नई दिल्लीः झारखंड के सिमडेगा जिले के एक गांव में भूख से एक बच्ची के मरने की खबर है. 11 साल की संतोष कुमारी ने पिछले कई दिनों से नहीं खाया था. संतोष अपने परिवार के साथ कारीमाटी मे रहती थी. यह सिमडेगा जिले के जलडेगा प्रखंड की पतिअंबा पंचायत का एक गांव है.  संतोष की मां कोयली देवी का कहना है, ''मैं चावल लेने के लिए राशन की दुकान पर गई थी लेकिन राशन वाले ने मुझे राशन देने से मना कर दिया. ''मेरी बेटी भात-भात पुकारते हुए मर गई.'' कोयली देवी के पास बीपीएल कार्ड था लेकिन राशन नहीं मिलता था. बताया जा रहा है कि राशन वाले ने आधार लिंक नहीं होने की वजह से उनका कार्ड कैंसिल कर दिया था. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मीडिया में चल रही खबरों की मानें तो गांव के राशन वाले ने पिछले आठ महीने से उन्हें राशन देना बंद कर दिया था. क्योंकि, उनका राशन कार्ड आधार से लिंक नहीं था. हालांकि झारखंड के खाद्य आपूर्ति मंत्री का कहना है कि हमारी तरफ से साफ निर्देश है कि जिन लोगों का राशन कार्ड आधार से लिंक नहीं है उन्हेंं राशन देने से इंकार नहीं किया जा सकता है.


भूख से बच्ची की मौत पर राज्य सरकार के खाद्य व आपूर्ति मंत्री ने कहा है कि जांच कराई जाएगी.


सरकार की लिस्ट में गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले संतोष के परिवार के पास कोई नौकरी नहीं है, न ही इनके स्थायी आमदनी का कोई जरिया है. संतोष की मां लोगों के घर में काम करके कुछ ले आती है जिससे गुजारा होता है. पिछले कई दिनों से वह भी कहीं नहीं जा पा रही थी. पिता मानसिक रूप से बीमार है. ऐसे में पूरा परिवार राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा के तहत मिलने वाले सरकारी राशन पर ही निर्भर था लेकिन सरकार की औपचारिकता पूरी नहीं कर पाने के चलते इन्हें इसका लाभ नहीं मिल सका. खबरों की मानें तो मिड डे मील के जरिए संतोष को खाना मिल जाता था लेकिन उन दिनों (28 सितंबर के आस-पास) दशहरे की छुट्टियों के चलते स्कूल बंद थे. 


यह भी पढ़ें- भूख और प्यास से मर रहा है 21वीं सदी का भारत



 


संतोष की मौत पर सिमडेगा के उपायुक्त मंजूनाथ ने बीबीसी से बातचीत में कहा है कि इस बच्ची की मौत भूख से नहीं बल्कि मलेरिया से हुई है. लेकिन इलाके की सामाजिक कार्यकर्ता तारामणि साहू ने बीबीसी को बताया कि संतोष को इलाके की एएनएम वर्कर ने 27 सितंबर (संतोष की मौत से एक दिन पहले) देखा था उसे बुखार नहीं था. तारामणि साहू ने कहा, "कोयली देवी का राशन कार्ड रद्द होने के बाद मैंने उपायुक्त के जनता दरबार मे 21 अगस्त को इसकी शिकायत की. 25 सितंबर के जनता दरबार में मैंने दोबारा यही शिकायत कर राशन कार्ड बहाल करने की मांग की. तब संतोष जिंदा थी. लेकिन उसके घऱ की हालत बेहद खराब हो चुकी थी. लेकिन, मेरी बात पर ध्यान नही दिया गया और इसके महज एक महीने के बाद संतोष की मौत हो गई."