Zee News Opinion Poll: आजादी के 75वें साल पर जी न्यूज का सर्वे, देखिए सबसे बड़ा ओपिनियन पोल
Zee News Opinion Poll: भारत आज अपनी आजादी के 75 साल पूरे होने का जश्न मना रहा है. इस खास मौके पर देश के सबसे लोकप्रिय चैनल Zee News ने एक सर्वे किया है, जिसमें लोगों से कुछ सवाल किए गए. क्या हैं वो सवाल और लोग उसपर क्या राय रखते हैं, यहां जानें.
नवीनतम अद्यतन
- 25 सालों में भारत की प्राथमिकता क्या हो1 बेरोज़गारी 22.0%2 सड़कें और बुनियादी ढांचा 15.0%3 शिक्षा 10.0%4 स्वच्छता 9.0%5 पेय जल 9.0%6 भ्रष्टाचार 8.0%7 सुरक्षा 8.0%8 चिकित्सा सुविधाएं 8.0%9 बढ़ती कीमतें 5.0%10 कह नहीं सकते 2.0%11 जनसंख्या नियंत्रण 1.0%12 अन्य 3.00%
- सबसे लोकप्रिय पीएम1 नरेंद्र मोदी 33.00%2 जवाहरलाल नेहरू 13.00%3 लाल बहादुर शास्त्री 13.00%4 इंदिरा गांधी 12.00%5 अटल बिहारी वाजपेयी 8.00%6 राजीव गांधी 8.00%7 पी वी नरसिम्हा राव 5.00%8 अन्य(मनमोहन सिंह,वी पी सिंह )/कह नहीं सकते 8.00%
- सबसे बड़ी अभिनेत्री1 हेमा मालिनी 12%2 मधुबाला 12%3 मीना कुमारी 11%4 वैजयंती माला 9%5 श्रीदेवी 8%6 माधुरी दीक्षित 7%7 रेखा 6%8 नरगिस 6%9 ऐश्नवर्या राय बच्चन 5%10 दीपिका पादुकोण 4%11 रानी मुखर्जी 3%12 अन्य (काजोल,वहीदा रहमान,आलिया भट्ट,विद्या बालन,ज़ीनत अमान etc),कह नहीं सकते 17%
- 75 सालों में सबसे बड़ा अभिनेता1 अमिताभ बच्चन 28%2 दिलीप कुमार 12%3 रजनीकांत 12%4 शाहरुख खान 11%5 सलमान खान 8%6 राजकपूर 7%7 राजेश खन्ना 5%8 पुनीत राजकुमार 4%9 एन टी रामा राव (NTR) 2%10 एम जी रामचंद्रन (MGR) 2%11 मोहनलाल 1%12 अन्य ,कह नहीं सकते 10%
- 75 साल में सबसे बड़ी महिला आइकन1 इंदिरा गांधी 19.0%2 लता मंगेश्कर 14.0%3 मदर टेरेसा 11.0%4 जयललिता 8.0%5 सरोजिनी नायडू 8.0%6 सुष्मिता सेन 8.0%7 सानिया मिर्ज़ा 8.0%8 मैरी कॉम 6.0%9 सानिया नेहवाल 5.0%10 ममता बनर्जी 4.0%11 मायावती 2.0%13 अन्य (सोनिया गांधी ,सुषमा स्वराज ,किरण बेदी पीटी ऊषा, द्रौपदी मुर्मू कह नहीं सकते etc) 7.0%
- खेलों में सबसे बड़ी उपलब्धि1 मिल्खा सिंह का CWG में पहला गोल्ड 14%2 धोनी की कप्तानी में वर्ल्ड T-20 की जीत 12%3 ओलंपिक में हॉकी के लगातार 3 गोल्ड 11%4 मैरीकॉम की 6 बार बॉक्सिंग वर्ल्ड टाइटल 10%5 1983 की क्रिकेट वर्ल्ड कप जीत 10%6 अभिनव बिंद्रा का ओलंपिक गोल्ड 9%7 के डी जाधव का पहला ओलंपिक मेडल 9%9 नीरज चोपड़ा का एथलैटिक्स में पहला ओलंपिक गोल्ड 9%10 कह नहीं सकते 8%11 लिएंडर पेस का टेनिस में पहला ओलंपिक मेडल 3%12 अन्य 4%
