Trending Photos
Delhi-NCR Weather Update: अप्रैल के महीने में जून जैसी गर्मी झेल रहे दिल्ली वालों को आज गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है. मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक आज दिल्ली का अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 22 डिग्री रहने का अनुमान जताया है. इतना ही नहीं आज राजधानी के आसमान में बादल छाए रहने के आसार हैं. वहीं दिन में तेज हवाओं के चलने की संभावना जताई गई है.
मौसम विभाग के मुताबिक, अगले एक हफ्ते तक लू चलने की स्थिति नहीं है. वहीं मॉनसून (Delhi Monsoon Update) की शुरुआत भी दिल्ली और आस पास के इलाकों में अच्छी रहने की उम्मीद जताई गई है. ताजा पूर्वानुमान के मुताबिक जून के महीने में ही सबसे ज्यादा बारिश हो सकती है. किसानों के लिए यह काफी अच्छी खबर मानी जा रही है. हालांकि, मौसम विभाग मानसून को लेकर इस महीने के अंत तक ही कोई भविष्यवाणी करेगा.
ये भी पढ़ें- SFI demands Mosque: 'अगर कैंपस में मंदिर है तो बने मस्जिद भी', लखनऊ में लगे पोस्टर
राष्ट्रीय राजधानी पिछले हफ्ते से भीषण लू का सामना कर रही थी और अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से अधिक ही रहा है. गुरुवार शाम को दिल्ली में कुछ जगहों पर आंधी चलने की संभावना है. वहीं राजधानी के कई इलाकों में बादल छाने की उम्मीद है. इस वजह से तापमान में थोड़ी कमी देखने को मिल सकती है. हालांकि यह राहत लंबे समय के लिए नहीं होगी. 16 अप्रैल तक तापमान वापस 40 डिग्री तक पहुंचने का अनुमान है और इसके बाद अगले कुछ दिन फिर से गर्मी चरम पर होगी. 17 और 18 अप्रैल को अधिकतम तापमान 41 से 42 डिग्री तक पहुंचने की संभावना है.
(इनपुट: अनुष्का गर्ग)
LIVE TV