Daily News Brief: यमन ने इजरायल पर किया बड़ा हमला, सरकार ने कई जगहों के लिए जारी किया रेड अलर्ट
Daily News Brief आज की ताजा खबर 7 अक्टूबर : देश दुनिया की तमाम खबरों के लिए आप चलते रहिए हमारे इस लाइव ब्लॉग के साथ.....
नवीनतम अद्यतन
प्रधानमंत्री के लिखे गीत को गाकर धन्य महसूस कर रही हूं: गायिका पूर्वा मंत्री
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का लिखा गरबा गीत गाने वाली गायिका पूर्वा मंत्री ने कहा कि वह धन्य और अत्यंत सम्मानित महसूस कर रही हैं. प्रधानमंत्री मोदी ने सोमवार को एक गरबा गीत का वीडियो साझा किया था जिसमें उनके लिखे बोल को पूर्वा ने स्वर दिया है. प्रधानमंत्री ने सुबह जब सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर यह गीत साझा किया तो पूर्वा के पास संदेशों की झड़ी लग गई. गायिका ने फोन पर ‘पीटीआई-भाषा’ को दिए साक्षात्कार में कहा, ‘‘एक कलाकार और एक नागरिक के लिए यह वाकई बड़ी बात है. मैं धन्य महसूस कर रही हूं. मैं इस बड़े गीत का हिस्सा होने पर कृतज्ञ और सम्मानित महसूस कर रही हूं. मेरी आंखें नम हैं.’’
इजरायल पर अब यमन ने किया मिसाइल हमला
मुख्यमंत्री पद के लिए दावा कोई भी कर सकता है, फैसला आलाकमान को करना है: सैलजा
कांग्रेस महासचिव कुमारी सैलजा ने हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजों की घोषणा से एक दिन पहले सोमवार को कहा कि मुख्यमंत्री पद के लिए दावा कोई भी कर सकता है, लेकिन इसका फैसला आखिरकार पार्टी आलाकमान को ही करना है. उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस आलाकमान पार्टी के हित को भी ध्यान में रखते हुए फैसला करेगा और यह निर्णय सबको स्वीकार्य होगा. सैलजा के अनुसार, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की यात्रा और प्रचार अभियान से प्रदेश में पार्टी कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा का संचार हुआ, जिसका असर है कि कांग्रेस को प्रचंड बहुमत मिलने जा रहा है. उन्होंने उम्मीद जताई कि कांग्रेस को 90 सदस्यीय विधानसभा में 60 से अधिक सीट हासिल होंगी. हरियाणा में मुख्यमंत्री पद की दावेदारी से जुड़े सवाल पर सिरसा से लोकसभा सदस्य सैलजा ने कहा, ‘‘मैं पहले भी कह चुकी हूं कि दावा चाहे कोई करे, लेकिन मुख्यमंत्री के नाम का फैसला आलाकमान ही करेगा, क्योंकि कांग्रेस में मुख्यमंत्री पद के चयन की एक प्रक्रिया होती है.’’
महाराष्ट्र चुनाव से पहले पूर्व भाजपा नेता हर्षवर्धन पाटिल राकांपा (एसपी) में शामिल
महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री हर्षवर्धन पाटिल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) छोड़ने के कुछ दिनों बाद सोमवार को विपक्षी राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी-शरदचंद्र पवार (राकांपा-एसपी) में शामिल हो गए. पाटिल को पार्टी प्रमुख शरद पवार की मौजूदगी में राकांपा (एसपी) में शामिल किया गया. पाटिल ने कहा कि उनके समर्थक चाहते हैं कि वह महाराष्ट्र के आगामी विधानसभा चुनाव में इंदापुर सीट (पुणे जिले में) से लड़ें, जिस सीट का वह पहले प्रतिनिधित्व कर चुके हैं. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में राजनीतिक दल से अधिक लोग महत्वपूर्ण हैं. पाटिल वर्तमान में राष्ट्रीय सहकारी चीनी मिल संघ के अध्यक्ष हैं. उन्होंने पिछले सप्ताह भाजपा छोड़ दी थी. इंदापुर बारामती लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत आता है. पाटिल ने तीन अक्टूबर को मुंबई में राकांपा (एसपी) प्रमुख से मुलाकात की और उसके बाद कहा कि पवार ने उनसे अपनी पार्टी में शामिल होने तथा आगामी विधानसभा चुनाव लड़ने का आग्रह किया.
