MP Chunav Result: सिहोरा में संतोष वरकड़े को मिली शानदार जीत! कांग्रेस की एकता हारीं
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1940335

MP Chunav Result: सिहोरा में संतोष वरकड़े को मिली शानदार जीत! कांग्रेस की एकता हारीं

Jabalpur Sihora Vidhan Sabha Candidates:  सिहोरा विधानसभा सीट पर बीजेपी के संतोष वरकड़े और कांग्रेस की एकता ठाकुर के बीच कड़ी टक्कर है. बीजेपी ने 3 बार की महिला विधायक का टिकट काटकर संतोष वरकड़े को टिकट दिया है.

Jabalpur Sihora Vidhan Sabha Candidates

Jabalpur Sihora Vidhan Sabha Candidates:  जबलपुर की सिहोरा सीट पर बीजेपी के संतोष वरकड़े ने शानदार जीत हासिल की है.संतोष वरकड़े ने  101,777 वोट पाए. वो 42,772 वोटों की भारी बढ़त के साथ जीते. वहीं, इस चुनावी मुकाबले में 59,005 वोट पाकर कांग्रेस की एकता ठाकुर को  हार का सामना करना पड़ा. वहीं, बहुजन समाज पार्टी के इंजीनियर सुभाष सिंह मरकाम को 11,101 वोट मिले और वो तीसरे स्थान पर रहे हैं.

 

संतोष वरकड़े

बता दें कि बीजेपी ने तीन बार की विधायक नंदिनी मरावी का टिकट काट संतोष वरकड़े को उम्मीदवार बनाया था. बीजेपी ने जिला पंचायत अध्यक्ष संतोष वरकड़े पर दांव लगाया था. ताकि पार्टी एक बार फिर यहां जीत हासिल कर सकें.

एकता ठाकुर
विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने सिहोरा सीट से युवा प्रत्याशी एकता ठाकुर को मौका देकर सभी को चौंका दिया. कांग्रेस ने सिहोरा से एकता ठाकुर को उम्मीदवार बनाकर जरूर चौंका दिया, लेकिन उनका दावा मजबूत था. जिला पंचायत चुनाव जीतने के बाद एकता एक बड़ा चेहरा बन गई थीं. हालांकि,वो चुनाव हार गए.

ऐसा है सीट का इतिहास
मध्य प्रदेश की सिहोरा विधान सभा में 1990 से लगातार बीजेपी का दबदबा रहा है. भाजपा की नंदनी मरावी ने 2008, 2013 और 2018 में लगातार तीन जीत हासिल की, जिससे पार्टी का गढ़ मजबूत हुआ. हालांकि, कुछ अपवाद भी हुए, जिनमें 1998 में कांग्रेस की जीत भी शामिल थी जब नित्य निरंजन खम्परिया जीते थे. 1985 और 1980 में कुछ समय के लिए इस सीट पर कांग्रेस का भी कब्ज़ा रहा और मंजू देवी विधायक रहीं.

पिछले कुछ चुनावों के नतीजे
2018

विधायक: नंदनी मरावी

पार्टी: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा)

2013

विधायक: नन्दनी मरावी
पार्टी: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा)

2008

विधायक: नंदिनी मरावी
पार्टी: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा)

2003

विधायक: दिलीप दुबे (बड़े)
पार्टी: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा)

1998

विधायक: नित्य निरंजन खम्परिया 
पार्टी: (कांग्रेस)

Trending news