नई दिल्ली: RJD प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और बिहार विधान सभा में विधायक तेज प्रताप यादव ने हाल ही में एक ट्वीट किया है, जिसकी काफी चर्चा हो रही है. उन्होंने ट्वीट में कहा है कि जो लोग उन्हें नासमझ समझते हैं, उनका पर्दाफाश करेंगे. हालांकि ट्वीट में वे किस पर निशाना साध रहे हैं उसका उन्होंने जिक्र नहीं किया है. लेकिन उनके ट्वीट से साफ पता चलता है कि उनकी किसी से नाराजगी है. हालांकि किससे है वो साफ नहीं किया गया है.


जल्द एक बड़ा खुलासा करने का किया दावा


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आरजेडी विधायक तेजप्रताप ने कहा कि वो जल्द एक बड़ा खुलासा करने जा रहे हैं. उन्होंने लोगों को चेताया भी है कि उन्हें नासमझ समझने की जिसने भी भूल की है जल्द उनके नकाब भी वो उतारेंगे. अपने ट्वीट में तेज प्रताप यादव ने लिखा कि 'वक्त आ चुका है... एक बड़े खुलासे का. जल्द उन सभी चेहरों से नकाब उतारूंगा, जिन्होंने मुझे नासमझ समझने की भूल की.'



ये भी पढ़ें: NTA ने जारी किया CUET 2022 का एग्जाम पैटर्न, जानें कब से हो सकेगा आवेदन?


ट्वीट के बाद लोगों ने दिए रिएक्शन


समस्तीपुर विधायक तेजप्रताप यादव यहीं नहीं रुके, इसके बाद उन्होंने एक और ट्वीट किया. इसमें उन्होंने कहा कि 'गले मे तुलसी माला और दिल मे पाप, ईश्वर के नाम का सहारा लेने वाले इन ढोंगियों को जल्द सजा मिलेगी. तेजस्वी ने कहा कि ऐसे लोगों को नर्क भी नसीब नहीं होगा.' इस ट्वीट के बाद लोगों ने कई तरह के रिएक्शन किए.


ये भी पढ़ें: सगाई में जा रहा था दुल्हन का परिवार, खाई में गिरी बस; 7 लोगों की मौत और 35 घायल



पहले भी कर चुके हैं ऐसे ट्वीट


बता दें कि इससे पहले तेज प्रताप ने सीएम नीतीश कुमार पर भी निशाना साधा था. हाल ही में बिहार दिवस कार्यक्रम के दौरान कई बच्चे खाना खाकर बीमार पड़ गए थे. बाद में पता चला कि बच्चे फूड प्वाइजनिंग का शिकार हो गए थे. इसी मामले में तेजप्रताप ने नीतीश कुमार पर निशाना साधा था. उन्होंने कहा था कि 'शर्म करो नीतीश कुमार. जहरीले शराब के बाद हुए मौत से दिल नहीं भरा जो अब बिहार दिवस में 200 बच्चे को जहरीला खाना खिला दिए. मैं भगवान से बच्चों के जान की दुआ मांगता हूं.'


LIVE TV