आज नहीं, अब इस तारीख को बीजेपी में शामिल हो सकते हैं ज्योतिरादित्य सिंधिया
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh652218

आज नहीं, अब इस तारीख को बीजेपी में शामिल हो सकते हैं ज्योतिरादित्य सिंधिया

सूत्रों के हवाले से खबर है कि सिंधिया को राज्यसभा भेजा जा सकता है और मोदी कैबिनेट में शामिल भी किया जा सकता है.

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस से इस्तीफे के बाद बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की

नई दिल्ली: मध्य प्रदेश में सियासी भूचाल के बाद सूत्रों के हवाले खबर है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया अब 12 मार्च को बीजेपी में शामिल होंगे. बताया जा रहा है कि सिंधिया पहले ग्वालियर पहुंचेगे जहां से वो अपने समर्थकों के साथ भोपाल में बीजेपी ज्वाइन करेंगे.

भोपाल से लेकर दिल्ली तक बैठकों का दौर
मध्य प्रदेश में सरकार को लेकर जारी सियासी उठापटक के बीच भोपाल से लेकर दिल्ली तक बैठकों का दौर शुरू हो गया है. ज्योतिरादित्य सिंधिया के इस्तीफे के बाद दिल्ली में एक ओर जहां केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई. बीजेपी मुख्यालय पर हुई महत्वपूर्ण बैठक में पीएम नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मौजूद रहे. वहीं थावर चंद गहलोत, नितिन गडकरी, शहनवाज हुसैन और बीएल संतोष समेत कई वरिष्ठ नेता भी बैठक में पहुंचे. वहीं भोपाल में कांग्रेस विधायक दल और बीजेपी विधायक दल की भी बैठक हुई.

यह भी पढ़ें: सिंधिया समर्थक 22 विधायकों का इस्तीफा, कमलनाथ सरकार के 6 मंत्री भी शामिल, पढ़िए पूरी लिस्ट

सिंधिया को मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आज पीएम मोदी और अमित शाह से मुलाकात के बाद कांग्रेस से इस्तीफे दे दिया. उन्होंने इसके बाद बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी मुलाकात की. सूत्रों के हवाले से खबर है कि सिंधिया को राज्यसभा भेजा जा सकता है और मोदी कैबिनेट में शामिल भी किया जा सकता है.

पत्रकारों के सवाल पर सिंधिया का जवाब
बीजेपी में शामिल होने के सवाल पर सिंधिया ने हल्के-फुल्के अंदाज में जवाब दिया. नड्डा से मुलाकात करने पहुंचे सिंधिया से जब रिपोर्टर ने बीजेपी में शामिल होने का सवाल पूछा तो उन्होंने जवाब में 'हैप्पी होली' कहा.

जानिये आज का पूरा घटनाक्रम

ज्योतिरादित्य सिंधिया मंगलवार सुबह अपने घर से गाड़ी चलाते हुए अकेले निकले. उन्होंने गुजरात भवन में अकेले गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की. जिसके बाद अमित शाह की गाड़ी में बैठकर सिंधिया शाह के घर से निकले और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की.

ज्योतिरादित्य सिंधिया सुबह करीब 10.45 बजे पीएम आवास पहुंचे थे. इसके बाद करीब एक घंटे तक बैठक चली. जिसके बाद सिंधिया ने कांग्रेस से इस्तीफा देने का ऐलान किया. इस तरह 18 साल तक कांग्रेस में रहने वाले सिंधिया ने कांग्रेस को अलविदा कह दिया.

पीएम मोदी के आवास से निकलने के कुछ देर बाद ही ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ट्विटर पर अपना रेजिग्नेशन लेटर शेयर किया. गौरतलब है कि ये त्याग पत्र 9 मार्च का था, लेकिन इसे मंगलवार को सार्वजनिक किया गया.

सिंधिया ने अपने इस्तीफे में कहा है कि वे जनसेवा के लिए राजनीति में आए हैं और बीते कुछ समय से कांग्रेस में रहते हुए ऐसा नहीं कर पा रहे थे.

यह भी पढ़ें: कमलनाथ सरकार गिरने की कगार पर, अब कुछ यूं बदल गया बहुमत का आंकड़ा

LIVE देखें मध्य प्रदेश का सियासी घटनाक्रम:

Trending news