- 75 सालों में देश की सबसे बड़ी समस्या1 भ्रष्टाचार 24.00%2 ग़रीबी 17.00%3 बेरोज़गारी 17.00%4 महंगाई 14.00%5 किसानों की खराब स्थिति 10.00%6 महिला सुरक्षा 6.00%7 राजनीतिक विफलता 3.00%8 आतंकवाद 3.00%
- स्वास्थ्य के क्षेत्र में सबसे बड़ी सफलता1 सबसे बड़ा वैक्सीन कैंपेन 38.00%2 सबसे सस्ती दवाएं 22.00%3 पोलियो और चेचक उन्मूलन 16.00%4 एम्स का निर्माण 12.00%5 कह नहीं सकते 11.00%6 अन्य ( मोहल्ला क्लिनिक , आयुष्मान भारत etc) 1.00%
लोगों से अगला सवाल किया गया कि जंग के मैदान में वो भारत की सबसे यादगार जीत किसे मानते हैं. सर्वे में 29 फीसदी लोगों ने 1965 में पाकिस्तान पर जीत को सबसे यादगार मानते हैं. वहीं 27.00% ने पकिस्तान पर एयरएयर/सर्जिकल स्ट्राइक को माना तो 23 फीसदी करगिल की जीत को मानते हैं.
1 1965 में पाकिस्तान को शिकस्त 29.00%2 पाकिस्तान पर एयर/सर्जिकल स्ट्राइक 27.00%3 करगिल की जीत 23.00%4 1971 का युद्ध और बांग्लादेश का निर्माण 16.00%5 कह नहीं सकते 5.00%- 75 सालों में देश का सबसे बड़ा राजनीतिक चेहरा28 फीसदी लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को माना 75 सालों में देश का सबसे बड़ा राजनीतिक चेहरा. वहीं 11 फीसदी लोगों ने पूर्व पीएम जवाहर लाल नेहरू, 11 फीसदी ने इंदिरा गांधी और 11 फीसदी ने वल्लभ भाई पटेल को माना.1 नरेंद्र मोदी 28%2 जवाहर लाल नेहरु 11%3 इंदिरा गांधी 11%4 वल्लभ भाई पटेल 11%5 शेख अब्दुल्ला 7%6 लाल बहादुर शास्त्री 6%7 अटल बिहारी वाजपेयी 6%8 ज्योति बसु 4%9 भीमराव अंबेडकर 3%10 कांशीराम 2%11 लालू यादव 2%12 अन्य( NTR,JP,बीजू पटनायक,कामराज)/कह नहीं सकते 8%
- 75 सालों में सरकारों की सबसे बड़ी भूल1 हिंदी-चीनी दोस्ती की नीति 26.0%2 नोटबंदी 25.0%3 आर्टिकल 370 को सालों तक जारी रखना 17.0%4 आपातकाल 12.0%5 श्रीलंका में भारतीय सेना भेजना 11.0%6 अन्य ( अग्निपथ स्कीम , कृषि बिल,कह नहीं सकते etc) 9.00%
- 75 सालों में कोर्ट का सबसे बड़ा फैसला1 राम मंदिर निर्माण 43.00%2 शाह बानो केस 14.00%3 दागी नेताओं के चुनाव लड़ने पर रोक 13.00%4 1971 में इंदिरा गांधी की जीत को निरस्त करना 11.00%5 ट्रिपल तलाक़ का खात्मा 9.00%6 अन्य 10.00%
