UP Election 2022, 1st Phase: 58 सीटों पर पहले चरण का मतदान खत्म, 6 बजे तक 60.17% लोगों ने की वोटिंग

ज़ी न्यूज़ डेस्क Thu, 10 Feb 2022-9:00 pm,

UP Assembly Election 2022 1st Phase: पांच राज्यों में विधान सभा चुनाव का आगाज आज से हो गया है. उत्तर प्रदेश में पहले चरण में पश्चिमी यूपी के 11 जिलों के 58 सीटों पर मतदान खत्म हो चुका है. पहले चरण में कुल 623 उम्मीदवार मैदान में हैं. सभी सीटों पर सुबह 7 बजे से मतदान शुरू होकर शाम 6 बजे खत्म हुआ. पश्चिमी यूपी में पहले चरण के मतदान में शाम 6 बजे तक 60.17% लोगों ने वोटिंग की.

नवीनतम अद्यतन

  • पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 11 जिलों की 58 विधान सभा सीटों पर मतदान खत्म, पांच बजे तक 58% हुई वोटिंग

    निर्वाचन आयोग के मुताबिक आगरा में शाम 5 बजे तक 56.61%, अलीगढ़ में 57.25%, बागपत में 61.35%, बुलंदशहर में 60.52%, गौतम बुद्ध नगर में 54.77%, गाजियाबाद में 54.77%, हापुड़ में 60.50%, मथुरा में 58.51%, मेरठ में 58.52%, मुजफ्फरनगर में 62.14% और शामली में 61.78% मतदान हुआ.

  • UP Polling: 3 बजे तक 48% मतदान

    फर्स्ट फेज में 3 बजे तक आगरा में 48%, अलीगढ़ में 46%, बागपत में 51%, बुलंदशहर में 51%, गौतम बुद्ध नगर में 48%, गाजियाबाद में 44%, मेरठ में 48%, मुजफ्फरनगर में 52% और शामली में 53% हुआ मतदान.

  • UP Polling: 1 बजे तक 35% वोट, शामली में सबसे ज्यादा- नोएडा में सबसे कम

    फर्स्ट फेज में 1 बजे तक आगरा में 37.02%, अलीगढ़ में 32.06%, बागपत में 38.03%, बुलंदशहर में 37.05%, गौतम बुद्ध नगर में 28.66%, गाजियाबाद में 31.84%, हापुड़ में 40.12%, मथुरा में 35.92%, मेरठ में 34.37%, मुजफ्फरनगर में 35.55% और शामली में 41.13% वोट पड़े. नोएडा में 23%

  • दोपहर 1 बजे तक 35.03% मतदान

    उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव के पहले चरण के तहत राज्य के 11 जिलों की 58 विधान सभा सीटों के लिए मतदान जारी है और दोपहर एक बजे तक करीब 35.03 प्रतिशत मतदान हो चुका है. निर्वाचन आयोग कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक पहले चरण के चुनाव के लिए मतदान कार्य कोविड प्रोटोकॉल के तहत सुबह सात बजे शुरू हो गया जो शाम छह बजे तक चलेगा एवं अपराह्न एक बजे तक औसतन 35.03 प्रतिशत मतदान हो चुका है.

    निर्वाचान आयोग के आंकड़ों के मुताबिक अपराह्न एक बजे तक शामली में औसतन 41.16 फीसदी, मुजफ्फरनगर में 35.73, मेरठ में 34.51, बागपत में 38.01, गाजियाबाद में 33.40, हापुड़ में 39.97, गौतम बुद्ध नगर में 30.53, बुलंदशहर में 37.03, अलीगढ़ में 32.07, मथुरा में 36.26 और आगरा में 36.93 प्रतिशत मतदान हुआ है. (इनपुट- विशाल पांडे)

  • जयंत चौधरी खुद नहीं करेंगे मतदान

    आरएलडी (RLD) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी के वोट (Jayant chaudhary vote) अपने मताधिकार का प्रयोग नहीं करेंगे. बताया जा रहा है कि जयंत चौधरी, सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh yadav) के साथ चुनावी दौरे पर बिजनौर (Bijnor) में हैं. जयंत चौधरी का मतदान केंद्र मथुरा में है और इसलिए वह वोट नहीं कर पा रहे हैं.

  • उत्तर प्रदेश में 58 सीटों पर जारी विधान सभा सीटों पर सुबह 11 बजे तक 20 फीसदी वोटिंग हुई है. (इनपुट- विशाल पांडे)

  • सुबह 9 बजे तक सिर्फ 7.93 प्रतिशत मतदान

    उत्तर प्रदेश में जारी पहले चरण के मतदान की रफ्तार काफी धीमी है और 11 जिलों की 58 विधान सभा सीटों पर सुबह 9 बजे तक सिर्फ 7.93 प्रतिशत वोट डाले गए हैं. (इनपुट- विशाल पांडे)

  • इन 11 जिलों में हो रही है वोटिंग

    पहले चरण में उत्तर प्रदेश के 11 जिलों की 58 विधान सभा सीटों पर मतदान जारी है. इस चरण में शामली, हापुड़, गौतम बुद्ध नगर, मुजफ्फरनगर, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा तथा आगरा जिलों में मतदान हो रहा है.

  • उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने कहा, 'यह चुनाव बहन-बेटियों की सुरक्षा से जुड़ा चुनाव है. हमारी बेटियां आज पूरी तरह से सुरक्षित हैं. पहले बेटियों के लिए 6 बजे के बाद कर्फ्यू लग जाता था. हमारी सरकार ने काम किया है और करके दिखाया है. हम इस बार 300 से ज्यादा सीटें लाएंगे.'

  • मेरठ की बूथ संख्या 343 पर ईवीएम खराब होने की वजह से वोट करने के लिए लोग इंतजार में खड़े है. दक्षिण विधान सभा की शास्त्री नगर सेक्टर 9 का मामला है. टेक्निकल टीम मशीन बदलने में जुटी है.

  • शामली सदर कोतवाली क्षेत्र के सिटी केवीवी इंटर कॉलेज में भी मशीन खराब होने की सूचना है. बूथ संख्या 50 पर टेक्निकल टीम ईवीएम ठीक करने में जुटी है.

  • धमका कर आरएलडी के पक्ष में मतदान करने का आरोप

    शामली गढ़ी पुख्ता क्षेत्र के गांव भैंसवाल में दलित समाज के लोगों को धमका कर आरएलडी के पक्ष में मतदान करने का आरोप की तहरीर दी गई. पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है. जिला पंचायत सदस्य के खिलाफ SC-ST की धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ है.

  • मुजफ्फरनगर के इस्लामिया इंटर कॉलेज के बूथ नंबर 7 में सवा घंटे देरी से वोटिंग शुरू हुई. इस बूथ पर सुबह से ईवीएम में खराबी थी.

  • श्रीकांत शर्मा ने डाला वोट

    उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने वोट डाला. उन्होंने कहा कि बिजली पहले आती नहीं थी और अब यूपी में बिजली जाती नहीं है.

  • मेरठ कैंट की 20 बूथों पर ईवीएम खराब

    मेरठ कैंट की 20 पोलिंग बूथ पर ईवीएम खराब होने की खबर आ रही है. टेक्निकल डिपार्टमेंट की टीमें ईवीएम मशीनों को ठीक करने में जुट गई है.

  • अतुल गर्ग ने गाजियाबाद में डाला वोट

    उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री अतुल गर्ग ने गाजियाबाद में अपनी पत्नी के साथ वोट डाला. मतदान के बाद अतुल गर्ग ने कहा कि उत्तर प्रदेश में एक बार फिर बीजेपी की सरकार बनेगी. (इनपुट- भावना किशोर)

  • 58 सीटों पर वोटिंग शुरू

    उत्तर प्रदेश के 11 जिलों की 58 सीटों पर वोटिंग शुरू हो गई है. मतदाता शाम 6 बजे तक अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकते हैं.

  • 'आपका एक वोट यूपी के संकल्प को मजबूती प्रदान करेगा'

    उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर कहा, 'आज लोकतंत्र के महायज्ञ का प्रथम चरण है. आपके अमूल्य वोट की आहुति के बगैर यह अनुष्ठान पूरा नहीं होगा. आपका एक 'वोट' अपराधमुक्त, भयमुक्त, दंगामुक्त उत्तर प्रदेश के संकल्प को मजबूती प्रदान करेगा. इसलिए 'पहले मतदान फिर जलपान' तब अन्य कोई काम...'

  • पहले मतदान, फिर जलपान: पीएम मोदी

    पहले चरण की वोटिंग से पहले पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने वोटर्स से बढ़-जढ़कर मतदान करने की अपील की है. उन्होंने ट्वीट कर कहा, 'उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव में आज पहले चरण की वोटिंग है. सभी मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे कोविड नियमों का पालन करते हुए लोकतंत्र के इस पावन पर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें. याद रखना है- पहले मतदान, फिर जलपान!'

  • पहले चरण के बड़े मुद्दे

    उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव के पहले चरण के मुद्दों की बात की जाए तो सबसे अहम मुद्दा है किसान, फिर चाहे वो किसान आंदोलन से जुड़ा रहा हो या फिर गन्ना किसानों के बकाया भुगतान की बात हो. 

    किसान आंदोलन
    इस चुनाव में किसानों की अहमियत कृषि कानूनों के खिलाफ 378 दिन तक चले आंदोलन के बाद और बढ़ गई थी. किसान तीनों कृषि कानून के खिलाफ दिल्ली बॉर्डर पर डटे थे. पांच राज्यों में चुनाव के ऐलान से पहले  आखिरकार केंद्र सरकार ने कानून वापस लेने का ऐलान कर दिया, लेकिन चुनाव में किसान आंदोलन सभी पार्टियों के लिए मुद्दा बन गया.

