श्रीनगर: लद्दाख में उस स्थल से शनिवार को दो और शव बरामद किए गये जहां दो ट्रक हिमस्खलन की चपेट में आ गए थे. इसके साथ ही हिमस्खलन में मरने वालों की संख्या बढ़ कर सात हो गई है. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. बता दें पांच शव शुक्रवार को बरामद किए गए थे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

राज्य आपदा प्रबंधन के एक अधिकारी ने बताया, 'खारदुंग ला हिमस्खलन स्थल से दो और शव बरामद किए गए. अब तक कुल सात शव बरामद किए गए हैं.' उन्होंने बताया कि शेष तीन लोगों का पता लगाने के लिए तलाश अभियान जारी है. अधिकारी ने बताया कि शवों को जनस्कार तहसील तक विमान से ले जाने के लिए प्रबंध किये गये हैं.


'दो ट्रक खारदुंगला दर्रे के पास हिमस्खलन की चपेट में आ गए'
एक रक्षा प्रवक्ता ने शुक्रवार को बताया,'10 नागरिकों को लेकर जा रहे दो ट्रक खारदुंगला दर्रे के पास सुबह सात बजे हिमस्खलन की चपेट में आ गए. यह 17,500 फीट की ऊंचाई पर उन सबसे ऊंची सड़कों में से एक है जहां वाहनों से जाया जा सकता है.' उन्होंने कहा कि खारदुंगला टॉप से करीब 800 मीटर दूर साउथ पुल्लू की तरफ यह ट्रक 20 फीट मलबे के नीचे दबे हैं.


प्रवक्ता ने बताया कि जैसे ही खारदुंगला टॉप पर सेना की पोस्ट को घटना के बारे में जानकारी मिली फायर एंड फ्यूरी कोर के सभी संसाधनों को सक्रिय कर दिया गया. 
फौरन ही मौके पर राहत और बचाव का काम शुरू किया गया. 


(इनपुट - भाषा)