छत्तीसगढ़ में अगले आदेश तक सभी स्कूल, कॉलेज बंद, 10वीं/12वीं के छात्रों को छोड़ बाकी सबको मिलेगा जनरल प्रमोशन
कोरोना संक्रमण की वजह से 2020 में लगे लॉकडाउन की वजह से छत्तीसगढ़ के स्कूल-कॉलेजों को बंद कर दिया गया था. इसके 11 महीने बाद पिछले महीने ही शिक्षण संस्थानों में कक्षाएं शुरू हुई थीं.
रायपुर: कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए छत्तीसगढ़ की बघेल सरकार ने सभी स्कूल, कॉलेज और तकनीकी शिक्षा संस्थानों को बंद करने करने का फैसला लिया है. इस संबंध में संबंधित अधिकारियों को आदेश जारी कर दिए गए हैं. वहीं, 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं घोषित कार्यक्रम के अनुसार ऑफलाइन मोड में ही आयोजित की जाएंगी. जबकि बाकी सभी कक्षाओं के छात्रों को जनरल प्रमोशन दिया जाएगा.
पिछले महीने ही शुरू हुई थी कक्षाएं
कोरोना संक्रमण की वजह से 2020 में लगे लॉकडाउन की वजह से छत्तीसगढ़ के स्कूल-कॉलेजों को बंद कर दिया गया था. इसके 11 महीने बाद पिछले महीने ही शिक्षण संस्थानों में कक्षाएं शुरू हुई थीं. स्कूलों में केवल 9वीं से 12वीं तक की कक्षाएं 15 फरवरी से ही शुरू हुई थीं. उसमें भी ऑनलाइन कक्षाओं का विकल्प बना हुआ था. लेकिन अब एक बार फिर कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए ऑफलाइन कक्षाओं को बंद कर कर दिया गया है.
BANK HOLIDAY 2021: होली से पहले निपटा लें अपना जरूरी काम, इतने दिन बंद रहेंगे बैंक
वहीं, बढ़ते कोरोना संक्रमण की वजह से रायपुर जिला प्रशासन ने अभनपुर में सोमवार को लगने वाले रोजगार और कौशल मेले को स्थगित कर दिया है. अधिकारियों ने बताया, तकनीकी शिक्षा, रोजगार और कौशल विकास विभाग के संस्थानों को बंद करने के आदेश के बाद रोजगार मेले को भी स्थगित करने का फैसला हुआ है.
CM शिवराज का तंज- 'कहीं की ईंट, कहीं का रोड़ा, शिवसेना ने कुनबा जोड़ा'
WATCH LIVE TV