौत हो गई है. गहरा गड्ढा बताया जा रहा है जिसमे जलभराव था. दिल्ली के कई इलाकों में अभी पानी भरा हुआ है. 

16:02 PM

जांच में सहयोग नहीं दे रहे है केजरीवाल, CBI की ज्यूडिशियल कस्टडी की मांग वाली अर्जी

CBI ने कोर्ट को बताया है कि अरविंद केजरीवाल जांच में सहयोग नहीं दे रहे है. रिमांड अवधि के दौरान वो जानबूझकर सवालो के सीधे सीधे जवाब देने से बच रहे है. उनके बयान सबूतों से मेल नहीं खाते. *केजरीवाल का बड़ा राजनीतिक रसूख है. वो दिल्ली के मुख्यमंत्री है. वो गवाहो को प्रभावित कर सकते है.सबूतों के साथ छेड़छाड़ कर सकते है. जिन सम्भावित गवाहों के बयान अभी दर्ज होने है, उनको प्रभावित कर सकते है. जो अभी सबूत इकट्ठे होने बाकी है, उनसे छेड़छाड़ कर सकते है. इस तरीके से जांच को प्रभावित कर सकते है

14:15 PM

Arvind Kejriwal News: अरविंद केजरीवाल न्यूज़

अरविन्द केजरीवाल को कोर्ट में पेश किया गया. CBI ने केजरीवाल को न्यायिक हिरासत ( जेल) में भेजे जाने की मांग की है. 

13:50 PM

Ravi Shankar Prasad Vs Rahul Gandhi

बीजेपी नेता रवि शंकर प्रसाद ने कहा, 'राहुल गांधी विपक्ष के नेता हो गये हैं. वो चर्चा चाहते हैं या हो हल्ला चाहते हैं. साफ किया जाना चाहिए. केजरीवाल जेल में हैं मगर रिजाईन नही कर रहे हैं. बंगाल मे कहा जिसने भाजपा को वोट दिया उसके घर उजाडे जा रहे हैं. मैं उस महिला से मिला हूं. जिसे टीएमसी के गुंडो ने मारा है. महिला सीएम में आदिवासी महिला के परिवार को बेआबरू किया जा रहा है. राहुल गांधी जी बंगाल मे संविधान की धज्जिया उड़ रही हैं और राहुल चुप हैं. बंगाल में मानों तालिबानी राज चर रहा है.'

13:25 PM

Sanjay Jha News: जेडीयू राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक

संजय झा को जेडीयू का कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया है. 

12:25 PM

JAIPUR EMPLOYMENT FEST: रोजगार मेला  

जयपुर में रोजगार उत्सव में सीएम भजनलाल शर्मा का संबोधन, कहा-माता-पिता के सपनों को युवाओं ने साकार किया है. अमृत काल में भावी पीढ़ी देश का विकास करेगी. हमारी डबल इंजन की सरकार तेजी से कम कर रही है. हमने जो वादा उसे पूरा किया, आगे भी करते रहेंगे. युवा अपने कर्तव्यों का भी पूरा ध्यान रखें.

12:00 PM

Rajkot Airport:  राजकोट में दिल्ली एयरपोर्ट जैसा हादसा होन से बचा

राजकोट में दिल्ली एयरपोर्ट जैसा हादसा होन से बचा. मानसून की शुरुआत में हीरासर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के टर्मिनल पर एक बड़ा हादसा टल गया. टर्मिनल के बाहर यात्री पिकअप ड्रॉप क्षेत्र में छत गिरी. राजकोट के हेरासर एयरपोर्ट पर हुए हादसे को लेकर हवाई अड्डे के निदेशक दिगंत बहोरा का टेलीफोनिक बयान आया है. उन्होंने कहा- 'बारिश के कारण जलभराव होने से छज्जा ढह गया पता चला कि हादसा अस्थायी टर्मिनल के बाहर हुआ था पूरी घटना में एक भी व्यक्ति घायल नहीं हुआ.'

11:30 AM

Lucknow BJP Meet today: लखनऊ में बीजेपी की बैठक शुरू

इस वक्त लखनऊ में बीजेपी की बैठक चल रही है.. जिसमें प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, दोनों डिप्टी सीएम केशव मौर्य, बृजेश पाठक मौजूद हैं.. साथ में संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह भी बैठक में शामिल हैं... लोकसभा चुनाव में पार्टी के प्रदर्शन और आने वाले विधानसभा उपचुनाव जैसे कई ऐसे मुद्दे हैं.. जिसपर इस बैठक में चर्चा हो सकती है... 

