Lemon Loot: नींबू के बगीचों में लुटेरों की दहशत, लठैत दे रहे पहरा
Lemon loot in Kanpur: शहर में गंगा कटरी के बिठूर इलाके में लोग रात के अंधेरे में बाग से नींबू तोड़ कर फरार हो रहे हैं. हालात बिगड़े तो बगीचे के मालिकों ने नींबू की रखवाली के लिए कई कर्मचारी रखे हैं. एक-एक नींबू बचाने की जद्दोजहद हो रही है.
Lemon Price Hike: देश में नींबू की कीमतों में आए उछाल से हाहाकार मचा है. नींबू के दाम (Lemon Price) ने लोगों के होश उड़ा दिए हैं. हालत ऐसे बन गए हैं कि अब तो नींबू के लुटेरे (Lemon Looters) भी पैदा हो गए हैं. उत्तर प्रदेश (UP) के कानपुर (Kanpur) में नींबू की रखवाली के लिए लठैतों को लगा दिया गया है. दिन-रात नींबू के बगीचों की निगरानी हो रही है.
खेतों में लठैत
कानपुर के बिठूर के नीबू के बागों में लुटेरों की दहशत दिख रही है. रात-रात भर नींबू के बाग में लठैत पहरा दे रहे हैं. जिले की सीमा में आने वाले ग्रामीण इलाकों की बात करें तो चौबेपुर, बिठूर, कटरी, और मंधना के आस-पास करीब 2000 बीघा जमीन पर नींबू के बगीचे हैं. इलाके के लोगों की मानें तो यह पहला मौका है जब नींबू के लिए मची मारा मारी के बीच बगीचों के मालिकों को भी रात में जाग कर रखवाली करनी पड़ रही है.
ये भी पढ़ें- Weather Update: दिल्ली में एक हफ्ते तक लू से मिलेगी राहत, न्यूनतम तापमान भी कम
15 रुपये तक पहुंची एक नींबू की कीमत
नींबू आम आदमी की पहुंच से गायब है. बगीचों के मालिक अपने पेड़ों पर लगे एक-एक नींबू की गिनती करके उसका हिसाब रजिस्टर में लिख रहे हैं. नींबू लूट की FIR तक लिखवाई गई हैं. नींबू की मची लूट के बीच पुलिस भी रखवाली के लिए गश्त लगा रही है. इस बीच एक छोटे से नींबू की कीमत कहीं 10 रुपये है तो कहीं-कहीं ये 15 रुपये में मिल रहा है. वहीं तौल की बात करें तो नींबू 75 से 80 रुपये का ढाई सौ ग्राम और 300 रुपये किलो से भी महंगा बिक रहा है.
हालात ये हैं कि कुछ जगह नींबू बेचने वाले दुकानदार भी डंडा लेकर नींबू बेच रहे हैं. उनका कहना है कि ग्राहक जबरन कम पैसे देकर नींबू उठाने लगते हैं. जिसके चलते मजबूरी में ऐसा करना पड़ रहा है.
LIVE TV