Bhander chunav Result: भांडेर में कांग्रेस के फूल सिंह बरैया जीते, भाजपा के धनश्याम पिरोनिया हारे
Bhander Vidhan Sabha chunav Result 2023: दतिया जिले की भांडेर विधानसभा सीट पर कांग्रेस के फूल सिंह बरैया जीत गए हैं. उन्होंने भाजपा प्रत्याशी को धनश्याम पिरोनिया को 29438 जैसे बड़े अंतर से हरा दिया है.
Bhander Vidhan Sabha chunav Result 2023: दतिया जिले की भांडेर विधानसभा सीट पर कांग्रेस के फूल सिंह बरैया जीत गए हैं. उन्होंने भाजपा प्रत्याशी को धनश्याम पिरोनिया को 29438 जैसे बड़े अंतर से हरा दिया है. यहां पर साल 2018 में हुए चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी रक्षा संतराम सिरोनिया ने जीत हासिल की थी, जबकि बीजेपी की रानी प्रजापति दूसरे स्थान पर रहीं, लेकिन रक्षा सिरोनिया ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ भाजपा के पाले में चलीं गई थीं. साल 2020 में हुए उपचुनाव में भाजपा ने रक्षा संतराम सिरोनिया को प्रत्याशी बनाया और उन्होंने जीत हासिल की. हालांकि, भाजपा ने इस बार रक्षा सिरोनिया का टिकट काटकर घनश्याम पिरोनिया पर विश्वास जताया.