11:15 AM

Reservation Row: UP में नियुक्तियों पर अनुप्रिया पटेल के आरोपों पर UPPSC का जवाब

UP में नियुक्तियों पर अनुप्रिया पटेल के आरोपों पर UPPSC का जवाब... न्यूनतम अंक नहीं मिलने पर दी जाती है ग्रेडिंग... नियुक्ति नहीं होने पर नहीं बदली जाती है आरक्षित श्रेणी की कैटगरी

11:00 AM

ZEE NEWS की ख़बर का असर

-बरेली नगर निगम ने वापस लिया नोटिस
-मंदिरों को हाउस टैक्स का नोटिस वापस लिया
-भारी भरकम टैक्स का नोटिस वापस
-मस्जिदों को मिला था ज़ीरो बिल का नोटिस
-ZEE NEWS पर डिप्टी मेयर ने मानी ग़लती
 

10:25 AM

UP BJP Meet: यूपी बीजेपी समीक्षा बैठक

यूपी कोर कमेटी की हुई बैठक में स्पेशल टीम की समीक्षा रिपोर्ट रखी गई,  रिपोर्ट में कई चीजों का जिक्र है खास तौर पर जिलों में अधिकारियों के व्यवहार और भीतरघात का जिक्र भी उस रिपोर्ट में किया गया है. लोकसभा चुनाव 2024 में बीजेपी को सबसे ज्यादा झटका यूपी में लगा था, जहां पार्टी को अप्रत्याशित रूप से हार का सामना करना पड़ा था. हार की समीक्षा कर रही बीजेपी की स्पेशल टीम ने प्रदेश नेतृत्व को विस्तृत रिपोर्ट सौंपी जो कल कोर कमिटी रखी गई.  इस रिपोर्ट में हार के कई वजह बताई गई हैं  विधानसभाओं में विधायकों की निष्क्रियता से पार्टी को नुकसान हुआ
कई विधायक अपने क्षेत्र के लोकसभा कैंडिडेट के खिलाफ थे भाजपा को सीटों पर भितरघात से नुकसान हुआ. भाजपा के पक्ष में मतदान कम होने का कारण बूथ स्तर पर कार्यकर्ताओं की अधिकारियो और जनप्रतिनिधियों से नाराजगी. तमाम कोशिशों के बाद भी ओबीसी वोट बैंक के बिखराव को रोका नहीं जा सका, दलित वोट संविधान के मुद्दे पर दूर हुआ
तीन चरणों मे तैयार हुई है रिपोर्ट
इन पदाधिकारियों ने भी अलग अलग की है समीक्षा
1.भूपेंद्र सिंह चौधरी- बरेली, अमेठी,अयोधया,
2. धर्मपाल सिंह- लखऊ, रायबरेली,
3. सुभाष यदुवंश व गोपाल अंजान भुर्जी- सुल्तानपुर, प्रतापगढ़
4. अमरपाल माैर्या व हर्षवर्धन आर्य- कानपुर, कन्नौज, 
5. गोविंद नारायण शुक्ला व आशीष सिंह आशू- सहानपुर, कैराना, 
6. संजय राय व संतविलास शिवहरे- फूलपुर, कौशाम्बी, सलेमपुर,
7. मानवेंद्र सिंह व रामचंद्र प्रधान- रामपुर, संभल, 
8. दिनेश शर्मा व शंकर लोधी- गौतमबुद्धनगर, बुलंदशहर,
 9. नवीन जैन व रणजीत सिंह कुशवाहा- भदोही, मिर्जापुर, 
10. ब्रज बहादुर- मुरादाबाद, नगीना,
 11. सुरेश राणा - अकबरपुर, जालौन, 
12. शिवभूषण सिंह- चंदौली, गाजीपुर,
 13. समीर सिंह - आगरा, फतेहपुर,
 14. कौशलेंद्र पटेल- लालगंज, बासगांव
 15. अनिल यादव -संतकबीरनगर, बस्ती,
16. राजेश चौधरी- डुमरियागंज, गोंडा, 
17. विजय बहादुर पाठक- इलाहाबाद, राबर्ट्सगंज।

10:01 AM

NEET PAPER LEAK:  NEET पेपर लीक

बड़ी खबर आ रही है... NEET पेपर लीक से जुड़ी... सीबीआई की टीम ने गुजरात के 4 ज़िलों में 7 अलग-अलग जगहों पर छापेमारी की है.. 

09:01 AM

Ladakh Tank Accident: लद्दाख में टैंक अभ्यास के दौरान बड़ा हादसा

लद्दाख में टैंक अभ्यास के दौरान बड़ा हादसा. कुछ जवानों के शहीद होने की आशंका. नदी पार करते वक्त अचानक पानी बढ़ने से हुआ हादसा. लद्दाख में न्योमा-चुशुल क्षेत्र में वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) के पास शनिवार तड़के एक T-72 टैंक में नदी पार करते समय सेना के कुछ जवानों के बह जाने से डूबने की आशंका है. अधिकारियों ने कहा कि यह घटना मंदिर मोड़ के पास देर रात करीब एक बजे अभ्यास के दौरान हुई. सर्च और रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.