हरियाणा में कांग्रेस व जम्मू कश्मीर में 'गठबंधन' की सरकार बनेगी: पायलट
कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने सोमवार को विश्वास जताया कि हरियाणा में कांग्रेस एवं जम्मू कश्मीर में कांग्रेस अपने सहयोगी गठबंधन के साथ सरकार बनाएगी. इन दोनों राज्यों में हाल ही में विधानसभा चुनाव हुए हैं और वोटों की गिनती मंगलवार को होनी है. पायलट ने टोंक में संवाददाताओं से कहा, ‘‘कल दो राज्यों (हरियाणा और जम्मू कश्मीर) की मतगणना होगी. जैसा कि फीडबैक मिला है...व्यक्तिगत रूप से मैं मानता हूं कि एक बहुत अच्छे बहुमत के साथ हरियाणा में हम लोग (कांग्रेस) सरकार बनाने जा रहे हैं.' जम्मू कश्मीर के बारे में उन्होंने कहा, 'भाजपा ने बहुत कोशिश की...जम्मू कश्मीर के अंदर तरह तरह की सियासी चालें चली हैं, लेकिन वहां पर मुझे लगता है कि स्पष्ट बहुमत हमारे गठबंधन को मिलेगा...जम्मू कश्मीर के सब लोग मिलकर कांग्रेस गठबंधन को बहुमत देंगे और दोनों राज्यों में हमलोग सरकार बनायेंगे.'
जम्मू कश्मीर में सरकार गठन टालने का रशीद का सुझाव भाजपा के हाथों में खेलना है: उमर अब्दुल्ला
नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने सोमवार को कहा कि राज्य का दर्जा बहाल होने तक जम्मू कश्मीर में सरकार गठन को टालने का लोकसभा सदस्य शेख अब्दुल रशीद का सुझाव भाजपा के हाथों में खेलना है, जो जम्मू कश्मीर में केंद्र का शासन बढ़ाना चाहती है. अब्दुल्ला ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘वह आदमी 24 घंटे के लिए दिल्ली जाता है और वापस आकर सीधे भाजपा के हाथों में खेलता है. यदि भाजपा सरकार बनाने की स्थिति में नहीं है, तो वह जम्मू कश्मीर में केंद्रीय शासन को बढ़ाने के अलावा और कुछ नहीं चाहेगी.’’ वह राशिद की उस अपील पर प्रतिक्रिया दे रहे थे, जिसमें उन्होंने सभी गैर-भाजपा दलों से सरकार गठन में देरी करने की गुजारिश की थी. यह अपील राज्य का दर्जा बहाल करने के लिए केंद्र पर दबाव बनाने की रणनीति के तौर पर की गई थी. नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला के इस बयान पर कि नेशनल कॉन्फ्रेंस जरूरत पड़ने पर पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) का समर्थन लेगी, उमर अब्दुल्ला ने कहा कि यह सब समय से पहले की अटकलें हैं.
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए मंगलवार को मतगणना, सुरक्षा के कड़े इंतजाम
जम्मू-कश्मीर में 90 विधानसभा सीटों के लिए मतगणना मंगलवार सुबह शुरू होगी. इस चुनाव के नतीजों से 2019 में अनुच्छेद 370 को निरस्त किये जाने के बाद केंद्र शासित प्रदेश में पहली निर्वाचित सरकार के गठन का मार्ग प्रशस्त होगा. इस विधानसभा चुनाव में मुकाबले में मुख्य रूप से कांग्रेस-नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां) गठबंधन, पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) हैं. यह चुनाव पूर्ववर्ती राज्य को जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के केंद्र शासित प्रदेशों में विभाजित किए जाने के पांच साल बाद हो रहा है. पार्टियों द्वारा अपनी-अपनी संभावनाओं का आकलन करने के बीच, प्रशासन सोमवार को सभी 20 जिला मुख्यालयों में निर्धारित केंद्रों पर सुरक्षा सहित अन्य व्यवस्थाओं को अंतिम रूप देने में व्यस्त रहा.
