Jammu Kashmir: जम्मू-कश्मीर की नई सरकार में होगी कश्मीरी पंडितों की वापसी? फारुक अबदुल्ला का बयान वायरल हो रहा
नेशनल कांफ्रेस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने कहा है कि कश्मीर पंडितों की घर वापसी का वक़्त आ गया है. सूबे की नई सरकार विस्थापित कश्मीरी पंडितों की घर वापिस के लिए हर संभव कदम उठाएगी.
Farooq Abdullah on Kashmiri Pandits: नेशनल कांफ्रेस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने कहा है कि कश्मीर पंडितों की घर वापसी का वक़्त आ गया है. सूबे की नई सरकार विस्थापित कश्मीरी पंडितों की घर वापिस के लिए हर संभव कदम उठाएगी. श्रीनगर में विजयादशमी पर आयोजित कार्यक्रम में हिंदू-मुस्लिम-सिख समेत कई धर्मों के लोगों ने बुराई पर अच्छाई की जीत का पर्व मनाया. खास बात रही कि श्रीनगर में आयोजित विजयादशमी के पर्व के मुख अथिति नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला बने.
'नेशनल कांफ्रेंस पंडितों की दुश्मन नहीं'
अब्दुल्ला ने जीवन में पहली बार 'रावण दहन' देखा. अब्दुल्ला ने कहा, 'सबसे बड़ा संदेश है- झूठ ख़त्म होता है, सच्चाई जीत जाती है. आपने देखा झूठ कैसे चल रहा था. यही भगवान राम ने कहा था, मैं उम्मीद करता हूं की विस्थापित पंडित अपने घर लौट आएंगे. वक़्त आ गया है उनको जल्द से जल्द अपने घर आना चाहिए. उनको लगना चाहिए कि नेशनल कांफ्रेंस उनकी दुश्मन नहीं है.'
पंडितों की घर वापसी पर राजनीति बंद हो: कश्मीर संघर्ष सीमिति
श्रीनगर की चर्च लेन के मैदान में हुए इस पर्व को कश्मीर पंडित संघर्ष समिति ने आयोजित किया था. संजय टिक्कू (अध्यक्ष कश्मीर संघर्ष सीमिति) ने कहा, 'हमने यह आयोजन 2007 में इसलिए शुरू किया था की दुनिया को पता चले कि कश्मीर में मुसलमानों के अलावा भी कोई रहता है. आज यहां अंतर्राष्ट्रीय स्तर के खेल हो रहे हैं. इस बदलाव की शुरुवात हमने की. यहां पंडितों की घर वापसी पर राजनीति बंद होनी चाहिए.'