जम्मू-कश्मीर पुलिस ने जनता को भड़काने और आतंकी गतिविधियों को बढ़ावा देने वाले एक सोशल मीडिया यूजर को दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि 'पता चला कि एक व्यक्ति 'पुलवामा न्यूज' के नाम से एक फर्जी सोशल मीडिया अकाउंट चला रहा है. व्यक्ति ने अपने सोशल अकाउंट पर कोकेरनाग मुठभेड़ में मारे गए आतंकवादियों के वीडियो और तस्वीरें अपलोड की थी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पुलिस ने बताया कि यह अकाउंट आतंकवादियों की गतिविधियों को बढ़ावा देने और आम जनता के बीच डर पैदा करने के लिए बनाया गया था, जिससे देश की एकता, अखंडता और संप्रभुता को गंभीर खतरा उत्पन्न हो गया. पुलिस ने आगे बताया कि जांच के दौरान आरोपी की पहचान आशिक खान के रूप में हुई. आरोपी आशिक निलूरा खान मोहल्ले का निवासी है. पुलिस ने उसे गैरकानूनी गतिविधियों को अंजाम देने के आरोप में गिरफ्तार किया है. 


पुलिस ने कहा कि मामले की जांच जारी है. हम जनता से आग्रह करते हैं कि वे सतर्क रहें और शांति के लिए उपद्रवियों को पकड़ने में पुलिस का सहयोग करें. हम आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में एक साथ खड़े हैं और सभी नागरिकों के लिए शांतिपूर्ण, सुरक्षित और समृद्ध भविष्य की दिशा में काम करना जारी रखेंगे.


असल में कश्मीर घाटी में आतंकियों और उनके मददगारों पर सुरक्षाबलों का शिकंजा कसता जा रहा है. इसी कड़ी में यह कार्रवाई हुई है. इससे पहले पुलिस ने तीन आतंकी मददगारों को सार्वजनिक सुरक्षा अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया था. यह कार्रवाई पाकिस्तान में बैठकर जम्मू-कश्मीर में आतंकी गतिविधियां चलाने वाले दहशतगर्दों की संपत्तियां जब्त करने की कड़ी में हुई थीं. इनपुट-एजेंसी