पाकिस्तान: सरकार ने 'सुरक्षा चिंताओं' के कारण इमरान के 18 अक्टूबर तक मिलने जुलने पर प्रतिबंध लगाया
पाकिस्तान की पंजाब सरकार ने जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को 'सुरक्षा चिंताओं' के कारण 18 अक्टूबर तक उनके परिवार के सदस्यों, वकीलों और पार्टी नेताओं से मिलने पर सोमवार को प्रतिबंध लगा दिया. यह प्रतिबंध खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) द्वारा कई शहरों में सरकार-विरोधी प्रदर्शन किये जाने के बीच लगाया गया है. पीटीआई के संस्थापक खान अगस्त 2023 से कई मामलों में रावलपिंडी की अदियाला जेल में बंद हैं. गृहमंत्री मोहसिन नकवी ने पीटीआई पर 15 और 16 अक्टूबर को इस्लामाबाद में होने वाले शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) शिखर सम्मेलन को बाधित करने के प्रयास का आरोप लगाया है और यह सुनिश्चित करने पर जोर दिया है कि ये साजिशें नाकाम हों.
रशीद ने विपक्षी दलों से कहा- जब तक पूर्ण राज्य का दर्जा बहाल नहीं होता, सरकार गठित न करें
बारामूला से लोकसभा सदस्य शेख अब्दुल रशीद उर्फ इंजीनियर रशीद ने सोमवार को जम्मू कश्मीर में विपक्षी दलों से अपील की कि वे केंद्र शासित प्रदेश में सरकार बनाने में देरी कराएं ताकि केंद्र पर पूर्ण राज्य का दर्जा बहाल करने के लिए दबाव बनाया जा सके. रशीद ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘कल किसी को भी बहुमत मिले, लेकिन ‘इंडिया’ गठबंधन, पीडीपी और अन्य क्षेत्रीय दलों से मेरा विनम्र अनुरोध है कि उन्हें पूर्ण राज्य के दर्जे के लिए एकजुट होना चाहिए. उन्हें तब तक सरकार नहीं बनानी चाहिए जब तक पूर्ण राज्य का दर्जा बहाल नहीं हो जाता.’’ अवामी इत्तेहाद पार्टी (एआईपी) के अध्यक्ष रशीद ने कहा कि क्षेत्रीय दलों और कांग्रेस को एकजुट हो जाना चाहिए और एक आवाज में भाजपा-नीत केंद्र सरकार से कहना चाहिए कि पूर्ण राज्य का दर्जा बहाल किया जाए.
प्रधानमंत्री के प्रेरणादायक 23 वर्ष हर जनप्रतिनिधि के लिए मार्गदर्शक हैं : योगी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सोमवार को संवैधानिक पद पर 23 साल पूरा करने के अवसर पर शुभकामना देते हुये उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री के प्रेरणादायक 23 वर्ष हर जनप्रतिनिधि के लिए उत्कृष्ट मार्गदर्शक और पाथेय है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘मुख्यमंत्री एवं प्रधानमंत्री के रूप में बिना थके, बिना रुके, बिना डिगे आपकी 23 वर्षों की लोक साधना में आस्था, अस्मिता, आधुनिकता, अंत्योदय और अर्थव्यवस्था को संरक्षण और संवर्धन मिलने के साथ ही हर स्तर पर वंचित को वरीयता प्राप्त हुई है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री जी की प्रत्येक नीति और हर योजना ने वंचितों और गरीबों के समग्र उत्थान को नए आयाम प्रदान किए हैं.’’
हरियाणा में कल मतगणना, भाजपा को सत्ता कायम रखने का भरोसा, कांग्रेस को वापसी की उम्मीद
हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए मंगलवार को मतगणना होगी. सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को भरोसा है कि वह लगातार तीसरे कार्यकाल के लिए सत्ता बरकरार रखने में कामयाब होगी, वहीं एग्जिट पोल के अनुमान से उत्साहित विपक्षी दल कांग्रेस भी 10 साल बाद सत्ता में वापसी की उम्मीद कर रही है. अधिकारियों ने बताया कि आठ अक्टूबर को सुबह आठ बजे से शुरू होने वाली मतगणना प्रक्रिया के लिए सुरक्षा व्यवस्था समेत सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी पंकज अग्रवाल ने बताया, ‘‘मतगणना स्थलों पर तीन स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है.’’ लोकसभा चुनावों के बाद हरियाणा में विधानसभा चुनाव भाजपा और कांग्रेस के बीच पहला बड़ा सीधा मुकाबला है. इस चुनाव के परिणाम का इस्तेमाल विजेता द्वारा अन्य राज्यों में अपने पक्ष में माहौल बनाने के लिए किया जाएगा, जहां अगले कुछ महीनों में चुनाव होने हैं.
