Viral News: लंदन-मुंबई फ्लाइट (London Mumbai Flight) से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. दरअसल फ्लाइट में एक शख्स ने जमकर उत्पात मचाया. क्रू से बहस के बाद उसने उड़ते एयरक्राफ्ट (Aircraft) का दरवाजा खोलने की कोशिश भी की. आरोपी की पहचान कर ली गई है. क्रू ने आरोपी को सीआईएसएफ (CISF) को सौंप दिया है. मामले की जांच की जा रही है. आरोपी के खिलाफ एफआईआर (FIR) दर्ज कर ली गई है. शख्स के खिलाफ आईपीसी (IPC) की धारा 336 और विमान अधिनियम 1937 की धारा 21, 22 और 25 के तहत केस दर्ज किया गया है. आइए जानते हैं कि ये शख्स फ्लाइट के टॉयलेट में क्या कर रहा था? उसने एयरक्राफ्ट में मौजूद अन्य लोगों की परेशानी कैसे बढ़ा दी?


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

फ्लाइट में कर रहा था हरकत


बता दें कि शख्स को फ्लाइट में हरकत करते हुए क्रू ने पकड़ा. क्रू ने बलपूर्वक दरवाजा खोलकर शख्स को बाथरूम से निकाला. शख्स की पहचान रमाकांत के रूप में हुई है. उसे भारतीय मूल का अमेरिकी नागरिक बताया जा रहा है. आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की बात कही जा रही है.


बाथरूम में क्या कर रहा था?


शिकायत के मुताबिक, शख्स लंदन-मुंबई की फ्लाइट के बाथरूम में स्मोकिंग कर रहा था. इसकी वजह से अलार्म बजने लगा और सब घबरा गए. इसके बाद क्रू ने बाथरूम का दरवाजा खोला तो वह हैरान रह गए. उन्होंने शख्स के हाथ में सिरगेट देखी. इसके बाद शख्स क्रू पर ही चिल्लाने लगा.


हाथ-पैर सीट से पड़े बांधने


फिर क्रू ने शख्स को शांत हो जाने के लिए कहा लेकिन वह नहीं माना. इसके बाद क्रू उस यात्री को पकड़कर सीट तक ले गए लेकिन वह नहीं रुका. उसने उड़ते प्लेन का गेट खोलने का प्रयास भी किया. इससे बाकी यात्री भी डर गए. इसके बाद क्रू मेंबर्स ने यात्री के हाथ-पैर सीट से बांध दिए और मुंबई में एयरपोर्ट पर लैंड होने के बाद उसके सीआईएसएफ के हवाले कर दिया.


हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे