दुर्ग में आंगनबाड़ी की 2 कार्यकर्ताओं को कोरोना, वजन त्यौहार में 80 बच्चों को था तौला
छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. दुर्ग में दो आंगनबाड़ी कार्यकर्ता कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं. कार्यकर्ताओं के संक्रमित होने की खबर से स्वास्थ्य और प्रशासनिक अधिकारियों में हड़कंप मच गया है.
हितेष/दुर्ग: छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. दुर्ग में दो आंगनबाड़ी कार्यकर्ता कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं. कार्यकर्ताओं के संक्रमित होने की खबर से स्वास्थ्य और प्रशासनिक अधिकारियों में हड़कंप मच गया है. क्योंकि इन दोनों वजन त्योहार में 80 बच्चों का वजन किया था.
दुर्ग कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर भुरे के मुताबिक, ब्लॉक के ग्राम बोरीगारका की दो आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. दोनों कार्यकर्ता वजन त्योहार में लगभग 80 बच्चों को गोद में उठाकर उनका वजन करती थीं.
कोविड-19 की गाइडलाइन के मुताबिक, अब सभी बच्चों को पहले क्वॉरंटीन में रखना होगा. उनका सैंपल कलेक्ट कर जांच कराना होगा. अगर बच्चों की रिपोर्ट पॉजिटिव आती है तो उनके परिजनों का भी टेस्ट करना होगा. ऐसी स्थिति में पूरे गांव को रिपोर्ट आने तक क्वॉरंटीन सेंटर में तब्दील करना होगा.
ये भी पढ़ें: पशुपालकों से 2 रुपये/किलो गोबर खरीदेगी भूपेश सरकार, कैबिनेट बैठक में फैसला
आपको बता दें कि 10 जुलाई को रेंडम जांच के तहत सर्वे कार्य करने वाली दोनों आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और रोजगार सहायक का सैंपल कलेक्ट किया गया था. तीसरे दिन आई रिपोर्ट में कार्यकर्ताओं के पॉजिटिव होने से पूरा गांव कोरोना को लेकर भयभीत हो चुका है.
WATCH LIVE TV: