Live Breaking News: मल्लिकार्जुन खड़गे ने कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति का किया ऐलान, ये 16 नेता हैं शामिल
Breaking News Latest Update of 4 September: देश-दुनिया की सभी छोटी-बड़ी खबरों का लेटेस्ट अपडेट जानने के लिए इस लाइव ब्लॉग से जुड़े रहिए.
Breaking News Latest Update of 4 September: जेलेंस्की ने रूस से युद्ध के बीच बड़ा कदम उठाते हुए रक्षा मंत्री ओलेक्सी रेजनिकोव को बर्खास्त कर दिया है. ओलेक्सी की जगह क्रीमिया के सांसद रुस्तम उमेरोव नए रक्षा मंत्री होंगे. जेलेंस्की ने कहा कि 550 दिनों से ज्यादा चल रहे इस युद्ध को उमेरोव जैसे नए नेतृत्व की आवश्यकता थी. वहीं खेल जगत की बड़ी खबर की बात करें तो सूत्रों के हवाले से खबर है कि आज रोजर बिन्नी और राजीव शुक्ला वाघा बॉर्डर से पाकिस्तान जाएंगे. दोनों 4 से 7 सितंबर तक पाकिस्तान में रहेंगे. बताया जा रहा है कि पीसीबी ने बीसीसीआई को निमंत्रण पत्र भेजा था. खेल जगत की दूसरी बड़ी खबर ये है कि आज एशिया कप में भारत-नेपाल का मैच है.
नवीनतम अद्यतन
कांग्रेस की 16 सदस्यीय केंद्रीय चुनाव समिति
मल्लिकार्जुन खड़गे
सोनिया गांधी,
राहुल गांधी,
अंबिका सोनी
अधीर रंजन चौधरी,
सलमान खुर्शीद,
मधुसूदन मिस्त्री,
एन उत्तम कुमार रेड्डी
टीएस सिंहदेव
के जॉर्ज
प्रीतम सिंह
मोहम्मद जावेद
अमी याजनिक
पीएल पुनिया
ओमकार मारकम
केसी वेणुगोपालकांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने पार्टी की 16 सदस्यीय केंद्रीय चुनाव समिति का गठन किया है.
2 आतंकी समर्थक गिरफ्तार, साथ में गोला-बारूद भी बरामद
बारामुल्लाह में लश्कर आतंकों के सहयोगियों को हथियारों और गोला-बारूद के साथ गिरफ्तार किया गया. जम्मू-कश्मीर पुलिस ने दावा किया है कि उसने लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के दो ओवर ग्राउंड वर्कर्स (ओजीडब्ल्यू) को गिरफ्तार किया है.
G-20 पर दिल्ली पुलिस की बैठक
इस खास बैठक में दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के सारे अधिकारी मौजूद हैं. आयोजन के मद्देनजर ट्रैफिक में बदलाव हुआ है. कई मेट्रो स्टेशनों के गेट बंद रहेंगे.
जो सबको समानता न दे वो धर्म नहीं: प्रियांक खरगे
कांग्रेस नेता प्रियांक खरगे ने सनातन धर्म पर बयान देते हुए कहा, 'जो धर्म सबको समानता का अधिकार न दे वो धर्म नहीं है, वो बीमारी जैसा है. कांग्रेस में सबकी विचारधारा का सम्मान होता है.'
जी-20 समिट में नहीं शामिल होंगे शी जिनपिंग
चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग जी-20 की बैठक में हिस्सा लेने भारत नहीं आएंगे. चीनी विदेश मंत्रालय ने उनके इस आयोजन में न आने की पुष्टि की है. उनकी जगह अब चीनी प्रधानमंत्री इस समिट में शामिल होंगे.
जो सबको समानता का अधिकार न दे वो धर्म नहीं: कांग्रेस
डीएमके सुप्रीमो के बेटे उदयनिधि के विवादित बयान पर कांग्रेस पार्टी ने कहा है कि सबको अपनी विचारधारा रखने का अधिकार है. एक नेता ने कहा है कि जो धर्म सबको समानता न दे वो धर्म नहीं है.
