LAC पर जारी तनाव के बीच रक्षा मंत्री राज्य सभा में देंगे बयान
भारत और चीन के बीच LAC पर जारी तनाव के बीच रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह थोड़ी देर बाद राज्यसभा में बयान देंगे. राजनाथ सिंह बताएंगे कि आखिरकार एलएसी पर मौजूदा हालात क्या हैं. कल रक्षामंत्री ने लोकसभा लद्दाख में चल रहे भारत-चीन सीमा विवाद बयान दिया.
नई दिल्ली: भारत और चीन के बीच LAC पर जारी तनाव के बीच रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह थोड़ी देर बाद राज्य सभा में बयान देंगे. राजनाथ सिंह बताएंगे कि आखिरकार एलएसी पर मौजूदा हालात क्या हैं. कल रक्षामंत्री ने लोकसभा लद्दाख में चल रहे भारत-चीन सीमा विवाद बयान दिया. रक्षा मंत्री ने कल लोकसभा में अपने बयान में साफ कर दिया था कि कैसे चीन ने LAC पर घुसपैठ की कोशिश की थी और भारत ने उसको मुंहतोड़ जवाब दिया था. सिंह ने लोक सभा में साफ कर दिया कि भारत किसी भी कीमत पर चीन की घुसपैठ बर्दाश्त नहीं करेगा.
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने LAC पर चीन की भारी मात्रा में गोला-बारूद और हथियार की मौजदूगी पर सवाल उठाए, और भारतीय सेना की तैयारियों के बारे में भी चीन को खबरदार किया. हिंदुस्तान ने संसद से चीन को उसका भूत और वर्तमान भी याद दिलाया. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने चीन को बता दिया कि भारत ने नहीं, चीन ने 1993 और 1996 के समझौतों का उल्लंघन किया है, LAC पर भारत शांति तो चाहता है, लेकिन अतिक्रमण की कीमत पर नहीं.
चीन ऐसा देश है जो ताकत की भाषा ही समझता है. अब तक वो भारत के साथ दादागीरी करता रहा है लेकिन पिछले कुछ महीनों में परिस्थितियां तेजी से बदल चुकी हैं. भारत की तरफ से बने कूटनीतिक दबाव के कारण ही चीन अब भारत को उन समझौतों और संधियों की याद दिलाने लगा है, जिन्हें वो खुद समय-समय पर तोड़ता रहा है इसलिए चीन को भारतीय संसद की ताकत दिखाना जरूरी है.
ये भी देखें-