कृषि कानूनों को लेकर रतलाम में कांग्रेस लगातार धरना-प्रदर्शन कर रही है और भाजपा को हर तरह से किसान कानून पर घेरने की कवायद में लगी है.
Trending Photos
रतलाम: मंगलवार को भाजपा से झाबुआ-रतलाम सांसद गुमान सिंह डामोर को युवक कांग्रेस प्रदेश सचिव किशन सिंघाड़ ने काले झंडे दिखाकर विरोध किया. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी और प्रदर्शन किया. सांसद गुमान सिंह के वाहन पर मटर भी फेंकी गई. यहां भाजपा सांसद का ग्रामीण क्षेत्रों में दौरे का कार्यक्रम था. लेकिन रतलाम सीमा में प्रवेश करते ही कृषि कानून को लेकर उन्हें विरोध का सामना करना पड़ा.
मुंबई पुलिस ने रतन टाटा को भेजा गाड़ी का चालान, लेकिन फिर फर्जीवाड़ा आ गया सामने
दरअसल रतलाम सीमा के सातरूंदा चौराहे पर युवक कांग्रेस प्रदेश सचिव किशन सिंघाड़ ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ सांसद के वाहन को हाईवे पर रोका और उन्हें स्थानीय ग्रामीणों की समस्या से अवगत कराया. उन्होंने कृषि कानूनों को लेकर सवाल खड़े किए तो दोनों के बीच बहस हो गई.
कांग्रेस लगातार कर रही प्रदर्शन
बता दें कि कृषि कानूनों को लेकर रतलाम में कांग्रेस लगातार धरना-प्रदर्शन कर रही है और भाजपा को हर तरह से किसान कानून पर घेरने की कवायद में लगी है. ऐसे में भाजपा सांसद के रतलाम दौरे पर युवक कांग्रेस प्रदेश सचिव किशन सिंघाड़ ने मौका नहीं छोड़ा और जमकर मटर फेंकने और काले झंडे दिखाने तक का प्रदर्शन किया.
NSUI करेगी किसानों की मदद, समर्थन अभियान चलाकर इकट्ठा करेगी 'एक रुपया और एक पैली धान'
युवक कांग्रेस नेता ने लगाया ये आरोप
युवक कांग्रेस प्रदेश सचिव किशन सिंघाड़ ने बताया कि सांसद काफी दिनों बाद रतलाम आये थे, हमने उन्हें रोककर अपनी समस्या व कृषि कानून को लेकर चर्चा की लेकिन सांसद बड़ी अकड़ में बात कर रहे थे. मटर के कम भाव को लेकर भी किसानों से ठीक से बात नहीं की, ऐसे में साथी किसान नाराज हो गए और हमने सांसद को काले झंडे दिखाकर नारेबाज़ी की, वहीं नाराज किसानों ने सांसद की गाड़ी पर मटर फेंकी.
WATCH LIVE TV