Maldives President India Visit: मुज्जू के भारत दौरे का अपडेट- 'उम्मीद है अब भारतीय टूरिस्ट....'
RG Kar Doctor rape murder case: आरजी कर रेप मर्डर केस
सीबीआई ने आरजी कर मेडिकल कॉलेज में प्रशिक्षु चिकित्सक से बलात्कार और हत्या मामले में आरोप पत्र दायर किए : अधिकारी
India Maldives Ties: प्रधानमंत्री मोदी ने मालदीव के राष्ट्रपति मुइज्जू से मुलाकात की
नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू से सोमवार को मुलाकात की और पिछले साल खराब दौर से गुजरने के बाद बेहतर हो रहे द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने पर जोर दिया. अभी थोड़ी देर पहले मोइज्जू ने कहा- 'मालदीव के लिए भारत सबसे बड़ा पर्यटन स्रोत बाजार है, आशा है कि अधिक भारतीय पर्यटकों का स्वागत होगा'.
Delhi HC on Rani Lakshmi Bai statue: याचिका का निपटारा
दिल्ली के सदर बाज़ार इलाके में मौजूद ईदगाह पार्क में रानी लक्ष्मीबाई की मूर्ति लगाने को लेकर दायर याचिका का दिल्ली हाई कोर्ट ने निपटारा किया. हाई कोर्ट को बताया गया कि मुस्लिम समुदाय की धार्मिक भावनाओं का खयाल रखते हुए ईदगाह की दीवार से 200 मीटर की दूरी पर ईदगाह पार्क के कोने में रानी झांसी मूर्ति लगाई गई है. उसके चारों तरफ एक बाउंड्री भी बनाई गई है ताकि नमाज पढ़ने में कोई असुविधा न हो. ईदगाह प्रबंधन कमेटी के वकील ने भी इस पर कोई आपत्ति जाहिर नहीं की
rep- arvind singh
ED-CBI तोता मैना : सिसोदिया
मनीष सिसोदिया पीएम मोदी ने एक बार फिर अपने तोता मैना को इशारा किया, संजीव अरोड़ा पर ईडी की रेड करवाई है. उनका एक ही मकसद है. कैसे आप को खत्म करे अरविंद केजरीवाल को कैसे खत्म करे. सजीव अरोड़ा आप के मेंबर है, इसलिए रेड हो रही है यह भ्रष्टाचार के मामले में रेड नही है. एजेंसी का इससे बड़ा दुरपयोग क्या होगा, पीएम सपना देखते है कैसे अरविंद केजरीवाल को खत्म करे. सीबीआई, ईडी की पॉवर कम हो रही है, क्योंकि एजेंसी का दुर्पयोग हो रहा है. हरियाणा का एक्जिट पोल ने बता दिया है बीजेपी की और राज्य में अंतिम विदाई ही चुकी है. इसलिए यह हो रहा है.
CM residence allotted to Atishi: सीएम आतिशी को आवास का आवंटन
दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी को अलॉट हुआ मुख्यमंत्री आवास।* सिविल लाइंस स्थित 6 फ्लैग स्टाफ रोड पर शिफ्ट हो रहीं हैं मुख्यमंत्री आतिशी. मुख्यमंत्री के घर के सामान की की जा रही है शिफ्टिंग. इससे पहले मुख्यमंत्री पद रहते अरविंद केजरीवाल इसी घर में रहते थे.
Deoria Molesting Update: Deoria encounter: देवरिया एनकाउंटर अपडेट
यूपी के देवरिया में पुलिस टीम की बदमाशों से मुठभेड़ हुई. जिसमें दो बदमाशों के पैर में लगी गोली. बदमाशों ने पुलिस टीम पर की फायरिंग. जवाबी फायरिंग में बदमाश घायल. ये बदमाश, स्कूल छात्राओं को परेशान करते थे. पुलिस को चुनौती देते थे. कहते थे जिससे जो कहना करना है कर लो... इनका आतंक बढ़ गया था. शिकायत सरकार के कान में पहुंची तो पुलिस एक्टिव हो गई. फौरन CCTV से बदमाशों की पहचान हुई और उन्हें सलाखों के पीछे भेजने की तैयारी शुरू हो गई.
रतन टाटा की हालत ठीक
रतना टाटा एकदम स्वस्थ्य हैं, उनकी सेहत को लेकर सोशल मीडिया पर तमाम चर्चाएं चल रही थीं. अब उन्होंने खुद अपने स्वस्थ्य होने की जानकारी साझा की है.
'आजीवन सीएम रह सकते हैं नीतीश जी': कथावाचक अनिरुद्धाचार्य
कथावाचक अनिरुद्धाचार्य इन दिनों बिहार दौरे पर हैं. समस्तीपुर में उनका कथा-प्रवचन का कार्यक्रम चल रहा है. रविवार को राज्य सरकार के मंत्री और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेहद करीबी विजय कुमार चौधरी भी बाबा के दरबार पहुंचे. जहां बाबा ने उनसे अपील करते हुए कहा कि आप मुख्यमंत्री से कहिये कि वह बिहार में गाय को राजमाता का दर्जा दें और सभी बूचड़खानों का पूरी तरह से बंद करवाएं. अगर वह ऐसा करते हैं तो अंतिम सांस तक वह (नीतीश कुमार) सीएम की कुर्सी पर विराजमान रहेंगे. कांग्रेस प्रवक्ता प्रवीण कुशवाहा ने कहा कितना अच्छा होता अगर अनिरुद्ध आचार्य महाराज चुनाव से पहले यूपी में ऐसा प्रवचन दिए होते और महाराष्ट्र में अब दे दे. अगर राज्यों की संख्या से देखा जाए तो सबसे अधिक बूचर खाने महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश में है. मैं तो यह कहूंगा कि मोदी जी को उनका प्रवचन जरूर भेजना चाहिए. JDU के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा एक बात बिलकुल सच है, अगर नीतीश कुमार के 19 वर्षों के कार्यकाल को देखेंगे तो हमारी सरकार सभी धर्म संभाव के सिद्धांत के आधार पर काम करती है. समय समय पर कई तरह के सुझाव आते हैं, जहां आवश्यकता होती है वहां विधि संवत कार्यवाही होती है. इसलिए मैं कह सकता हूं कि चाहे वह सनातन धर्म को मानने वाले लोग हो या किसी दूसरे धर्म को मानने वाले. वहीं बीजेपी प्रवक्ता प्रभाकर मिश्रा ने कहा अनिरुद्धचार्य जी महाराज एक धार्मिक कथावाचक है,उनकी ये व्यक्तिगत इच्छा हो सकती है. उसका हम सम्मान करते है. गाय को माता कहा जाता है हिंदू धर्म ने और पूजा किया जाता है, गौ रक्षा बीजेपी की प्राथमिकता रही है.
Mine Blast: 7 की मौत कई घायल
बीरभूम की खान में धमाके के बाद खदान धंसने से 7 मजदूरों की मौत हो गई. वहीं मजहूर घायल बताए जा रहे हैं.
