`ड्रग्स वाली आंटी` के बाद इंदौर पुलिस के हाथ लगी एक और बड़ी सफलता, 70KG ड्रग की खेप पकड़ी
इंदौर पुलिस ने 70 करोड़ रुपए की करीब 70 किलो एमडीएमए ड्रग पकड़ी है. पुलिस ने इस कार्रवाई में 5 लोगों को गिरफ्तार किया है और दो गाड़ियां जब्त की हैं.
इंदौरः इंदौर पुलिस ने ड्रग माफिया के खिलाफ एक और बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने ऑपरेशन प्रहार के तहत 70 करोड़ रुपए की करीब 70 किलो एमडीएमए (Methyle Nedioxy Methamphetamine or MDMA) पकड़ी है. इंदौर आईजी योगेश दीक्षित ने मंगलवार शाम प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूरे मामले की जानकारी दी.
उन्होंने बताया कि यह ड्रग हैदाराबाद से सप्लाई होती थी. पुलिस ने इस कार्रवाई में 5 लोगों को गिरफ्तार किया है और दो गाड़ियां जब्त की हैं. आईजी योगेश दीक्षित के मुताबिक इंदौर में पहली बार इतने बड़े पैमाने पर ड्रग पकड़ा गया है.
ये भी पढ़ेंः भाजपा सांसद के वाहन पर किसानों ने फेंकी मटर, कृषि कानूनों के मुद्दे पर कांग्रेस नेता से हुई जमकर बहस
ड्रग साउथ अफ्रीका भेजने की थी तैयारी
पुलिस के अनुसार तस्कर इस ड्रग को साउथ अफ्रीका भेजने की तैयारी में थे. जब आरोपी ड्रग की इस खेप को हैंडसर्ल को सप्लाई कर रहे थे तभी पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया. गिरफ्तार किए गए लोगों में एक फार्मा कंपनी का कर्मचारी है. पुलिस इनसे पूछताछ में कई और राजफाश की उम्मीद कर रही है.
इंदौर में लगातार हो रही है कार्रवाई
आपको बता दें कि 'ड्रग्स वाली आंटी' का केस सामने आने के बाद इंदौर पुलिस शहर में लगातार नशे के खिलाफ अभियान चला रही है. इस मामले में आंटी उर्फ प्रीति जैन गिरोह के कई सदस्यों की गिरफ्तारी हो चुकी है.
सबसे पूछताछ चल रही है और जो तथ्य सामने आ रहे हैं, उसी के आधार पर पुलिस कार्रवाई कर रही है. ड्रग वाली आंटी के बेटे यश जैन की गर्लफ्रेंड आफीन खान भी इंदौर पुलिस के हत्थे चढ़ चुकी है.
ये भी पढ़ेंः टेबल पर ही निकलता है हर समस्या का हल, किसान समझ गए, किसान नेता नहीं समझ रहेः विजयवर्गीय
ये भी देखेंः VIDEO: नशे में टल्ली लड़की का इंदौर में बीच सड़क हाईवोल्टेज ड्रामा
WATCH LIVE TV