इंदौर:  देश का सबसे स्वच्छ शहर इंदौर इस वक्त कोरोना वायरस का हॉटस्पॉट बना हुआ है. लाख कोशिशों के बावजूद यहां कोरोना वायरस का प्रकोप कम होने का नाम नहीं ले रहा है. इस बीच स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव (ACS) मोहम्मद सुलेमान ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि इंदौर में समय पर कोरोना वायरस को डिटेक्ट नहीं किया गया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

समय पर नहीं किया गया डिटेक्ट
मोहम्मद सुलेमान ने कहा ‘इंदौर में कोरोना वायरस टाइमली डिटेक्ट नहीं कर पाए. वायरस की शुरुआत फरवरी महीने में कभी हो गई होगी. हम लोग शायद उसे समय पर पकड़ नहीं कर पाए, इसलिए शुरुआत में बहुत ज्यादा मामले आए.


जनता को बरतनी होगी सावधानी
कोरोना संक्रमण की समीक्षा बैठक लेने इंदौर पहुंचे अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य मोहम्मद सुलेमान ने कहा कि आगे मानसून में कोरोना के मामले बढ़ सकते हैं. इसको लेकर हम टेस्टिंग कैपेसिटी और ट्रीटमेंट कैपेसिटी बढ़ाने पर लगातार काम कर रहे हैं. अभी कोरोना खत्म नहीं हुआ है इसलिए सभी को सावधानी रखनी होगी.


ये भी पढ़ें:मध्य प्रदेश में मौसम हुआ सुहाना, झमाझम बारिश ने लोगों को दिलाई गर्मी से निजात


एसीएस सुलेमान ने कहा कि इंदौर में वर्तमान में रोजाना 1400 टेस्ट किए जा रहे हैं. दुनिया की सबसे मॉडर्न टेस्टिंग मशीन जिसकी कीमत 150 करोड़ है वह इंदौर आने वाली है.