नई दिल्ली: देश के अधिकतर हिस्सों में जारी लॉकडाउन (Lockdown) के कारण अब हालात सुधरने लगे हैं. लेकिन राज्यों ने किसी भी तरह की ढील देने से साफ इनकार कर दिया है, और लॉकडाउन की समयसीमा को एक बार फिर 1 हफ्ते के लिए बढ़ा दिया गया है. यानी मई महीने के अंत तक कोविड-19 के कारण लागू हुईं पाबंदियों कई राज्यों में जारी रहेंगी. आइए जानते हैं अब तक किन-किन राज्यों ने लॉकडाउन बढ़ाने की घोषणा कर दी है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उत्तर प्रदेश- यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार ने शनिवार को 31 मई की सुबह 7 बजे तक कोरोना कर्फ्यू जारी रहने की घोषणा की है. अधिकारिक बयान में कहा गया कि, 'उत्तर प्रदेश सरकार प्रदेशवासियों के जीवन और जीविका को सुरक्षित रखने के लिए संकल्पित है. इसी भावना के साथ हमने कोविड की इस दूसरी लहर में आंशिक कोरोना कर्फ्यू की नीति अपनाई है. इसी के चलते कोरोना के एक्टिव कम हुए हैं. लेकिन अभी भी खतरा टला नहीं है. इसलिए हमने पाबंदियां जारी रखने का निर्णय किया है.'


ये भी पढ़ें:- सुपरमून, ब्लड मून पूर्ण चंद्रग्रहण, सब एक ही बार हो रहा; जानें क्या हैं इसके मायने?


तमिलनाडु- राज्यों की वर्तमान स्थिति को देखते हुए तमिलनाडु सरकार (Tamil Nadu Governemnt) ने लॉकडाउन (Lockdown) में विस्तार की घोषणा कर दी है. राज्य के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन (M. K. Stalin) ने घोषणा की कि 24 मई को समाप्त होने वाला लॉकडाउन एक हफ्ते और यानी 31 मई तक जारी रहेगा. वहीं केंद्र ने चेताया है कि महामारी की स्थिति में कुछ स्थिरता आने के बावजूद काफी लंबा सफर तय करना है.


ये भी पढ़ें:-  ओलंपिक पदक विजेता पहलवान सुशील कुमार मर्डर केस में अरेस्‍ट: रिपोर्ट


मिजोरम- पूर्वोत्तर राज्यों में मिजोरम सरकार (Mizoram Government) ने शनिवार को आईजल में पूर्ण लॉकडाउन (Complete Lockdown) का शनिवार को विस्तार 31 मई तक अन्य जिला मुख्यालयों में किया. नगालैंड, मेघालय और अरूणाचल प्रदेश में पाबंदियां मई महीने के अंत तक बढ़ाई गई हैं. उधर दक्षिणी राज्यों में केरल, कर्नाटक और तेलंगाना ने अपने यहां लॉकडाउन बढ़ाया है जबकि आंध्र प्रदेश में कर्फ्यू जारी रहेगा.


किस राज्य में कब तक जारी रहेंगी पाबंदियां? जानें


1. दिल्ली में 19 अप्रैल से 24 मई तक लॉकडाउन है.
2. हरियाणा में 3 मई तक लॉकडाउन था, जिसे बढ़ाकर 24 मई तक किया गया है.
3. चंडीगढ़ प्रशासन ने सप्ताहांत कर्फ्यू 25 मई तक बढ़ा दिया है.
4. पंजाब में कोविड-19 से जुड़े वीक्ली कर्फ्यू सप्ताहांत कर्फ्यू एवं रात्रि कर्फ्यू को 31 मई तक बढ़ा दिया गया है.
5. हिमाचल प्रदेश में कोरोना वायरस के कारण 26 मई तक कर्फ्यू लगाया गया है.
6. बिहार में चार मई को 15 मई तक के लिए लॉकडाउन लगाया गया था, जिसे बढ़ाकर 25 मई तक किया गया है.
7. झारखंड में लॉकडाउन की तरह पाबंदियों को 27 मई तक बढ़ाया गया है.
8. ओडिशा में 1 जून तक लॉकडाउन है.
9. पश्चिम बंगाल ने 16 मई से 30 मई तक पूर्ण लॉकडाउन की घोषणा की है.
10. राजस्थान में 24 मई तक लॉकडाउन है.
11. मध्यप्रदेश ने कोरोना कर्फ्यू को राज्य के सभी 52 जिलों में 31 मई तक अलग-अलग समय के लिए बढ़ाया है.
12. गुजरात में 28 मई तक रात्रि कर्फ्यू लगाया गया है. बहरहाल, दिन के समय पाबंदियों में ढील दी गई है और सुबह नौ बजे से अपराह्न तीन बजे तक दुकानों, शॉपिंग मॉल, व्यावसायिक प्रतिष्ठान और अन्य व्यावसायिक गतविधियों को इजाजत है.
13. छत्तीसगढ़ में 31 मई तक लॉकडाउन है.
14. पुडुचेरी ने 24 मई तक लॉकडाउन लगाया है।
15. कर्नाटक ने 24 मई से सात जून तक लॉकडाउन में विस्तार किया है.
16. तेलंगाना में 30 मई तक लॉकडाउन है.
17. गोवा में 31 मई तक कर्फ्यू लगाए जाने की खबर है.
18. महाराष्ट्र में लॉकडाउन की तरह पाबंदयों को एक जून तक बढ़ाया गया है.
19. असम में सभी कार्यालय,धार्मिक स्थल और साप्ताहिक बाजार शहरी एवं कस्बाई इलाकों में 12 मई से 15 दिनों के लिए बंद करने के आदेश दिए गए थे.
20. मणिपुर के सात जिलों में 28 मई तक कर्फ्यू है.
21. त्रिपुरा में रात्रि कर्फ्यू 19 मई से 26 मई तक लगाया गया है.
22. सिक्किम सरकार ने 17 मई से 24 मई तक पूर्ण लॉकडाउन लगाया है.
23. जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने 24 मई तक कर्फ्यू बढ़ाया है.
24. उत्तराखंड में 25 मई की सुबह तक कर्फ्यू है.


LIVE TV