Daily News Brief: मूसेवाला मर्डर केस में पहली गिरफ्तारी, उत्तराखंड से अरेस्ट हुआ मनप्रीत

दिनभर की तमाम खबरों के लाइव अपडेट्स यहां पढ़ें...

नवीनतम अद्यतन

  • मूसेवाला हत्याकांड में मनप्रीत की गिरफ्तारी

    सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में मनप्रीत नाम का शख्स उत्तराखंड से गिरफ्तार हुआ है. इस मर्डर केस में मनप्रीत का क्या रोल था इसका खुलासा अभी पुलिस ने नहीं किया है.

  • महाराष्ट्र में कोरोना के मामलों में उछाल

    महाराष्ट्र में कोरोना का आंकड़ा तेज़ी से बढ़ा है. कई हफ्तों बाद पहली बार करोना का प्रतिदिन आंकड़ा 700 के पार दर्ज किया गया है. पिछले 24 घंटे में 711 कोरोना वायरस के नए मामले दर्ज किए गए जबकि एक कोरोना मरीज की मौत भी हुई. फिलहाल महाराष्ट्र में कुल एक्टिव कोरोना मरीजों की संख्या 3475 है.

    (इनपुट- आश्विन पांडेय)

  • सीमा विवाद के बीच बनी सहमति

    भारत और चीन के बीच चल रहे सीमा विवाद के बीच दोनों देशों में आज बातचीत हुई है. इस बातचीत के बाद 16वें दौर के वार्ता के लिए सहमति बनी है.

  • CM योगी का अयोध्या दौरा

    उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ कल अयोध्या जाएंगे. वे वहां गर्भ गृह का पहला पत्थर रखेंगे. सीएम का यह दौरा कई मायनों में अहम रहने वाला है.

  • दिल्ली पुलिस लगाएगी सच का पता

    दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का कोर्ट से प्रोडक्शन वॉरंट लिया. उनपर सिद्धू मूसेवाला का मर्डर करवाने का आरोप है. दिल्ली पुलिस को कोर्ट ने 3 दिन का प्रोडक्शन वॉरंट दिया है. अब दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल लॉरेंस बिश्नोई से पूछताछ कर पता लगाएगी कि इस हत्या को किन शूटर और किसके इशारे पर अंजाम दिया है.

  • ओवैसी ने वीडियोज को सच मानने से किया इनकार

    AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने ज्ञानवापी मामले पर वायरल हो रहे वीडियोज को मानने से इनकार कर दिया है. उन्होंने कहा कि जब सुप्रीम कोर्ट ने इसे लीक करने से मना कर दिया तो ये बाहर कैसा आ गए.

  • 9 जून तक कस्टडी में रहेंगे सत्येंद्र जैन

    दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को 9 जून तक के लिए ED की कस्टडी में भेजा गया है.

  • पिता ने ऐसे दी स्टार बेटे को अंतिम विदाई

    सिद्धू के अंतिम संस्कार के दौरान कलेजे को चीर देने वाली तस्वीरें दिखाई दीं. मूसेवाला के पिता रोते-बिलखते नजर आए. उन्होंने अपने बेटे को अंतिम विदाई देते वक्त अपनी पगड़ी उतारी और बेटे की मूंछों को ताव दिया.

  • सिद्धू की अंतिम झलक पाने को गांव में उमड़ी भीड़

    मशहूर सिंगर सिद्धू मूसेवाला को पंजाब के मानसा जिले के मूसा गांव में अंतिम विदाई दी गई. इस दौरान पूरे गांव में भारी भीड़ दिखाई दी. बता दें कि सिद्धू के गीतों और लिरिक्स के फैन्स पूरी दुनिया में हैं.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link