Kerala assembly live : केरल विधानसभा में ‘अतारांकित’ प्रश्नों के मुद्दे पर हंगामा
केरल विधानसभा में सोमवार को विपक्षी दल कांग्रेस के नेतृत्व वाली यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (UDF) के सदस्यों ने उनके द्वारा प्रस्तुत ‘तारांकित’ प्रश्नों को अतारांकित प्रश्नों में परिवर्तित करने के मुद्दे पर हंगामा किया और सदन से बहिर्गमन किया. केरल में 15वीं विधानसभा का 12वां सत्र चार अक्टूबर को शुरू हुआ था, लेकिन पहले दिन वायनाड भूस्खलन त्रासदी के पीड़ितों को श्रद्धांजलि देने के बाद सदन स्थगित कर दिया गया था. सत्र के दूसरे दिन की शुरुआत आज हंगामे के साथ हुई, जब नाराज विपक्ष ने 49 तारांकित प्रश्नों को गैर-तारांकित प्रश्नों में बदलने को लेकर विधानसभा अध्यक्ष ए. एन. शमशीर के समक्ष नाराजगी व्यक्त की. विधानसभा अध्यक्ष ने हालांकि विधानसभा सचिवालय द्वारा किए गए बदलावों को उचित ठहराया और दावा किया कि इस कार्रवाई में कुछ भी ‘असामान्य’ नहीं है. उन्होंने यह भी कहा कि विपक्ष के प्रति कोई ‘भेदभाव’ नहीं दिखाया गया है. विधानसभा अध्यक्ष के जवाब से असंतुष्ट यूडीएफ सदस्य तख्तियां और बैनर लेकर सदन के बीचोंबीच आ गए और सरकार तथा अध्यक्ष के खिलाफ नारे लगाने लगे. मुख्यमंत्री पिनराई विजयन जब प्रश्नकाल के दौरान जवाब दे रहे थे तो यूडीएफ के विरोध प्रदर्शन के तेज होने पर अध्यक्ष ने फिर से हस्तक्षेप किया. बाद में विधानसभा अध्यक्ष इस शर्त पर विपक्ष के नेता वी. डी. सतीशन को माइक्रोफोन देने पर सहमत हो गए कि प्रदर्शनकारी सदस्य अपनी सीटों पर लौटने के लिए तैयार हों.
Kerala rape case: केरल : दुष्कर्म के आरोपों पर विशेष जांच दल ने अभिनेता सिद्दीकी से पूछताछ की
मलयालम फिल्म अभिनेता सिद्दीकी अपने खिलाफ दर्ज दुष्कर्म के मामले में पूछताछ के लिए सोमवार को विशेष जांच दल (एसआईटी) के समक्ष पेश हुए. आईपीएस अधिकारी के नेतृत्व में एसआईटी फिलहाल यहां कैंटोनमेंट पुलिस थाने में सिद्दीकी से पूछताछ कर रही है. अपनी शिकायत में एक युवा महिला कलाकार ने आरोप लगाया है कि सिद्दीकी ने उसे फिल्म में भूमिका देने के बहाने तिरुवनंतपुरम के एक होटल में उसका यौन उत्पीड़न किया. पिछले सप्ताह केरल उच्च न्यायालय द्वारा सिद्दीकी की अग्रिम जमानत याचिका खारिज किये जाने के बाद उच्चतम न्यायालय ने उन्हें गिरफ्तारी से अंतरिम संरक्षण प्रदान किया था. उच्च न्यायालय ने उनकी जमानत याचिका खारिज करते हुए आरोपों की गंभीरता और हिरासत में पूछताछ की आवश्यकता का हवाला दिया था.
IFS Ajit Vinayak Gupte अजीत विनायक गुप्ते जर्मनी में भारत के अगले राजदूत नियुक्त (विदेश मंत्रालय राजदूत जर्मनी)
वरिष्ठ राजनयिक अजीत विनायक गुप्ते को जर्मनी में भारत का अगला राजदूत नियुक्त किया गया है. विदेश मंत्रालय ने सोमवार सुबह को यह जानकारी दी. गुप्ते अभी मिस्र में भारत के राजदूत हैं. विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘वर्तमान में मिस्र में भारत के राजदूत अजीत विनायक गुप्ते (भारतीय वन सेवा :1991) को जर्मनी में भारत का अगला राजूदत नियुक्त किया गया है. उनके जल्द ही कार्यभार संभालने की उम्मीद है.’ यह नियुक्ति ऐसे वक्त में की गयी है जब जर्मनी के चांसलर ओलाफ शोल्ज का इस महीने भारत की यात्रा करने का कार्यक्रम है.
