Bastar Chunav Results: बस्तर में कमल की बहार! 12 सीटों पर देखिए कौन जीता कौन हारा ?
Advertisement

Bastar Chunav Results: बस्तर में कमल की बहार! 12 सीटों पर देखिए कौन जीता कौन हारा ?

Bastar Division Election Result 2023: बस्तर संभाग (Bastar Division) की 12 विधानसभा की सीटों के नतीजे आ गए हैं. 12 में से 8 पर बीजेपी ने जीत हासिल कर कांग्रेस को इस संभाग में कमजोर कर दिया है. आइए जानते हैं किस सीट पर किसे मिली जीत, कौन कितने मतों से हारा?

Bastar Chunav Results: बस्तर में कमल की बहार! 12 सीटों पर देखिए कौन जीता कौन हारा ?

Bastar Division Election Result 2023: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh Result)की बस्तर संभाग (Bastar Division)की 12 जिलों की सीट पर जनता ने किसके पक्ष में अपना मतदान किया इसका नतीजा चुनाव आयोग ने जारी कर दिया हैं. पिछले चुनाव में यहां की सभी सीटों पर कांग्रेस को जीत हासिल हुई थी. इस संभाग में सबसे ज्यादा मतदान भानुप्रतापपुर (79.1 प्रतिशत) में और सबसे कम कोंटा विधानसभा क्षेत्र (50.12 प्रतिशत) में हुआ था. देखते हैं कि इन 12 सीटों पर किस पार्टी को जीत मिली हैं.     

बस्तर संभाग में आने वाली 12 सीटों के रिजल्ट

 





बस्तर की 12 सीटों का रिजल्ट
विधानसभा क्षेत्र बीजेपी प्रत्याशी कांग्रेस प्रत्याशी कौन जीता
अंतागढ़ (ST) विक्रम उसेंडी रूप सिंह पोटाई       भाजपा
भानुप्रतापपुर (ST) गौतम उइके सवित्री मंडावी       कांग्रेस
कांकेर (ST) आशाराम नेताम शंकर ध्रुवे      भाजपा
केशकाल (ST) नीलकंठ टेकाम संतराम नेताम       भाजपा
कोंडागांव (ST) लता उसेंडी मोहन लाल मरकाम       भाजपा
नारायणपुर (ST) केदार कश्यप चंदन कश्यप       भाजपा
बस्तर (ST) मनिराम कश्यप लखेश्वर बघेल       कांग्रेस
जगदलपुर किरण सिंह देव जितिन जायसवाल       भाजपा
चित्रकोट (ST) विनायक गोयल दीपक बैज       भाजपा
दन्तेवाड़ा (ST) चेतराम अटामी छविन्द्र महेंद्र कर्मा       भाजपा
बीजापुर (ST) महेश गागड़ा विक्रम मंडावी        कांग्रेस
कोन्टा (ST) सोयम मुका कवासी लखमा        कांग्रेस
     

जानते हैं 12 सीटों के हिसाब से कौन-कौन हैं प्रत्याशी, कितना हुआ मतदान, किसकी हुई जीत-

1.अंतागढ़
अंतागढ़ विधानसभा ST (अनुसूचित जनजाति ) के लिए आरक्षित है. इस बार यहां पर कुल मतदान 70.72 फीसदी हुआ है. कांग्रेस पार्टी की ओर से रूप सिंह पोटाई और बीजेपी की ओर से विक्रम उसेंडी खड़े हैं. भाजपा के विक्रम उसेंडी को कुल 59547 वोट मिले और 23710 मतों के अंतर से उनको जीत मिली जबकि कांग्रेस के रूप सिंह पोटाई को 35837 वोट मिले.    

2. भानुप्रतापपुर
भानुप्रतापपुर विधानसभा ST (अनुसूचित जनजाति ) के लिए आरक्षित है. इस बार यहां पर कुल मतदान 79.1 फीसदी हुआ है. कांग्रेस पार्टी की ओर से सावित्री मंडावी और बीजेपी की ओर से गौतम उइके खड़े हैं.  कांग्रेस की सावित्री मंडावी को कुल 83931 वोट मिले और 30932 मतों के अंतर से उनको जीत मिली भाजपा के गौतम उइके को कुल 52999 मत मिले. 

3. कांकेर
कांकेर विधानसभा ST (अनुसूचित जनजाति ) के लिए आरक्षित है. इस बार यहां पर कुल मतदान 76.13 फीसदी हुआ है. कांग्रेस पार्टी की ओर से शंकर ध्रुवे और बीजेपी की ओर से आशाराम नेताम खड़े हैं.  बीजेपी के आशाराम नेताम को कुल 67980 वोट मिले और 16 मतों के अंतर से जीत हासिल किए और कांग्रेस के शंकर ध्रुवे को 67964 मत मिले. 

