Ram Mandir LIVE: राम मंदिर पर बीजेपी की कल बड़ी बैठक, हर प्रदेश से दो पदाधिकारी रहेंगे मौजूद

Ram Mandir Inauguration Update: अयोध्या अपने रामलला के लिए तैयार हो रहा है और 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा होनी है. राम मंदिर की तमाम खबरों से जुड़े लेटेस्ट अपडेट के लिए हमारे लाइव ब्लॉग के साथ बने रहिए...

नवीनतम अद्यतन

  • राम मंदिर पर बीजेपी की कल बड़ी मीटिंग

    अयोध्या धाम के राम मंदिर को लेकर बीजेपी की कल बड़ी मीटिंग होगी. इस मीटिंग में हर प्रदेश से दो पदाधिकारी मौजूद रहेंगे. मीटिंग में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृहमंत्री अमित शाह में शामिल होंगे. 22 जनवरी के कार्यक्रम को भव्य बनाने को लेकर भाजपा भी मैदान में है.

     

  • 15 जनवरी से 22 जनवरी तक कई अनुष्ठान

    15 जनवरी- रामलला का विग्रह जन्मभूमि परिसर में लाया जाएगा.

    16 जनवरी- प्राण प्रतिष्ठा के लिए अनुष्ठान की शुरुआत.

    17 जनवरी- रामलला नगर भ्रमण के लिए निकलेंगे.

    18 जनवरी- प्राण-प्रतिष्ठा की विधि चलती रहेगी.

    19 जनवरी- राम मंदिर में यज्ञ अग्नि कुंड की स्थापना होगी.

    20 जनवरी- गर्भगृह को पवित्र किया जाएगा.

    21 जनवरी- रामलला का 125 कलशों से दिव्य स्नान होगा.

    22 जनवरी 2024- नए मंदिर के गर्भगृह में प्राण प्रतिष्ठा होगी.

  • प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियां अंतिम दौर में

    22 जनवरी 2024 का दिन सुनहरे अक्षरों में दर्ज किया जाएगा, क्योंकि इस दिन सालों बाद अयोध्या में रामलला अपने भव्य राम मंदिर में विराजित होंगे. श्रीराम के प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियां अंतिम दौर में है. पूरी दुनिया इस ऐतिहासिक पल की साक्षी बनेगी. अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की रूपरेखा तय हो चुकी है. 15 जनवरी से 22 जनवरी तक कई अनुष्ठान होंगे.

  • VHP घर-घर तक पहुंचाएगा अक्षत निमंत्रण

    अयोध्या में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा से पहले विश्व हिंदू परिषद (VHP) घर-घर तक अक्षत निमंत्रण पहुंचाएगा. निमंत्रण में 'पूजित अक्षत', प्रभु राम का चित्र और पत्रक (Leaflet) दिया जाएगा. पत्रक को खास तौर पर छपवाया गया है, जिसमें इस बात की अपील की गई है कि लोग प्राण प्रतिष्ठा के दिन अयोध्या ना पहुंचे. साथ ही प्राण प्रतिष्ठा के दिन क्या करें इस बात की जानकारी भी पत्रक में दी गई है. बांटे जाने वाले इस पत्रक में कहा गया है कि लोग 22 जनवरी को अपने घर के पास के मंदिर में आयोजन करें. दीपावली जैसा उत्सव मनाएं. खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अयोध्या में बोलते हुए लोगों से 22 जनवरी को दीपक जलाकर दिवाली मनाने की अपील की थी.

  • दूर-दूर से दर्शन के लिए पहुंच रहे राम भक्त

    नव वर्ष के मौके पर रामलला के दर्शन के लिए भी दूरदराज से बड़ी संख्या में श्रद्धालु अयोध्या पहुंचे हैं. जन्मभूमि पाठ के रास्ते रामलाल तक दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं का ताता लगा हुआ है. रामलला के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने बताया कि आज वर्ष का पहला दिन है और बहुत बड़ी संख्या में लोग अयोध्या में दर्शन पूजन कर रहे हैं.

  • नव वर्ष पर रामलला को खिलाया जाएगा छप्पन भोग

    2024 के नव वर्ष पर रामलला को छप्पन भोग खिलाया जाएगा. जिसके लिए लखनऊ के राम भक्त 56 व्यंजनों से सजी थाली लेकर अयोध्या पहुंचा और रामलला के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास को भेंट किया. राम भक्त सृजल गुप्ता ने बताया कि भगवान रामलला जब टेंट से निकल कर अस्थाई मंदिर विराजमान हुए थे. तभी से प्रत्येक वर्ष नए साल के पहले दिन 56 भोग खिलाने के संकल्प लिया था. अब 22 जनवरी को रामलला अपने भव्य मंदिर के गर्भगृह में विराजमान होने जा रहे हैं. उस दिन भी 56 भोग प्रसाद भेंट करेंगे.

