Kirit Somaiya was attacked by Shiv Sainiks: इस वक्त एक बड़ी खबर आ रही है, मुंबई में शिवसैनिकों ने बीजेपी नेता किरीट सोमैया (Kirit Somaiya) पर जानलेवा हमला किया है. खार थाना के बाहर शिवसैनिकों ने उनकी गाड़ी पर हमला बोला है. जिसमें उनकी गाड़ी के शीशे टूट गए हैं. साथ ही उन्हें चोटें भी आई हैं. उनके चेहरे से खून भी निकला है. बता दें कि महाराष्ट्र में शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने अपने शासन के दौरान ऐसी हिंसक हरकत की है.


नवनीत राणा से मिलने गए थे खार


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दरअसल, किरीट सोमैया अमरावती सांसद नवनीत राणा (Navneet Rana) से मिलने खार थाना पहुंचे थे. इस दौरान उनपर हमला हुआ है. आपको बता दें कि मुंबई पुलिस ने धार्मिक भावना भड़काने के आरोप में नवनीत राणा और उनके पति रवि राणा को गिरफ्तार किया है. कल दोनों को कोर्ट में पेश किया जाएगा.


इसे भी पढ़ें: Boyfriend For Grandmother: पोती ने बुजुर्ग बनकर की चैटिंग और खोज निकाला दादी के लिए बॉयफ्रेंड!


युवा स्वाभिमान के ऑफिस में तोड़फोड़


इस बीच एक और खबर महाराष्ट्र के चंद्रपुर से आ रही है. जहां शिवसैनिकों ने नवनीत राणा के ऑफिस में तोड़फोड़ की है. बताया जा रहा है कि युवा स्वाभिमान के ऑफिस में तोड़फोड़ की गई है. उद्धव ठाकरे पर बयान को लेकर शिवसैनिक नाराज हैं. 


LIVE TV