Asaduddin Owaisi: संघ प्रमुख मोहन भागवत के बयान पर भड़के ओवैसी
असदुद्दीन ओवैसी- मोहन भागवत कहते हैं 78 crore हिंदुओ को ख़तरा है, मैं कहता हूँ , मोहन भागवत ख़तरा देश के हिंदुओ, दलितों, ईसाईयों, मुसलमानों, सिक्खो को नरेंद्र मोदी से है, अरे मोहन भागवत चीन भारत का हिस्सा में घुस गया है और आप दोनों नरेंद्र मोदी और मोहन भागवत चीन से डरे हुवे हैं, नरेंद्र मोदी कहता है झारखंड में population बदल गई , मैं कहता हूँ लोगो की बेरोज़गारी दूर कीजिए इस्पात बात कीजिए, मोहन भागवत 130 करोड़ भारत की जानता के साथ मज़ाक़ करते हैं कि हिंदू ख़तरे में है।
Amit Shah on PM Modi: जनसेवा के क्षेत्र में प्रधानमंत्री मोदी की लंबी यात्रा जीवंत प्रेरणा है: अमित शाह
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को कहा कि जनसेवा के क्षेत्र में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की लंबी यात्रा इस बात का प्रतीक है कि कैसे एक व्यक्ति अपना पूरा जीवन राष्ट्रहित और लोगों के कल्याण के लिए समर्पित कर सकता है. गुजरात के मुख्यमंत्री और फिर देश के प्रधानमंत्री के रूप में सार्वजनिक जीवन में मोदी के 23 साल पूरे होने पर शाह ने कहा कि यह लंबी यात्रा उन लोगों के लिए जीवंत प्रेरणा है जो जनसेवा में लगे हैं. शाह ने सोशल मीडिया मंच ‘X’ पर लिखा, ‘आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के सार्वजनिक जीवन में (मुख्यमंत्री एवं और फिर प्रधानमंत्री के रूप में) 23 वर्ष पूरे हुए हैं. एक व्यक्ति अपना पूरा जीवन राष्ट्रहित और जनसेवा को कैसे समर्पित कर सकता है, यह 23 वर्ष की साधना उस अद्वितीय समर्पण की प्रतीक है. यह 23 वर्षीय यात्रा सामाजिक जीवन जीने वालों के लिए जीवंत प्रेरणा है.’
प्रधानमंत्री की राजनीतिक यात्रा में निरंतर उनके साथी रहे शाह ने कहा कि यह उनके लिए सौभाग्य की बात है कि वह मोदी की इस यात्रा के साक्षी रहे हैं. उन्होंने कहा, ‘मोदी जी ने दिखाया कि कैसे गरीब कल्याण, विकास, देश की सुरक्षा एवं वैश्विक पहचान को मजबूती देने के कार्य समानांतर किए जा सकते हैं.’
ED Raid in Delhi Punjab : ईडी ने धन शोधन के एक मामले में पंजाब के ‘आप’ सांसद के परिसरों पर छापा मारा
प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने आम आदमी पार्टी (AAP) के राज्यसभा सदस्य संजीव अरोड़ा तथा अन्य लोगों के खिलाफ जमीन ‘धोखाधड़ी’ के एक मामले की जांच के सिलसिले में सोमवार को जालंधर, लुधियाना, गुरुग्राम तथा दिल्ली में कई स्थानों पर छापे मारे. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि 61 वर्षीय सांसद के पंजाब के लुधियाना और हरियाणा के गुरुग्राम में स्थित आवास समेत करीब 16-17 स्थानों पर तलाशी ली जा रही है. जालंधर में जिन स्थानों पर तलाश ली जा रही है उनमें रियल एस्टेट कारोबारी हेमंत सूद और एक अन्य व्यक्ति चंद्र शेखर अग्रवाल के परिसर भी शामिल हैं. अरोड़ा ने कहा कि उन्हें नहीं पता है कि असल में किस कारण से तलाशी की जरूरत पड़ी. उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘मैं कानून का पालन करने वाला नागरिक हूं, मुझे तलाश अभियान की वजह के बारे में पूरी तरह पता नहीं है, एजेंसियों के साथ पूरी तरह सहयोग करूंगा और यह सुनिश्चित करूंगा कि सभी सवालों का जवाब दिया जाए.’ ‘आप’ नेता और दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि उनकी पार्टी के सांसद एवं कारोबारी के खिलाफ छापे पार्टी को तोड़ने की कोशिश है.