- 75 सालों में सबसे बड़ा आर्थिक फैसला1 नोटबंदी 39.00%2 GST 23.00%3 1991 का आर्थिक सुधार 23.00%4 बैंकों का राष्ट्रीयकरण 9.00%5 कह नहीं सकते 5.00%6 अन्य 1.00%
- देश की अंखडता और सुरक्षा के लिए सबसे बड़ा फैसला1 जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाना 41.00%2 ऑपरेशन ब्लू स्टार 17.00%3 देशी रियासतों का एकीकरण 16.00%4 ईस्ट पाकिस्तान को तोड़कर बांग्लादेश का गठन 10.00%5 कह नहीं सकते 9.00%6 परमाणु परीक्षण 7.00%
- 75 सालों में सरकारों की बड़ी नाकामी1 गरीबी 17.00%2 आदिवासियों की छिनती ज़मीन 14.00%3 गांवों से पलायन 13.00%4 शिक्षा 12.00%5 बदहाल स्वास्थ्य सेवाएं 11.00%6 महिला विरोधी मानसिकता 10.00%7 जाति-व्यवस्था 8.00%8 धार्मिक ध्रुवीकरण 6.00%9 कह नहीं सकते 3.00%10 सबको पीने का पानी मुहैया नहीं 2.00%11 बेरोजगारी 1.00%12 अन्य 3.00%
- 75 सालों में सबसे बड़ा आंदोलन1 अन्ना हज़ारे का लोकपाल आंदोलन 20.0%2 निर्भया आंदोलन 18.0%3 नर्मदा बचाओ आंदोलन 14.0%4 CAA का विरोध 13.0%5 कृषि बिल के खिलाफ किसान आंदोलन 12.0%6 जेपी का संपूर्ण क्रांति आंदोलन 9.0%7 कह नहीं सकते 7.0%8 चिपको आंदोलन 7.0%
- 75 साल में देश का सबसे बड़ा घोटाला?1 2जी स्कैम 2007 22%2 कोयला स्कैम 2012 18%3 हर्षद मेहता बीएसई स्कैम 1992 17%4 बोफोर्स स्कैम 1987 12%5 कह नहीं सकते 11%6 अगस्ता वैस्टलैंड हेलिकॉप्टर स्कैम 2013 8%7 कॉमनवेल्थ स्कैम 2010 7%8 तेलगी स्टांप पेपर स्कैम 2004 6%
- 75 सालों में वोट देने की वजह?1 उम्मीदवार की छवि 31.00%2 पार्टी राष्ट्रीय नेतृत्व 21.00%3 पार्टी कार्यकर्ता 16.00%4 स्थानीय नेतृत्व 11.00%5 चुनावी घोषणा 8.00%6 जाति कारक 7.00%7 कह नहीं सकते 4.00%8 अन्य 3.00%
भारत आज अपनी आजादी के 75 साल पूरे होने का जश्न मना रहा है. इस खास मौके पर देश के सबसे लोकप्रिय चैनल Zee News ने एक सर्वे किया है, जिसमें लोगों से कुछ सवाल किए गए. सर्वे में 5100 लोगों को शामिल किया गया.
- 75 सालों में देश की सबसे बड़ी समस्या क्या है?1 भ्रष्टाचार 24.00%2 ग़रीबी 17.00%3 बेरोज़गारी 17.00%4 महंगाई 14.00%5 किसानों की खराब स्थिति 10.00%6 महिला सुरक्षा 6.00%7 राजनीतिक विफलता 3.00%8 आतंकवाद 3.00%9 कह नहीं सकते 2.00%10 दंगे 1.00%11 जनसंख्या 1.00%12 अन्य (शिक्षा ,कानून व्यवस्था) 2.00%
जी न्यूज के इस सर्वे में 5100 लोगों को शामिल किया गया. लोगों से कुछ सवाल किए गए और उन्हें 10 विकल्प दिए गए थे.