श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के शोपियां (Shopian Encounter) में सोमवार सुबह सुरक्षाबलों के एनकाउंटर में टॉप मिलिटेंट कमांडर सज्जाद अफगानी (Sajjad Afghani) समेत 2 आतंकियों को ढेर कर दिया गया है. पुलिस अधिकारियों के अनुसार, सज्जाद अफगानी आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद (Jaish-e-Mohammed) से जुड़ा हुआ था और पिछले काफी समय से उसकी तलाश चल रही थी.


48 घंटे में 2 आतंकियों को किया ढेर


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कश्मीर पुलिस के आईजी विजय कुमार (Vijay Kumar) ने बताया, 'हमें शोपियां इलाके में आतंकियों के छिपे होने की खबर मिली थी. इस सूचना पर एक्शन लेते हुए सुरक्षाबलों ने शुक्रवार को तलाशी अभियान की शुरुआत की. इस दौरान रविवार को जैसे ही पुलिस को आतंकवादियों की उपस्थिति का पता चला, उन्हें सरेंडर करने का मौका दिया गया, हालांकि, उन्होंने सेना पर अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी. इसके बाद सेना ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए एक आतंकवादी को मार गिराया.' 


ये भी पढ़ें:- गृह मंत्रालय का प्रोजेक्ट 'Future Cop', कोई अपराधी अब जरा बचकर दिखाए


M4 राइफल और गोला-बारूद बरामद


हालांकि इस दौरान एक आतंकी भागने में कामयाब हो गया, जिसे अगले 24 घंटे बाद ही दूसरे एनकाउंटर में ढेर कर दिया गया. मुठभेड़ स्थल से अमेरिका में बनी M4 कार्बाइन राइफल और अन्य हानिकारक सामग्री सहित हथियार और गोला-बारूद बरामद किए गए हैं. प्रशासन ने एहतियात के तौर पर इलाके में इंटरनेट सेवाएं भी बंद कर रखी है. अधिकारियों का कहना है कि ऑपरेशन पूरा होते ही इलाके में इंटरनेट को फिर से शुरू कर दिया जाएगा.


LIVE TV