Lok Sabha Election 2024: पहली बार कांग्रेस के चिंतन शिविर में हिंदी में प्रस्ताव पढ़ा गया. इससे पहले चाहे तो अंग्रेजी में या फिर हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषा में प्रस्ताव पढ़ा जाता था. सिर्फ 1950 में नेहरू के दौर में हिंदी में प्रस्ताव पढ़ा गया था. लेकिन इस बार पूरा प्रस्ताव हिंदी में पढ़ा गया. कांग्रेस के एक सीनियर नेता के मुताबिक हिंदी में प्रस्ताव पढ़ने के पीछे कांग्रेस का टारगेट है, उत्तरी भारत की करीब 250 लोक सभा सीट. 2024 लोक सभा चुनाव के लिए कांग्रेस इन्हीं सीटों पर फोकस करने की रणनीति बना रही है.


कांग्रेस शुरू करेगी भारत जोड़ो यात्रा


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

2024 लोक सभा चुनाव को टारगेट कर कांग्रेस भारत जोड़ो यात्रा 2 अक्टूबर से शुरू करेगी. ये यात्रा कन्याकुमारी से शूरू होकर कश्मीर तक जाएगी. कांग्रेस इस यात्रा के दौरान करीब 12 राज्यों को कवर करेगी. इस यात्रा के दौरान 3,500 किलोमीटर का सफर तय किया जाएगा. ये यात्रा लगभग 5 से 6 महीने तक चलेगी.


राजीव गांधी ने 1990 में की थी पूरे भारत की यात्रा


कांग्रेस के एक सीनियर नेता के मुताबिक 30-40 साल में पहली बार कांग्रेस राष्ट्रीय स्तर पर यात्रा का आयोजन कर रही है. इससे पहले राजीव गांधी ने 1990 में भारत यात्रा की थी. इसके लिए पार्टी जन जागरण अभियान 15 जून से 2 अक्टूबर तक चलाएगी, जो कि बाद में भारत जोड़ो यात्रा के साथ जुड़ जाएगी. यात्रा के दौरान कहां-कहां रैली और सभा होगी ये तय होना अभी बाकी है. 


कांग्रेस में टास्क फोर्स का गठन


चिंतन शिविर में जिन फैसलों पर मुहर लगाई गई है, उनको जमीन पर लागू करने के लिए टास्क फोर्स का गठन किया गया है. टास्क फोर्स का भी टारगेट 2024 का लोक सभा चुनाव होगा. कांग्रेस पार्टी के सीनियर नेता का दावा है कि संगठन में 50 फीसदी नौजवानों को जगह देने के फॉर्मूले पर काम शूरू हो गया है. अगले 3 से 4 महीने के भीतर ब्लॉक लेबल और जिला लेबल पर 50% के फॉर्मूले को लागू किया जाएगा.


LIVE TV