Asia Cup India Vs Nepal 2023: कैंडी में आज इंडिया और नेपाल के बीच महामुकाबला होगा। लेकिन मैच में बारिश होने की संभावना जताई जा रही है।
दिल्ली-एनसीआर में जी-20 के दौरान वर्क फ्रॉम होम की सुविधा
दिल्ली, नोएडा और गुरुग्राम स्थित कार्यालयों ने जी20 सप्ताहांत के दौरान अपने कर्मचारियों के लिए घर से काम (वर्क फ्रॉम होम) करने की सुविधा प्रदान की है. भारत जी20 शिखर सम्मेलन की मेजबानी कर रहा है और मुख्य कार्यक्रम नौ-10 सितंबर को नयी दिल्ली में होना है. शिखर सम्मेलन में 29 देशों के प्रमुखों के साथ-साथ यूरोपीय संघ के शीर्ष अधिकारी व आमंत्रित अतिथि देशों तथा 14 अंतरराष्ट्रीय संगठनों के अध्यक्षों के शिरकत करने की संभावना है. दिल्ली में सभी निजी और सरकारी कार्यालय आठ से 10 सितंबर तक बंद रहेंगे जबकि नयी दिल्ली जिले में बैंक और बाजार सहित कारोबारी संस्थान इन तीन दिनों के दौरान बंद रहेंगे. इसके अलावा कंपनियों ने जी20 सप्ताहांत के दौरान कार्य के लिए कई जरूरी कदमों की घोषणा की है.
उदयनिधि स्टालिन के बयान के बाद बुलाई गई सद्बुद्धि प्रार्थना
दिल्ली में बीजेपी ने उदयनिधि स्टालिन के विवादित बयान के बाद उनके लिए सद्बुद्धि प्रार्थना सभा का आयोजन किया है. आरके पुरम स्थित मलाई मंदिर में शाम 5.30 बजे विशेष पूजा होगी.
सनातन का अपमान बर्दाश्त नहीं: देवकीनंदन
कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर ने उदयनिधि के बयान पर निशाना साधते हुए बड़ा बयान दिया है. क्या कुछ कहा उन्होंने आप अब खुद सुनिए-
Chandrayaan 3 Launching में अहम भूमिका निभाने वाली वैज्ञानिक का निधन
स्टालिन के बयान पर संत समाज नाराज
कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर ने उदयनिधि स्टालिन के बयान पर नाराजगी जताते हुए कहा है कि मुख्यमंत्री के बेटे ने संत समाज का अपमान किया है. सनातन के खिलाफ हर साजिश नाकाम होगी. इंडिया फ्रंट के गठबंधन को डीएमके को बाहर कर देना चाहिए. सनातन धर्म का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. ये सब विदेशी साजिश के तहत हो रहा है. सत्ता के मद में उदयनिधि ने ये बयान दिया है. सत्ता में न होते तो इतनी आवाज न निकलती. अगर इनमें हिम्मत है तो किसी और धर्म के खिलाफ बोलकर दिखाएं.'
सनातन को मिटाने वाले खाक में मिल गए: अनुराग ठाकुर
इस मामले को लेकर केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा है कि उदयनिधि स्टालिन ने करोड़ों हिंदुओं की भावनाओं को आहत किया है. उन्हें समझ लेना चाहिए कि भारत सनातन था, सनातन है और सनातन रहेगा. क्योंकि सनातन को मिटाने वाले खुद खाक में मिल गए.'
उदयनिधि स्टालिन पर बरसे रविशंकर प्रसाद
पूर्व केंद्रीय मंत्री व बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद ने तमिलनाडु के सीएम स्टालिन के बेटे उदयनिधि स्टालिन के हिंदू सनातन धर्म को लेकर दिए गए बयान पर हमलावर होते हुए कहा है, 'सनातन को खत्म करने के लिए मुगलों और अंग्रेजों ने बहुत प्रयास किए लेकिन खुद खत्म हो गए. विपक्ष के नेताओं में हिंदुओं को गाली देने की होड़ लगी है. हिंदू विरोधी एजेंडा चल रहा है. घमंडिया गठबंधन की सोच ही हिंदू विरोधी है. राहुल गांधी और नीतिश कुमार इस मामले पर चुप्पी साधकर क्यों बैठे हैं? उन्हें जवाब देना चाहिए.'
मेहमानों का होगा भव्य स्वागत...जगमगाई राष्ट्रीय राजधानी
Mumbai के Flat से Air Hostess का शव बरामद, Police ने हत्या का केस कराया दर्ज
Mumbai के Flat से Air Hostess का शव बरामद
मुंबई के फ्लैट से एयर होस्टेस का शव बरामद किया गया है. पुलिस को ये शव संदिग्ध हालात में मिला है. इस मामले में पुलिस ने हत्या का केस दर्ज किया है.