Manipur arms recovery : मणिपुर में हथियार बरामद
मणिपुर के काकचिंग और थौबल जिलों में सुरक्षा बलों ने तलाशी अभियान के दौरान हथियार, गोला-बारूद और विस्फोटक का जखीरा जब्त किया है. सोमवार को पुलिस ने एक बयान में यह जानकारी दी. बयान में कहा गया है कि सुरक्षा बलों ने पांच अक्टूबर को काकचिंग जिले के वबागई नतेखोंग तुरेनमेई इलाके में तलाशी अभियान के दौरान मैगजीन के साथ तीन कार्बाइन, एक एयर गन राइफल और नौ मिमी की पिस्तौल, दो सिंगल बैरल बंदूकें, 14 ग्रेनेड, एक 51 मिमी का मोर्टार, दो एमके-तृतीय ग्रेनेड, 4.755 किलोग्राम विस्फोटक आईईडी का एक संदिग्ध कंटेनर जब्त किया. थौबल जिले के चिंगखम चिंग इलाके में शनिवार को एक अन्य अभियान के दौरान सुरक्षा बलों ने एक एसएमजी कार्बाइन, मैगजीन और एसएसबीएल के साथ एक .32 पिस्तौल जब्त की. उन्होंने बताया कि 81 एमएम एक मोर्टार शेल, चार हैंड ग्रेनेड, तीन डेटोनेटर, 45 गोला-बारूद, पांच ग्रीन ग्रेनेड, आंसू गैस के सात ग्रेनेड, आंसू गैस के 11 गोले, दो स्टन शेल (सामान्य) और अन्य सामान भी जब्त किए गए.
Delhi Metro Yellow Line DMRC NEWS: दिल्ली मेट्रो की ‘येलो लाइन’ पर सेवाएं कुछ देरी से संचालित हुईं (अपडेट)
दिल्ली मेट्रो की ‘येलो लाइन’ पर सोमवार को सुबह के व्यस्त समय में सेवाएं प्रभावित होने से यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ा. दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) ने कहा कि हैदरपुर बादली मोड़ और जहांगीरपुरी स्टेशनों के बीच तकनीकी कारणों से सेवाएं देरी से संचालित हो रही हैं. मेट्रो की ‘येलो लाइन’ गुरुग्राम में मिलेनियम सिटी सेंटर और दिल्ली में समयपुर बादली के बीच संचालित होती है. डीएमआरसी ने सुबह 8:50 बजे सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘हैदरपुर बादली मोड़ और जहांगीरपुरी के बीच सेवा में देरी हुई. अन्य सभी लाइनों पर सेवा सामान्य है.’
Terror attack alert: दिल्ली- त्योहारों पर आतंकी अलर्ट जारी, सोशल मीडिया से माहौल खराब करने की साजिश
देश की राजधानी दिल्ली आतंकियों के निशाने पर है, जहां आने वाले त्योहार पर माहौल बिगाड़ने की कोशिश की जा सकती है, जहां आतंकी हमलों को लेकर पुलिस को अलर्ट किया गया है. कहा जा रहा है कि आतंकी किसी साजिश को अंजाम दे सकते हैं. इसके साथ ही दिल्ली में खुफिया एजेंसियों को भी आतंकी हमले को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. खुफिया एजेंसियों ने आतंकी मॉड्यूल से जुड़े हुए इनपुट दिल्ली पुलिस के साथ शेयर किए. बताया जा रहा है कि आतंकी हमले में टेरर मॉड्यूल किसी भी बड़ी साजिश को अंजाम दे सकते हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक आतंकी अपनी साजिश को अंजाम देने के लिए विदेशी नागरिकों को भी ढाल बनाकर किसी बड़े टेरर मॉड्यूल को अंजाम दे सकते हैं. कुछ देशों के दूतावासों पर भी हमले का खुफिया अलर्ट है.
Tejaswi Yadav News: राजनीतिक साजिश के तहत केस
RJD नेता तेजस्वी यादव का बड़ा आरोप
राजनीतिक साजिश के तहत केस- तेजस्वी
एजेंसियों का दुरुपयोग किया गया-तेजस्वी यादवLand for Job case: लैंड फॉर जॉब केस
लालू परिवार के लिए आज का दिन राहत लेकर आया है. लैंड फॉर जॉब केस में लालू परिवार समेत सभी आरोपियों को दिल्ली की अदालत से जमानत मिल गई है. जानकारी के मुताबिक ये जमानत 1 लाख रुपये के बॉन्ड पर मिली है. लैंड फॉर जॉब केस में आज दिल्ली के राउज एवेन्यू केस में 8 लोग पेश हुए थे. इन सभी को समन मिला था. आज लालू यादव के साथ मीसा भारती भी कोर्ट पहुंची. हालांकि वो पहले ही कोर्ट में पेश होकर ज़मानत भी ले चुकी है. आज वो सिर्फ परिवार के साथ कोर्ट आई है.