08:24 AM

Bengali Actress  Sudipa Chatterjee news: सुदीपा चटर्जी विवादों में

एक कुकिंग शो में बंगाली एक्ट्रेस सुदीपा चटर्जी के co-host होने पर विवाद छिड़ गया है.दरअसल एक कंटेस्टेंट ने शो में बीफ की डिश तैयार की, जिसके बाद एक्ट्रेस पर बीफ को प्रमोट करने के आरोप लग रहे हैं. इसके बाद से ही सोशल मीडियो पर सुदीपा चटर्जी को जिंदा जलाने की धमकी मिल रही है. कोलकाता पुलिस के साइबर सेल में शिकायत भी दर्ज कराई गई है. इस मामले पर सुदीपा चटर्जी का कहना है कि उन्होंने ना बीफ खाया है और ना ही पकाया है.

07:30 AM

Kolkata News: कोलकाता न्यूज़

कोलकाता के तारातला में बीजेपी का ऑफिस तोड़े जाने के बाद से ही उसपर राजनीति जारी है. बीजेपी का आरोप है कि, TMC और पुलिस ने मिलकर टारगेट करके बीजेपी के ऑफिस पर बुलडोजर चलाया है. स्थानीय BJP नेताओं का दावा है कि तोड़फोड़ करने आई कोलकाता पुलिस कोर्ट का ऑर्डर तक नहीं दिखा पाई थी. ये कार्रवाई कोलकाता के 79 नंबर वार्ड में की गई. लोकसभा चुनाव में BJP ने यहां से 2900 वोटों की लीड ली थी. CM ममता के आदेश के बाद से ही पश्चिम बंगाल में अवैध निर्माण पर बुलडोजर चल रहे हैं.

07:00 AM

JDU Meeting in Delhi: दिल्ली में जेडीयू की राष्ट्रीय कार्यकारणी की बैठक

आज जेडीयू की अहम बैठक है. जिसमें कुछ अहम फैसले लिए जाएंगे. सूत्रों के मुताबिक जेडीयू में राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ एक कार्यकारी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष की तैयारी हो रही है. सूत्रों के मुताबिक राज्यसभा सांसद संजय झा हो सकते है कार्यकारी अध्यक्ष. आज पहले JDU के नेशनल पदाधिकारियों की बैठक होगी. बैठक के बाद राष्ट्रीय कार्यकारिणी की होगी बैठक: सूत्र

06:54 AM

NEET PAPER LEAK UPDATE : नीट पेपर लीक

नीट पेपर लीक पर सीबीआई का एक्शन...हजारीबाग से ओएसिस के प्रिंसिपल और वाइस प्रिंसिपल की गिरफ्तारी...आरोपियों को बिहार ले गई CBI टीम 

06:50 AM

Delhi rain alert today 29 June: दिल्ली में आज भी भारी बारिश का अलर्ट

शुक्रवार को दिल्ली में हुई बारिश ने 88 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया. दिल्ली चारों ओर टापू नजर आई. मौसम विभाग के मुताबिक 28 जून 1936 के 88 सालों में जून महीने में सबसे ज्यादा बारिश हुई है. कल सफदरजंग इलाके में सुबह साढ़े पांच बजे तक 148.5 मिलीमीटर और साढ़े आठ बजे तक 228.1 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई. जबकि दिल्ली के दूसरे इलाकों में लोधी रोड पर 193.8, रिज में 150.4, पालम में 107.0 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई. इस बीच PWD को दिल्ली में कई स्थानों पर पेड गिरने की शिकायतें मिली हैं. नई दिल्ली इलाके में जलभराव की 90 कॉल और पेड़ गिरने की 15 कॉल आईं.

06:00 AM

Baba Amarnath Barfani First Darshan: बाबा बर्फानी के प्रथम दर्शन आज

अमरनाथ यात्रा (Amarnath Ytara 2024) आज से शुरू हो गई है. बालटाल और पहलगाम दोनों रास्तों से श्रद्धालुओं का पहला जत्था रवाना हो गया है. कड़ी सुरक्षा के बीच श्रद्धालुओं का जत्था रवाना हुआ. इस दौरान श्रद्धालु बम बम भोले के जयकारे लगा रहे थे. 52 दिनों तक चलने वाली अमरनाथ यात्रा के रूट में जबरदस्त सुरक्षा व्यवस्था की गई है. यात्रा जिन रास्तों से होकर गुजरेगी. उन रास्तों पर सुरक्षाबलों का पहरा तो है ही. सीसीटीवी से भी निगरानी रखी जाएगी. बालटाल और चंदनवाड़ी बेस कैंप से लेकर पूरे हाईवे पर दर्जनों स्टैटिक कैमरे भी लगाए गए हैं.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news