    गन्ना भुगतान
    साथ ही साथ पश्चिमी यूपी में गन्ना भुगतान भी एक मुद्दा है. कभी गन्ना किसानों का वक्त पर भुगतान नहीं हुआ तो कभी किसानों की मांग रही कि गन्ना का रेट बढ़ाए जाएं.

    बिजली
    इसके अलावा बिजली भी बड़ा मुद्दा है, जहां किसान एक ओर बिल मांफ करने की बात कर रहे हैं तो आम जनता बिजली के दामों में कमी करने की बात कर रही है.

    रोजगार
    इस चुनाव में रोजगार भी बड़ा मुद्दा है. युवाओं को ऐसी सरकार चाहिए जो रोजगार दे सके.

    महंगाई
    तो वहीं इस चुनावी मुद्दों में एक मुद्दा महंगाई का भी है...आम लोग रोजमर्रा की जरूरी चीजों की महंगाई से राहत चाहते हैं. 

    बेहतर स्वास्थ्य सुविधा
    इसके अलावा इस चुनाव में यूपी बेहतर स्वास्थ्य सुविधा का सवाल भी अहम है. साथ ही कानून व्यवस्था के मुद्दे पर भी लोग मतदान करेंगे. अच्छी सड़कें और यातायात के साधन भी इस क्षेत्र के लोगों के लिए अहमियत रखते हैं. जनता इन्हीं मुद्दों के आधार पर अपने मताधिकार का प्रयोग करके अपना जनप्रतिनिधि चुनेगी.

  • 11 जिले 11 VIP चेहरे

    - पंकज सिंह, नोएडा  (BJP)
    - नाहिद हसन, कैराना  (SP)
    - बेबी रानी मौर्य, आगरा ग्रामीण (BJP)
    - मृगांका सिंह, कैराना (BJP)
    - श्रीकांत शर्मा, मथुरा (BJP)
    - सुरेश राणा, थाना भवन (BJP)
    - संगीत सोम, सरधना (BJP)
    - कपिल देव अग्रवाल, मुजफ्फरनगर (BJP)
    - अवतार सिंह भड़ाना, जेवर (RLD)
    - चौधरी बाबू लाल, फतेहपुर सीकरी (BJP)
    - नंद किशोर गुर्जर, लोनी (BJP)

  • दांव पर लगी दिग्गजों की चुनावी किस्मत

    पहले चरण में 11 दिग्गजों की चुनावी किस्मत इस चुनाव में दांव पर लगी है, जिसमें नोएडा विधान सभा से बीजेपी प्रत्याशी पंकज सिंह चुनाव लड़ रहे हैं हैं तो कैराना से एसपी के नाहिद हसन और बीजेपी से मृगांका सिंह चुनावी मैदान में हैं. वहीं आगरा से उत्तराखंड की पूर्व राज्यपाल बेबी रानी मौर्य और मथुरा से ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ताल ठोंक रहे हैं. पहले चरण में ही गन्ना मंत्री सुरेश राणा की किस्मत भी ईवीएम में कैद होगी. साथ ही साथ बीजेपी के कद्दावर नेता संगीत सोम, कपिल देव अग्रवाल, चौधरी बाबू लाल नंद किशोर गुर्जर समेत आरएलडी के अवतार सिंह भड़ाना भी मैदान में हैं.

  • सुरक्षा के कड़े इंतजाम

    वोटिंग के दौरान किसी भी तरह की गड़बड़ी ना हो इसके लिए चौक-चौबंद सुरक्षा की गई है. यूपी पुलिस के अलावा अर्ध सैनिक बलों की भी अतिरिक्त टुकड़ियां तैनात की गई हैं. पहले चरण में केंद्रीय सुरक्षा बलों की 796 कंपनियां तैनात की गई हैं. इनमें से 724 कंपनियां बूथ ड्यूटी पर. 15 कंपनियां स्ट्रॉन्ग रूम सिक्योरिटी पर और 5 कंपनियां ईवीएम सिक्योरिटी पर, जबकि 66 कंपनियां लॉ एंड ऑर्डर ड्यूटी पर तैनात रहेंगी. इसके अलावा यूपी पुलिस की ओर से PAC की 27 कंपनियां पहले चरण में तैनात की गई हैं. पुलिस के 9464 इंस्पेक्टर और एसआई रैंक अधिकारी, 59030 कॉन्स्टेबल, 48,136 होमगार्ड , 505 पीआरडी जवान और 6061 गांवों के चौकीदार को पहले चरण की चुनाव ड्यूटी में लगाया गया है.

  • यूपी मे पहले चरण की वोटिंग आज

    उत्तर प्रदेश में पहले चरण की वोटिंग सुबह 7 बजे शुरू होगी और शाम 6 बजे तक चलेगी. पहले चरण के रण में पश्चिमी यूपी के 11 जिलों के 58 सीटों पर मतदान है और कुल 623 उम्मीदवार मैदान में हैं.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link