4. केशकाल
केशकाल विधानसभा ST (अनुसूचित जनजाति ) के लिए आरक्षित है. इस बार यहां पर कुल मतदान 74.49 फीसदी हुआ है. कांग्रेस पार्टी की ओर से संतराम नेताम और बीजेपी की ओर से नीलकंठ टेकाम खड़े हैं.  भाजपा के नीलकंठ टेकाम को कुल 77438 मत मिले और 5560 मतों के अंतर से जीत दर्ज की जबकि कांग्रेस के संत राम नेताम को 71878 मत मिले.  

5. कोंडागांव
कोंडागांव विधानसभा ST (अनुसूचित जनजाति ) के लिए आरक्षित है. इस बार यहां पर कुल मतदान 76.29 फीसदी हुआ है. कांग्रेस पार्टी की ओर से मोहन लाल मरकाम और बीजेपी की ओर से लता उसेंडी खड़ी हैं.  भाजपा की लता उसेंडी को कुल 80465 मत और 18572 मतों के अंतर से उनको जीत मिली हैं जबकि कांग्रेस के मोहन मरकाम को 61893 मत मिले.

6. नारायणपुर
नारायणपुर विधानसभा ST (अनुसूचित जनजाति ) के लिए आरक्षित है. इस बार यहां पर कुल मतदान 63.88 फीसदी हुआ है. कांग्रेस पार्टी की ओर से चंदन कश्यप और बीजेपी की ओर से केदार कश्यप खड़े हैं.  भाजपा के केदार कश्यप को कुल 69110 मत मिले और वो 19188 मतों के अंतर से जीत गए. जबकि कांग्रेस के चंदन कश्यप दूसरे स्थान पर आए जिनको 49922 मत मिले.   

7. बस्तर
बस्तर विधानसभा ST (अनुसूचित जनजाति ) के लिए आरक्षित है. इस बार यहां पर कुल मतदान 71.39 फीसदी हुआ है. कांग्रेस पार्टी की ओर से लखेश्वर बघेल और बीजेपी की ओर से मनिराम कश्यप खड़े हैं.  कांग्रेस के लखेश्वर बघेल को कुल 68401 मत और 6434 मतों के अंतर से उनको जीत मिली हैं. उसके बाद आए मनिराम कश्यप जिन्हें 61967 मत मिले.

8.जगदलपुर
पूरे संभाग में एकमात्र यही विधानसभा सीट है जो अनारक्षित है. इस बार यहां पर कुल मतदान 75 फीसदी हुआ है. कांग्रेस पार्टी की ओर से जितिन जायसवाल और बीजेपी की ओर से किरण सिंह देव खड़े थे. भाजपा के किरण देव को कुल 90336 वोट मिले और 29834 मतों के अंतर से उनको जीत मिली हैं. उसके बाद कांग्रेस के जतिन जयसवाल आए हैं जिनको 60502 मत मिले. 

9. चित्रकोट
चित्रकोट विधानसभा ST (अनुसूचित जनजाति ) के लिए आरक्षित है. इस बार यहां पर कुल मतदान 70.36 फीसदी हुआ है. कांग्रेस पार्टी की ओर से दीपक बैज और बीजेपी की ओर से विनायक गोयल खड़े हैं.  भाजपा के विनायक गोयल को कुल 63954 वोट मिले और 8370 मतों के अंतर से उनको जीत मिली हैं. दीपक कुमार बैज 55584 मत प्राप्त कर दूसरे स्थान पर आए हैं.  

10. दंतेवाड़ा
दंतेवाड़ा विधानसभा ST (अनुसूचित जनजाति ) के लिए आरक्षित है. इस बार यहां पर कुल मतदान 62.55 फीसदी हुआ है. कांग्रेस पार्टी की ओर से छविन्द्र महेन्द्र कर्मा और बीजेपी की ओर से चेतराम अटामी खड़े हैं. भाजपा के चेतराम अटामी को कुल 57739 मत मिले हैं और वो 16803 मतों से विजयी हुए जबकि कांग्रेस के छविन्द्र कर्मा को 40936 वोट मिले हैं.

11. बीजापुर 
बीजापुर विधानसभा ST (अनुसूचित जनजाति ) के लिए आरक्षित है. इस बार यहां पर कुल मतदान 40.98 फीसदी हुआ है. कांग्रेस पार्टी की ओर से विक्रम मंडावी और बीजेपी की ओर से महेश गागड़ा खड़े हैं. कांग्रेस के विक्रम मंडावी को जीत मिली हैं. इनको कुल 35739 मत मिले और 2706 मतों से जीत हुई हैं जबकि भाजपा के महेश गागड़ा को 33033 मत मिले हैं.

12. कोंटा
कोंटा विधानसभा ST (अनुसूचित जनजाति ) के लिए आरक्षित है. इस बार यहां पर कुल मतदान 50.12 फीसदी हुआ है. कांग्रेस पार्टी की ओर से कवासी लखमा और बीजेपी की ओर से सोयम मुका खड़े हैं. कांग्रेस के कवासी लखमा को कुल 32776 मत मिले और वो 1981 वोटों से जीते हैं. दूसरे स्थान पर भाजपा के सोयम मुका आए जिनको कुल 30795 मत मिले. 

Trending news