MP में BJP अध्यक्ष पद के लिए चल सकती है नया दांव, रेस में शामिल हुए दिग्गजों के नाम
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2589709

MP में BJP अध्यक्ष पद के लिए चल सकती है नया दांव, रेस में शामिल हुए दिग्गजों के नाम

MP BJP President: मध्य प्रदेश में बीजेपी के जिलाध्यक्षों की प्रक्रिया पूरी होने के बाद अध्यक्ष पद की प्रक्रिया शुरू होगी. प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए इस बार कई दावेदार दिख रहे हैं. 

मध्य प्रदेश में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए कवायद तेज

मध्य प्रदेश में बीजेपी के जिलाध्यक्षों के चयन की प्रक्रिया पूरी मानी जा रही है, ऐसे में अब प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए एक बार फिर चर्चाएं शुरू होती दिख रही है. बीजेपी ने प्रदेश अध्यक्ष पद के चयन के लिए केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को प्रभारी बनाया है, जो मध्य प्रदेश से राज्यसभा सांसद भी रह चुके हैं, ऐसे में राजनीतिक जानकारों का मानना है कि प्रधान राज्य की सियासी नब्ज को पहचानते हैं, जिससे अध्यक्ष पद को लेकर सियासी गहमागहमी और तेज हो गई है. वहीं इस बार मध्य प्रदेश के बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष पद को लेकर एक और सियासी चर्चा चल रही है, 

एमपी में बीजेपी बना सकती है महिला प्रदेश अध्यक्ष 

मध्य प्रदेश के राजनीतिक गलियारों में चर्चा तेजी से चल रही है कि बीजेपी इस बार राज्य में किसी महिला नेत्री को भी प्रदेश अध्यक्ष बना सकती है, क्योंकि लंबे समय से प्रदेश में महिला नेतृत्व की मांग भी चलती रही है. हालांकि अब तक इसको लेकर स्पष्ट जानकारी नहीं आई है, लेकिन बताया जा रहा है कि 15 जनवरी तक प्रदेश अध्यक्ष पद के नाम का ऐलान हो सकता है. क्योंकि जिलाध्यक्षों के चयन की प्रक्रिया भी लगभग पूरी होने वाली है. राजनीतिक जानकार भी मानकर चल रहे हैं कि बीजेपी अपने चौंकाने वाले फैसलों के लिए जानी जाती है, ऐसे में अध्यक्ष पद पर भी ऐसा हो सकता है. 

ये महिला नेत्री दावेदार 

दरअसल, मध्य प्रदेश के राजनीतिक गलियारों में जब से महिला प्रदेश अध्यक्ष पद की चर्चा शुरू हुई है, तब से कुछ दावेदारों के नाम भी सामने आए हैं, जिनमें बुरहानपुर से विधायक और पूर्व मंत्री अर्चना चिटनिस, सीधी से विधायक रीति पाठक, प्रदेश उपाध्यक्ष सीमा सिंह जादौन और शहडोल से सांसद हिमाद्री सिंह का नाम सामने आया है. क्योंकि यह महिला नेत्रियां बीजेपी के जातिगत समीकरणों में भी फिट बैठती हैं. दरअसल, बीजेपी के वर्तमान प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ब्राह्मण वर्ग से आते हैं, वह खुद भी इस पद के दूसरी बार दावेदार हैं, लेकिन अगर पार्टी उनकी जगह किसी महिला नेत्री पर दांव लगाती है तो अर्चना चिटनिस और रीति पाठक का नाम सामने आ सकता है, क्योंकि चिटनिस सीनियर नेता हैं जबकि उन्हें इस बार मंत्रिमंडल में भी जगह नहीं मिली थी, इसी तरह रीति पाठक दो बार सीधी से सांसद रह चुकी हैं, जबकि इस बार पार्टी ने उन्हें विधायक का चुनाव लड़ाया था, चुनाव जीतने के बाद उनके भी मंत्रिमंडल में शामिल होने की चर्चा थी, लेकिन अब उनका नाम अध्यक्ष की रेस में आया है. 

ये भी पढ़ेंः कमलनाथ सरकार में मंत्री रहे नेता ने किया CM मोहन का स्वागत, सियासी गलियारों में हलचल

वहीं महिला दावेदारों में वर्तमान प्रदेश उपाध्यक्ष सीमा सिंह जादौन का नाम भी शामिल है, जो संगठन में सक्रिए मानी जाती हैं, जबकि अगर एसटी कोटे से महिला अध्यक्ष की बात सामने आती है तो शहडोल से सांसद हिमाद्री सिंह के नाम की चर्चा भी चल रही है. क्योंकि हिमाद्री फिलहाल सभी दावेदारों में सबसे कम उम्र की नेत्री हैं. उनके नाम की चर्चा भी गाहे बगाहे चलती रही हैं. ऐसे में इस बार भी अध्यक्ष की रेस में उनका नाम चल रहा है. 

जातिगत समीकरणों को साधना चाहेगी बीजेपी 

बताया जा रहा है कि मध्य प्रदेश में अध्यक्ष पद के चयन में बीजेपी जातिगत समीकरणों को भी साधना चाहेगी. राजनीतिक जानकारों का मानना है कि ओबीसी वर्ग से आने वाले डॉ. मोहन यादव सीएम हैं. वहीं दो डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल ब्राह्मण वर्ग से आते हैं जबकि दूसरे डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा अनुसूचित जाति वर्ग का नेतृत्व करते हैं, ऐसे में माना जा रहा है कि बीजेपी का अगला प्रदेश अध्यक्ष  सामान्य वर्ग से ही हो सकता है, ऐसे में चर्चा यह भी है कि बीजेपी किसी महिला नेत्री को आगे करके एक तीर से दो निशाने साध सकती है. फिलहाल इस रेस में नरोत्तम मिश्रा, रामेश्वर शर्मा, अरविंद भदौरिया, अर्चना चिटनिस, बृजेंद्र प्रताप सिंह, फग्गन सिंह कुलस्ते, सुमेर सिंह सोलंकी का नाम आगे चल रहा है. 

बीजेपी ने मध्य प्रदेश में प्रदेश अध्यक्ष पद के चयन के लिए केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को पर्यवेक्षक बनाया है, जो 10 जनवरी के बाद मध्य प्रदेश के दौरे पर आ सकते हैं. उनके दौरे के बाद ही रायशुमारी का दौर शुरू हो सकता है. जिससे माना जा रहा है कि 15 जनवरी तक नए प्रदेश अध्यक्ष की नियुक्ति हो सकती है. 

ये भी पढ़ेंः कौन होगा मध्य प्रदेश का BJP अध्यक्ष? ये नाम रेस में आगे, फिर दिखेगा सवर्ण दांव ?

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड! 

Trending news