सब्जियों से मिली राहत तो महंगा हुआ सिलेंडर और तेल, गड़बड़ाया किचन का बजट
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh810087

सब्जियों से मिली राहत तो महंगा हुआ सिलेंडर और तेल, गड़बड़ाया किचन का बजट

दिसंबर महीने में दो बार सिलेंडर के दाम बढ़े हैं, जिसकी वजह से इसमें 100 रुपए की बढ़ोतरी हुई है.

सांकेतिक तस्वीर

भोपाल: पिछले कई महीने से आसमान पर पहुंच चुके आलू-प्याज सहित हरी सब्जियों के मूल्य कम हुए तो सिलेंडर और तेल के दाम बढ़ गए. जिसकी वजह से आम-खास सबके किचन का बजट गड़बड़ा गया है और लोगों की जेब ढीली हो रही है.

इलेक्शन में ब्लैकमनी! आयकर छापों में मिले दस्तावेजों से कई नेताओं, विधायकों सहित IPS अफसरों के नाम उजागर

100 रुपए गैस सिलेंडर तो इतने रुपए बढ़े तेल के भाव
दिसंबर महीने में दो बार सिलेंडर के दाम बढ़े हैं, जिसकी वजह से इसमें 100 रुपए की बढ़ोतरी हुई है. वहीं, इस महीने सरसो और सोयाबीन के तेल में भी 3 से 4 रुपए प्रति लीटर के हिसाब से बढ़ोतरी हुई है. 

इसलिए बढ़े हैं तेल के दाम
जानकारी के मुताबिक सोयाबीन के तेल में इस बार बढ़ोतरी कम उत्पादन की वजह से हुआ है. जिसकी वजह से मार्केट में सोयाबीन महंगा मिल रहा है. यही वजह है कि तेल कंपनियों ने भी दाम बढ़ा दिए हैं. इसलिए कयास लगाए जा रहे हैं कि आने वाले समय में भी तेल के दाम महंगे रहेंगे.

मध्य प्रदेश में बढ़ी ठिठुरन, भोपाल में छाया कोहरा, रतलाम में रहा ये हाल

भोपाल में इतने रुपए प्रति लीटर बिक रहा तेल
राजधानी भोपाल के थोक किराना बाजार से प्रतिदिन 150 से 175 टन सोयाबीन, मूंगफली और सरसों तेल की सप्लाई शहर व आसपास के जिलों में होती है. इनमें 70 फीसद से अधिक सोयाबीन तेल की सप्‍लाई है. दिसंबर में भाव बढ़ने की वजह से फुटकर में यह 115 से 120 रुपए किलो तक बिकने लगा है. 

सब्जियों के गिरे भाव
बाजार में नए आलू के आ जाने से इस समय आलू 15 रुपए प्रति किलो बिक रहा है. वहीं, प्याज के भी दाम अब घट गए हैं. इस समय प्याज 25 से 35 रुपए प्रति किलो किलो बिक रहा है. इसके अलावा गोभी 20 रुपए, टमाटर 25 रुपए और मटर 30 रुपए किलो है.

ये भी पढ़ें- 

लगातार बढ़ रहे वजन को कम करने के लिए रामबाण है करी पत्ता, पिएं इसका जूस

पनीर खाने से रह सकते हैं इन रोगों से दूर, डॉक्टर भी देते हैं सलाह  ​

गांव के पास अठखेलियां करते दिखे 'वनराज', आप भी देखिए टाइगर का ये मजेदार VIDEO

Watch Live TV-

Trending news