  • 2024 अयोध्या के लिए महत्वपूर्ण: आचार्य सत्येंद्र दास

    रामलला के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने बताया कि 2024 अयोध्या के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण वर्ष है और कई महत्वपूर्ण कार्य भी इसमें होने वाले हैं. 22 जनवरी को प्रभु रामलला अपने गर्भ ग्रह में विराजमान हो जाएंगे. इसके साथ ही इसी वर्ष लोकसभा का महा चुनाव भी इस वर्ष होने जा रहा है.

  • राम जन्मभूमि हमारी संस्कृति: राजनाथ सिंह

    रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि यह (राम मंदिर) हमारा राजनीतिक विषय नहीं है और वोट हासिल करने का कोई मुद्दा नहीं है. राम जन्मभूमि हमारी संस्कृति के बारे में है. राम मंदिर पर विपक्षी नेताओं के आए बयानों पर राजनाथ सिंह ने कहा कि इस पर राजनीति करना ठीक नहीं है.

  • जो नहीं जाएगा उनका दुर्भाग्य: प्रमोद कृष्णम

    कांग्रेस नेता प्रमोद कृष्णम ने कहा है कि जिन्हे राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण मिला है उनका परम सौभाग्य है. और जो नहीं जाएगा उनका दुर्भाग्य है. उन्होंने आगे कहा कि राम भारत की आत्मा हैं. राम के बिना भारत की कल्पना की जा सकती है. राम का विरोध पाकिस्तानी भी नहीं कर सकता तो भारतीय कैसे कर सकते हैं. महात्मा गांधी ने राम राज का सपना देखा था. राम सभी के हैं और सब राम के हैं. लोकतंत्र में ऐसा नहीं होना चाहिए. कुछ लोग हैं जो मोदी से नफरत करने में अपना सत्यानाश कर रहे हैं. लोकतंत्र में नेगेटिव का कोई जगह नहीं है, आलोचन की जगह है. जिन्हे निमंत्रण मिला है उनका 
    परम सौभाग्य है  और जो नहीं जाएगा उनका दुर्भाग्य है. मैं सबको बोलता हूं कि आप कभी भी जाएं, लेकिन जाएं जरूर.

  • संजय राउत को बहुत दर्द है: आचार्य सत्येंद्र दास

    शिवसेना(UBT) सांसद संजय राउत के बयान पर राम जन्मभूमि के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने कहा, 'संजय राउत को बहुत दर्द है, वे दर्द व्यक्त नहीं कर सकते हैं इसलिए भगवान राम को इसमें घसीट रहे हैं. भाजपा ने आस्था और विश्वास पर सत्ता प्राप्त की है न कि भगवान राम को राजनीति में लाकर, जिन्होंने भगवान राम को नकार दिया है वो हार गया है और जिसने स्वीकार किया है वो आज सत्ता में है.'

  • लोगों की आकांक्षाओं को पूरा कर रहे PM मोदी: पुष्कर सिंह धामी

    उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, 'प्रधानमंत्री मोदी लोगों की आकांक्षाओं को पूरा कर रहे हैं. अयोध्या में राम मंदिर बन रहा है, वहां एयरपोर्ट बनाया गया है. (कांग्रेस नेता) राहुल गांधी और विपक्ष का काम लोगों की भावनाओं का मजाक उड़ाना है. वे नहीं चाहते थे कि राम मंदिर बने और इसीलिए वे इसे सहन नहीं पा रहे हैं.'

  • छत्तीसगढ़: डिप्टी सीएम अरुण साव निमंत्रण कार्यक्रम में भी होंगे शामिल

    छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम अरुण साव आज बिलासपुर में जनदर्शन करेंगे. अयोध्या में नवनिर्मित राम मंदिर के लोकार्पण के निमंत्रण कार्यक्रम में भी शामिल होंगे. रतनपुर में मां महामाया मंदिर, सिद्धिविनायक मंदिर और भैरव बाबा मंदिर में दर्शन और पूजा करेंगे.

  • रामलला की 51 इंच की प्रतिमा की जाएगी स्थापित

    गर्भगृह में प्रभुराम के 5 वर्षीय बाल स्वरूप की प्रतिमा स्थापित की जाएगी. भगवान राम की इस प्रतिमा को नीले पत्थरों से तराशा गया है. इसकी ऊंचाई करीब 51 इंच यानी 4.25 फीट हो सकती है. सूत्रों की मानें तो राम मंदिर ट्रस्ट के सदस्यों द्वारा भगवान राम की इस प्रतिमा को चुना जा सकता है.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link