नई दिल्ली: आगामी विधान सभा चुनावों को लेकर हर पार्टी पूरा जोर लगा रही है. ऐसे में पंजाब में अरविंद केजरीवाल की पार्टी आम आदमी पार्टी भी भरपूर कोशिश कर रही है और अपने कई उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर चुके हैं. चुनावों की तैयारी के बीच दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने जी न्यूज को एक्सक्ल्यूसिव इंटरव्यू दिया है. पढ़िए इस बातचीत के कुछ प्रमुख अंश.


पंजाब में 14 फरवरी को होने हैं चुनाव


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें कि पंजाब में दूसरे चरण में यानी 14 फरवरी को चुनाव होने हैं. इसके नतीजे 10 मार्च को आने हैं. यहां केजरीवाल की आम आदमी पार्टी, सत्ताधारी कांग्रेस के अलावा बीजेपी और अकाली दल को टक्कर दे रही है.


सवाल- केजरीवाल जी, आपने 100 से ज्यादा उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है. आप नर्वस हैं या पूरी तरह से तैयार हैं, आप कॉन्फिडेंट हैं कि जीत आपकी ही होगी?


जवाब- नहीं कोई नर्वस नहीं है. ये तो तैयारियों के लिहाज से अच्छा है. हमारे प्रत्याशी क्षेत्रों में जाकर प्रचार करेंगे.


सवाल- केजरीवाल जी चलिए मान लेते हैं कि अकाली दल आपको बदनाम करने की कोशिश कर रहा है, बीजेपी आपको बदनाम करने की कोशिश कर रही है लेकिन बलवीर सिंह राजेवाल ये आरोप क्यों लगा रहे हैं ?


जवाब- हमारे लिए पंजाब की तरक्की और खुशहाली जरूरी है हम चाहते थे कि राजेवाल जी के साथ में चुनाव लड़ें. लेकिन जब तक वे आए तब तक हम 90 टिकटें जारी कर चुके थे तो अब तो टिकट काटना पॉसिबल नहीं है. इसलिए गठबंधन नहीं हो सका. इसलिए वे शायद बयानबाजी कर रहे हैं.


सवाल-  केजरीवाल का पंजाब मॉडल क्या है?


जवाब- पंजाब मॉडल में हमने जनता को गारंटिंया बताई हैं. इस मॉडल में बेहतर शिक्षा, बेअदबी, रोजगार आदि पर जोर दिया जाएगा.


सवाल- अगले 1 महीने में क्या सियासी समीकरण बदलेंगे?


जवाब- अगला एक महीना हमारे लिए भी क्रिटिकल है और एक महीने में विपक्षी लोग समीकरणों को बदलने के लिए खूब साजिशें रचेंगे और अगर ऐसा हुआ तो पंजाब की जनता उन्हें खुद जवाब देगी.


सवाल- मुख्यमंत्री के चेहरे के सवाल पर आपने कहा था कि जो पंजाब के लोगों को पसंद होगा उसे ही CM का चेहरा बनाया जाएगा.


जवाब- मुख्यमंत्री उम्मीदवार के नाम का ऐलान एक हफ्ते के अंदर कर दिया जाएगा. 


यहां देखें इंटरव्यू