Jammu Kashmir Viral Video: बच्ची की इतनी बेरहमी से मां ने की पिटाई, कांप जाएगी रूह
Jammu Kashmir Viral Video: इस वायरल वीडियो में बच्ची को गोद में लेकर बैठी उसकी मां एक के बाद एक कई थप्पड़ मारती है. इस मामले में पुलिस की जांच अभी जारी है.
जम्मू: सोशल मीडिया पर एक नौ महीने की बच्ची की पिटाई का वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में बच्ची को गोद में लेकर बैठी उसकी मां एक के बाद एक कई थप्पड़ मारती है. इस दौरान वो उसका गला भी दबाती है. वहीं इसके साथ बच्ची के पेट पर भी कई वार करती है. इस वीडियो के बारे में कहा जा रहा है कि ये वीडियो जम्मू कश्मीर के कठुआ जिले का है.
मामले में पुलिस की जांच जारी
रोती बच्ची को उठाकर वह दो बार बिस्तर पर भी पटकती है. कमरे में उसके साथ दो और लोग भी हैं. एक शख्स पास ही बेड पर बैठा है और दूसरा वीडियो बना रहा है. बताया जा रहा है कि वीडियो एक महीने पहले जम्मू में बना है और आरोपी महिला सांबा (Samba) के विजयपुर इलाके की डागोर पंचायत की रहने वाली है. फिलहाल, वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने तुरंत हरकत में आते हुए महिला का पता लगाया और बच्ची को उसके पिता के हवाले कर दिया है.
ये भी पढ़ें- National Herald Case: पूर्व मंत्री पवन बंसल की ED दफ्तर में पेशी, कल खड़गे से हुई थी पूछताछ
आरोपी महिला का पति इलाके में सब्जी की रेहड़ी लगाता है. अब पुलिस ये पता लगाने का प्रयास भी कर रही है कि वीडियो को किसने और किस मंशा से वायरल किया है.
LIVE TV