Bihar का सुशासन सवालों के कटघरे में! Nalanda में नेता के रिश्तेदार को मारी गोली | BREAKING NEWS
Asia Cup 2023: आज India और Nepal के बीच महामुकाबला, लेकिन मैच से पहले डरा रहा बारिश का साया
UP Building Collapse: Barabanki में ढहा 3 मंज़िला मकान! 2 की मौत, करीब 15 लोग मलबे में दबे
आरक्षण संघर्ष में Raj Thackeray की ENTRY..कई जिलों में बस सेवा बंद
DNA: Gas cylinder के दाम कम होने के बाद क्या बोली देश की जनता ?
लश्कर के दो OGW गिरफ्तार
जम्मू-कश्मीर की बारामूला पुलिस ने 3 सितंबर को लश्कर के दो OGW को गिरफ्तार किया है. दोनों शीरी बारामूला के निवासी थे. उनके पास मैगजीन के साथ एक चीनी पिस्तौल और एक ग्रेनेड बरामद किया है. उन्होंने खुलासा किया कि वे लगातार लश्कर-ए-तैयबा के हैंडलर के संपर्क में थे और सारी जानकारी उन्हें देते थे. सुरक्षा बलों पर हमले और टारगेट किलिंग को अंजाम देने के बाद वे आतंकवादी के रूप में सक्रिय होने वाले थे.
तीन मंजिला मकान गिरा- दो की मौत की पुष्टि
बाराबंकी में बड़ा हादसा हुआ है. जहां एक तीन मंजिला मकान गिरने से 15 लोग दब गए हैं, दो लोगों की मौत की खबर आ रही है. इस हादसे के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. इस बीच NDRF और SDRF की टीम ने घायलों की जो सूची बनाई है उसमें महक पुत्री मोहम्मद हाशिम, उम्र 12 वर्ष सकीला पत्नी मोहम्मद हाशिम, उम्र 50 वर्ष जफरूल हसन पुत्र इस्लामुद्दीन, उम्र 20 वर्ष जैनब फातिमा पुत्री इस्लामुद्दीन, उम्र 8 वर्ष कुलसुम पत्नी इस्लामुद्दीन, उम्र 47 वर्ष सलमान पुत्र मोहम्मद हाशिम, उम्र 26 वर्ष सुलतान पुत्र मोहम्मद हाशिम, उम्र 24 वर्ष समीर पुत्र मोहम्मद हाशिम का नाम लिखा है.
मराठा आरक्षण पर बैठक
महाराष्ट्र में मराठा आरक्षण को लेकर मुख्यमंत्री एकनाश शिंदे ने बैठक बुलाई है.
रुस्तम उमेरोव रक्षा मंत्रालय का नेतृत्व करेंगे
बता दें कि रूस और यूक्रेन के बीच 24 फरवरी 2022 से जंग जारी है. युद्ध में अभी तक न तो पुतिन की जीत हुई है और न ही जेलेंस्की की हार, ऐसे में दोनों देशों के बीच यह युद्ध और कितना लबा चल सकता है, फिलहाल ये कहना मुश्किल हैं. दोनों तरह से हमले हो रहे हैं. पश्चिमी देशों के सपोर्ट के बाद से यूक्रेन भी रूस पर आक्रामक है वो अब बढ़चढ़कर सीधे मास्को को निशाना बनाते हुए लगातार हमले कर रहा है.
Russia-Ukraine War update
यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने रूस से युद्ध के बीच बड़ा कदम उठाते हुए रक्षा मंत्री ओलेक्सी रेजनिकोव को बर्खास्त कर दिया है. ओलेक्सी की जगह क्रीमिया के सांसद रुस्तम उमेरोव को नियुक्त किया जाएगा. जेलेंस्की ने अपने आधिकारिक टेलीग्राम अकाउंट पर लिखा, '550 दिन से ज्यादा चल रहे इस युद्ध को उमेरोव जैसे नए नेतृत्व की आवश्यकता थी.'
यूक्रेन के रक्षा मंत्री बर्खास्त
बीती रात, रूस-यूक्रेन युद्ध के मोर्चे से बड़ी खबर आई है. जहां यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने अपने रक्षामंत्री को बर्खास्त कर दिया है. न्यूज़ एजेंसी एएफपी की रिपोर्ट के मुताबिक जेलेंस्की ने यूक्रेन के रक्षा मंत्री ओलेक्सी रेज़निकोव को बर्खास्त कर दिया और रुस्तम उमेरोव को नए रक्षा मंत्री के रूप में नियुक्त किया है.